Motorola Razr 40 सीरीज में दो स्मार्टफोंस Razr 40 और Razr 40 Ultra शामिल हैं। Razr 40 Ultra इस लाइनअप का हाई-एंड मॉडल है। लेकिन देखना यह है कि Ultra वेरिएंट वनीला मॉडल की तुलना में कितना अलग है। तो चलीए सीरीज के इन दोनों डिवाइसेज की तुलना करें।
Razr 40 सीरीज के Ultra मॉडल की कवर स्क्रीन दूसरे मॉडल की तुलना में बड़ी है और गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। वनीला मॉडल Razr 40 में हॉरिजॉन्टल डॉमिनो शेप की स्क्रीन दी गई है जो प्लास्टिक से घिरी हुई है। Ultra वेरिएंट का वजन 184 ग्राम है जबकि Razr 40 188 ग्राम का है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 2 Pro इस समय फ्लिपकार्ट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट में, नया प्राइस देखें
Razr 40 में 4200mAh की बैटरी लगी हुई है जबकि Razr 40 Ultra केवल 3800mAh बैटरी के साथ आता है। लेकिन चार्जिंग के मामले में दोनों ही फोंस 33W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
Ultra मॉडल का प्रोसेसर अधिक पॉवरफुल है। इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है, वहीं Razr 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप के साथ आता है। वनीला मॉडल LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज को सपोर्ट करता है जबकि अल्ट्रा में LPDDR5 और UFS 3.1 कन्फ़िगरेशन शामिल है।
कैमरा के मामले में Razr 40 को अधिक बेहतर कहा जा सकता है क्योंकि इसमें 64MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसी बीच, Ultra वेरिएंट में 12MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। Razr 40 Ultra में आप 4K60 पर शूट कर सकते हैं जबकि Razr 40 केवल 4K30 का सपोर्ट ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: iQOO 11S: 200W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, देखें प्राइस और स्पेक्स
आखिर में इन दोनों फोंस की डिस्प्ले के बीच एक बड़ा अंतर है। Ultra में 3.6-इंचफ आउटर डिस्प्ले मिलती है जकबी Razr 40 1.5-इंच कवर स्क्रीन के साथ आता है। इसी तरह वनीला मॉडल की ब्राइटनेस भी कम है जो केवल 1000 निट्स है। दूसरी ओर Razr 40 Ultra की डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
हालांकि, Razr 40 की मेन स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जबकि Razr 40 Ultra 165Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।