Motorola ने भारत में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोंस Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra से पर्दा उठा दिया है। दोनों ही स्मार्टफोंस प्रीमियम पेशकश हैं। आइए देखते हैं इन नए डिवाइसेज की कीमत और फीचर्स कैसे हैं और दोनों फोंस पर क्या लॉन्च ऑफर्स मिलने वाले हैं।
Moto Razr 40 Ultra फैन्टम ब्लैक और वीवा मजेन्टा कलर वेरिएंट्स में आता है। यह अमेज़न, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल ऑफलाइन पर 15 जुलाई से उपलब्ध होगा। जबकि Moto Razr 40 को सेग ग्रीन, समर लाइलैक और वनीला क्रीम कलर्स में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर्स के तहत जियो ग्राहकों को 15000 रुपए तक के लाभ मिलेंगे और साथ ही ICICI बैंक कार्ड्स के साथ Razr 40 Ultra पर 7000 रुपए और Razr 40 पर 5000 रुपए की छूट भी मिलेगी। इन हैंडसेट्स की प्री-बुकिंग 9,999 रुपए से शुरू हो गई है।
Moto Razr 40 में 6.9-इंच FlexView FHD+ pOLED इनर-स्क्रीन दी गई है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR10+ और 1400 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा हैंडसेट की बाहरी डिस्प्ले 1.47-इंच का QuickView AMOLED पैनल है जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।
वहीं दूसरी ओर इसका टॉप-एंड मॉडल Razr 40 Ultra 6.9-इंच की FlexView FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 1-165Hz का वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR10+ और 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस शामिल है। वहीं बाहर की तरफ 3.6-इंच QuickView pOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है और यह भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है।
Razr 40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 644 GPU से लैस है और यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। दूसरी ओर Moto Razr 40 Ultra क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है जिसे एड्रीनो 730 GPU के साथ पेयर किया गया है और यह भी एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
जहां तक कैमरा की बात है, Razr 40 के बैक पर 64MP OIS मेन कैमरा है जिसे 13MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा के साथ पेयर किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिवाइस में 32MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।
जबकि अल्ट्रा मॉडल में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है और इसमें 12MP OIS मेन और 13MP अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस/मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं सामने की तरफ 32MP सेल्फी सेंसर मिल रहा है।
सीरीज का वनीला मॉडल Razr 40 एक 4200mAh बैटरी से लैस है जो 33W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह हैंडसेट डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP52 रेटेड है। इसके बाद Razr 40 Ultra भी IP52 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 3800mAh बैटरी दी गई है जो 33W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Razr 40 के सिंगल 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरी ओर इसके टॉप वेरिएंट Razr 40 Ultra का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वर्जन 84,999 रुपए में आता है।