Xiaomi 13 VS Xiaomi 13 Pro: ये टॉप 4 फीचर इन दोनों को बनाते हैं सबसे अलग, देखें क्या है कीमत

Xiaomi 13 VS Xiaomi 13 Pro: ये टॉप 4 फीचर इन दोनों को बनाते हैं सबसे अलग, देखें क्या है कीमत
HIGHLIGHTS

Xiaomi ने MWC 2023 से एक दिन पहले Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया है।

Xiaomi 13 Pro की अगर बात करें तो यह Xiaomi 13 की तुलना में थोड़ा मोटा और भारी है।

Xiaomi 13 Pro में कर्वी-एज डिस्प्ले है जबकि रेगुलर Xiaomi 13 में फ्लैट फ्रंट पैनल है। प्रो मॉडल में एक एलटीपीओ स्क्रीन है।

Xiaomi ने MWC 2023 से एक दिन पहले Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया है। यदि आप एक नया Xiaomi फ्लैगशिप फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro के बीच के अंतर को आपको समझ लेना जरूरी है। इसके बाद अगर आप अपने लिए एक फोन खरीदते हैं तो आपको  स्पष्टता रहेगी कि आखिर आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए। हालांकि कंपनी ने तीन फोन्स को लॉन्च किया है, एक फोन को Xiaomi 13 Lite के तौर पर भी पेश किया गया है, लेकिन हम आज Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं। इसी से आपको अंदाज हो जाने वाला है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहने वाला है। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रह सकता है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

XIAOMI 13 बनाम XIAOMI 13 PRO के बीच कीमत, स्पेक्स और फीचर्स की तुलना 

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro के बीच ये अंतर आपके लिए एक बेस्ट फोन की ओर जाने की रास्ते खोल सकते हैं। हम दो Xiaomi फोन की तुलना उनके डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉरमेंस के लिए जिम्मेदार कारकों, बैटरी, कैमरा और कीमत के आधार पर करेंगे। आइए जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स के डिजाइन में क्या अंतर है। 

Xiaomi 13

कैसा है Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro का डिजाइन? 

Xiaomi 13 Pro की अगर बात करें तो यह Xiaomi 13 की तुलना में थोड़ा मोटा और भारी है। यह आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और एक सिरेमिक बैक ऑप्शन पर लॉन्च किया गया है। 

कैसी है Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro की डिस्प्ले

Xiaomi 13 Pro में कर्वी-एज डिस्प्ले है जबकि रेगुलर Xiaomi 13 में फ्लैट फ्रंट पैनल है। प्रो मॉडल में एक एलटीपीओ स्क्रीन है जिसका मतलब है कि इस फोन में आपको बेहतरीन रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। यह हाई 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। 

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro का कैमरा कैसा है

फ्रंट कैमरा को देखें तो Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro में आपको एक 32MP सेंसर मिलता है। हालांकि रियर कैमरा पर आयें तो Xiaomi 13 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का 3x ऑप्टिकल जूम कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके साथ ही, Xiaomi 13 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है।

Xiaomi 13 Pro colour options

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro में कैमरा कैसा है

जैसा कि आप अनुमान लगा सकते हैं, Xiaomi 13 Pro में बैटरी वैनिला Xiaomi 13 से बड़ी है। आपको 13 Pro के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

Xiaomi 13 बनाम Xiaomi 13 Pro की कीमत 

Xiaomi 13 की कीमत €1000 (~₹87,414) से शुरू होती है, इसके अलावा Xiaomi 13 Pro को यूरोप के बाजार में €1,300 (~₹1,13,638) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इन दोनों ही फोन्स को 8 मार्च से उपलब्ध करा दिया जाने वाला है।

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo