MWC 2023: Tecno ने Phantom V Fold के अलावा पेश किए ये अनोखे डिवाइस, देखें इनका वखरा स्टाइल

MWC 2023: Tecno ने Phantom V Fold के अलावा पेश किए ये अनोखे डिवाइस, देखें इनका वखरा स्टाइल
HIGHLIGHTS

Tecno ने Phantom V Fold के अलावा दो और डिवाइस पेश किए

MediaTek Helio G88 SoC द्वारा संचालित होगा Tecno Spark 10 Pro

MegaBook S1 2023 नई 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित लैपटॉप होगा

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 के दौरान, Tecno ने Tecno Phantom V Fold के साथ दो और प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।

1. TECNO MEGABOOK S1

tecno megabook s1

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

नए Tecno लैपटॉप की बात करें तो कंपनी ने अभी MWC में इसे पेश किया है, यह एक अपडेटेड लैपटॉप वर्जन है जिसे पहली बार पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। MegaBook S1 2023 नई 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। इसके अलावा, यह हाथ के इशारों के माध्यम से पीसी स्विफ्टट्रांसफर जैसे फीचर्स का भी दावा करता है।

यूजर्स Tecno की नई पीढ़ी के OneLeap कनेक्शन की मदद से डेटा साझा करने, फ़ाइलों को मैनेज करने, मल्टी-स्क्रीन का उपयोग करने के साथ-साथ Tecno के डिजिटल ईकोसिस्टम में एक रिवर्स नेटवर्क साझा करने में भी सक्षम होंगे जो PC SwiftTransfer द्वारा सपोर्टेड हैं। 

लैपटॉप के ज्यादातर फीचर्स इसके पिछले के समान हैं। इसका वजन 1.35 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 13.5mm है। स्क्रीन का आकार 15.6 इंच है जो 3.2k रिज़ॉल्यूशन और 16:10 एसपेक्ट रेश्यो ऑफर करता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसके अलावा, यह sRGB कलर गैमट के 100 प्रतिशत कवरेज के साथ 450 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

2. TECNO SPARK 10 PRO

Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro भी नई बजट पेशकश में शामिल है। फोन के मार्च से उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह एक सेल्फी-सेन्ट्रिक फोन है और इसमें 32-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी शूटर होगा। स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 SoC द्वारा संचालित होगा। 

32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला यह मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्च में बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, इसके कुछ स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं।

जैसा कि पहले भी बताया गया है, यह MediaTek Helio G88 SoC के साथ आएगा। फ्रंट-कैमरा एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल फ्लैशलाइट भी शामिल होगी। फोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी भी मिलेगा। 

डिवाइस को स्टेरी ग्लास बैक पैनल दिया गया है और से ग्लॉसी फिनिश दिया गया है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo