Motorola Razr 50 VS Razr 50 Ultra: किस Foldable Phone को खरीदेंगे आप, देखें दोनों की तुलना

Motorola Razr 50 VS Razr 50 Ultra: किस Foldable Phone को खरीदेंगे आप, देखें दोनों की तुलना

आज हम Motorola के दो Foldable Phones की तुलना करने वाले हैं, हालांकि आपको यहाँ बता देते है कि यह तुलना दोनों ही फोन्स के स्पेक्स, फीचर और प्राइस की होने वाली है। ये दो फोन्स Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra हैं। दोनों ही फोन्स के फीचर अगर देखते हैं तो दोनों में काफी समानता नजर आती है। हालांकि इसके अलावा दोनों में काफी अंतर भी देखने को मिलते हैं। हालांकि, Foldable Smartphones की बात करें तो बाजार में इन दोनों नहीं फोन्स का अच्छा नाम है। यहाँ आप अगर इस बात को लेकर परेशान हो रहे हैं कि आपको किस फोन को खरीदना चाहिए तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम आपके लिए एक ही कंपनी के इन दो Foldable Phones की तुलना करने वाले हैं और आपको बताने वाले है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Motorola Razr 50 VS Motorola Razr 50 Ultra: डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना

डिजाइन पर पहले बात कर लेते हैं, असल में Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra दोनों ही फोन्स देखने में एक जैसे ही लगते हैं, दोनों में ही आपको एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है, इसके अलावा दोनों में ही फ्रन्ट पर ग्लास है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में वेगन लेदर बैक भी दिया जा रहा है, अन्य काफी कुछ आपको इन दोनों ही फोन्स में डिजाइन के मामले में देखने को मिलता है।

  • इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको Gorilla Glass Victus का सपोर्ट मिलता है।
  • हालांकि, दोनों ही फोन्स IPX8 वाटर रेसिस्टेंट क्षमता से भी लैस हैं।

डिस्प्ले को देखते हैं तो यहाँ भी यह देखने को मिलता है कि दोनों ही फोन्स यहाँ भी कुछ कुछ समानता रखते हैं। असल में Motorola Razr 50 में आपको एक छोटी 3.6-इंच की डिस्प्ले मिलती है। हालांकि Razr 50 Ultra में यह स्क्रीन 4-इंच की हो जाती है। इस अंतर के अलावा लगभग लगभग दोनों ही स्क्रीन एक जैसी हैं।

  • इसके अलावा भी कुछ अंतर हैं जो आपको यहाँ हम बताने वाले हैं।
  • असल में Ultra मॉडल में आपको एक LTPO डिस्प्ले मिलती है, जो 160Hz रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है।
  • हालांकि, अगर आप इस डिस्प्ले को अनफोल्ड कर देते हैं तो यह 6.9-इंच की एक LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है, जो 3000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है।
  • स्टैन्डर्ड मॉडल में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। हालांकि Ultra Model के बारे में हम आपको बात चुके हैं।

Motorola Razr 50 VS Motorola Razr 50 Ultra: कैमरा की तुलना

Motorola Razr 50 और Razr 50 ultra दोनों ही फोन्स में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि Ultra Model में आपको एक 50MP का में कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 2X Optical Zoom से लैस है। अगर Motorola Razr 50 की बात करें तो इस फोन में भी एक 50MP का ही में कैमरा मिलता है जो OIS सपोर्ट से लैस है। हालांकि इस फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है।

  • दोनों ही Foldable Phones में ग्राहकों को एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Motorola Razr 50 VS Motorola Razr 50 Ultra: परफॉरमेंस और AI फीचर्स की तुलना

MotorolaRazr 50 Ultra स्मार्टफोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में इस प्रोसेसर का साथ देने के लिए 12GB की रैम और 512GB की UFS 4.0 स्टॉरिज मिलती है। हालांकि, दूसरी ओर Motorola Razr 50 स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज सपोर्ट से लैस है, यह स्टॉरिज UFS 2.2 है।

  • अगर आप एक Foldable Motorola फोन खरीदना चाहते हैं तो जाहिर तौर पर आपको Ultra Model के साथ चले जाना चाहिए।
  • इस फोन में आपको एक दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है, आगे आपको इस फोन के प्राइस को भी देख लेना चाहिए कि यह आपके बजट में है या नहीं।
  • AI फीचर्स की बात करें तो यह दोनों ही फोन्स एक जैसे AI फीचर्स से लैस हैं।
  • इनमें AI Image Inhancement, Google Gemini App, Photomoji, Moto Magic Canvas, Style Sync और अन्य बहुत कुछ मिलता है।

Motorola Razr 50 VS Motorola Razr 50 Ultra: बैटरी की तुलना

Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन में एक 4000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। हालांकि दूसरी ओर स्टैन्डर्ड मॉडल में आपको एक 4200mAh की बैटरी मिलती है जो 30W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।

Motorola Razr 50 VS Motorola Razr 50 Ultra: प्राइस की तुलना

अगर दोनों ही फोन्स के प्राइस को देखा जाए तो दोनों में काफी अंतर देखने को मिलता है। अगर Ultra Model को देखते हैं तो यह फोन 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ 94,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा अगर Motorola Razr 50 को देखते हैं तो इस फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 64,999 रुपये में मिल जाने वाला है।

Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra के स्पेक्स
स्पेक्स Motorola Razr 50 Motorola Razr 50 Ultra
डिस्प्ले 3.6-इंच AMOLED, 120Hz 4-इंच LTPO AMOLED, 160Hz (6.9-इंच फोल्ड होने पर)
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300X Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
रैम और स्टोरेज 8GB RAM, 256GB स्टोरेज (UFS 2.2) 12GB RAM, 512GB स्टोरेज (UFS 4.0)
कैमरा सेटअप 50MP (OIS), 13MP अल्ट्रावाइड, 32MP सेल्फी 50MP (OIS), 50MP टेलीफोटो (2X Optical Zoom), 32MP सेल्फी
बैटरी 4200mAh, 30W चार्जिंग 4000mAh, 45W चार्जिंग
ड्रॉप रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन IPX8 IPX8
कीमत ₹64,999 (8GB/256GB) ₹94,999 (12GB/512GB)

निष्कर्ष

Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra में प्रमुख अंतर उनकी डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी में हैं। Razr 50 Ultra में 4-इंच LTPO डिस्प्ले है, जो 160Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है, जबकि Razr 50 में 3.6-इंच डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर के मामले में, Ultra में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 है, जो बेहतर परफॉरमेंस देता है, जबकि स्टैण्डर्ड मॉडल में MediaTek Dimensity 7300X है। कैमरे में, Ultra मॉडल में 50MP टेलीफोटो लेंस है, जबकि Razr 50 में 13MP अल्ट्रावाइड है।

बैटरी की बात करें तो Razr 50 Ultra की 4000mAh बैटरी 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है, जबकि Razr 50 की 4200mAh बैटरी 30W पर चार्ज होती है। कीमत के मामले में, Ultra 94,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि Razr 50 64,999 रुपये में। इसलिए, बेहतर स्पेक्स और फीचर्स के लिए Razr 50 Ultra को चुनना सही रहेगा। हालांकि, इसकी कीमत कुछ ज्यादा है लेकिन यह एक बेहतरीन फोन हो सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo