Moto G34 5G Review: बेहतरीन डिजाइन, दमदार परफॉरमेंस

Updated on 13-Jan-2024

Motorola ने अभी हाल ही में अपने Motorola G32 की पीढ़ी के नए फोन को Moto G34 5G के तौर पर लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को स्मार्टली डिजाइन किया गया है, इसका डिजाइन बेहद पसंद आने वाला है। फोन में एक फ़ास्टर 5G Processor को भी रखा गया है, इतना ही नहीं, कम कीमत में इस फोन में 5G सपोर्ट देकर कंपनी ने कुछ नया करने की कोशिश की है। इसके अलावा फोन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है जो इस फोन को एक प्रीमियम फ़ील प्रदान कर देती है। हालांकि इतने पर ही इसकी खूबियाँ खत्म नहीं होती हैं। इस फोन में काफी कुछ दिया गया है। अब देखन होगा कि आखिर 15000 रुपये के अंदर ये फोन आखिर कैसा रहता है। आज हम इसके बारे में ही चर्चा करने वाले हैं। क्या 11,000 रुपये की कीमत में यह फोन अच्छा है या आपको किसी अन्य विकल्प की ओर जाना चाहिए। आइए जानते हैं।

खूबियाँ:

  • बेहतरीन डिजाइन
  • Android 14 का सपोर्ट
  • दमदार बैटरी लाइफ
  • गजब की परफॉरमेंस

खामियाँ

  • कैमरा/सेल्फ़ी कैमरा औसत है
  • अल्ट्रा-वाइड कैमरा का अभाव
  • केवल एक साल का सॉफ्टवेयर अपडेट

Moto G34 5G: बॉक्स में क्या क्या निकला

फोन में बॉक्स में जैसा आजकल देखने में आता है कि चार्जर नहीं होता है, लेकिन इस फोन में आपको एक चार्जिंग केबल के साथ एक 20W का फास्ट चार्जर भी मिल रहा है। इसके अलावा एक यूजर मैनुअल भी इसमें आपको मिल जाएगा, इसके अलावा इसमें एक बेहद ही शानदार डिजाइन वाला Moto G34 5G स्मार्टफोन भी आपको मिलने वाला है। मुझे जो यूनिट भेजा गया है, वह Ocean Green Color का है। मुझे यह कलर और फोन का डिजाइन काफी पसंद आया है। खासकर मुझे इसका वेगन लेदर फ़ील बेहद भा रहा है।

Moto G34 5G: किस प्राइस में हुआ है लॉन्च

Moto G34 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 11,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन की सेल 17 जनवरी से होने वाली है। इसे आप Flipkart, Motorola.in और रीटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Moto G34 5G: डिजाइन है इम्प्रेसिव

फोन मेरे पास कुछ समय पहले ही आ गया था, हालांकि इसके लॉन्च के समय इसका रिव्यू मैं नहीं कर पाया था, लेकिन जब मैंने इस फोन को बॉक्स से निकाला तो मुझे एक प्रीमियम फ़ील देने वाला Motorola Phone अपने हाथों में नजर आया।

इस फोन को वेगन लेदर बैक फिनिश दी गई है, जो इसे ग्लास बैक स्मार्टफोन से अलग बनाती है, इसके अलावा यह आपके हाथों से स्लिप भी नहीं होता है। सबसे अच्छी बात है कि इसपर आपके फिंगरप्रिंटस भी नहीं आते हैं। फोन का डिजाइन काफी इम्प्रेसिव है। यह आपको देखते ही पसंद आ जाने वाला है। फोन पर इसका लोगो आपको बीचोंबीच नजर आने वाला है। इतना ही नहीं, टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर आपको एक अलग ही फ़ील देने वाला कैमरा मॉड्यूल भी मिल जाएगा।

हालांकि आजकल के फोन्स में राउन्ड कैमरा नजर आते हैं जो Apple के iPhones के जैसा फ़ील देते हैं वो इस फोन में भी है। साथ ही एक LED फ्लैश भी नजर आ रही है। हालांकि इस कीमत में मुझे इसका डिजाइन काफी बढ़िया लगा है।

वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को राइट साइड में जगह दी गई है। पावर बटन को ही आप फिंगरप्रिन्ट सेन्सर की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी फोन के अन्य connectivity port आपको बॉटम में नजर आने वाले हैं। कुलमिलाकर मुझे फोन का डिजाइन अच्छा लगा है।

Moto G34 5G: इस प्राइस में गजब का डिस्प्ले

इस फोन में एक 6.5-इंच का डिस्प्ले इस फोन में मौजूद है। फोन में एक होल-पंच डिजाइन है, लेकिन इसमें आपको थिक बेजल्स नजर आएंगे। हालांकि आपको पहली नजर में डिस्प्ले बाकी फोन्स जैसा ही लग सकता है लेकिन यह इस प्राइस में एक ऐसा स्मार्टफोन है जो HD+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। इतना ही नहीं, इसमें एक 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है, जो इस प्राइस रेंज में आपको शायद ही देखने को मिले। इसकी डिस्प्ले मुझे काफी ब्राइट फ़ील हुई है।

असल में इस प्राइस में आपको शिकायत का कम ही मौका मिलता है। मैंने इस डिस्प्ले पर गेमिंग के साथ साथ वीडियो ब्राउज़िंग और मूवी आदि भी देखी हैं, लेकिन मैंने फोन को कुछ गर्म होते तो देखा है लेकिन इसकी डिस्प्ले रेजोल्यूशन में किसी तरह की कोई समस्या मुझे दिखी नहीं है। हालांकि कीमत को देखते हुए आप इस डिस्प्ले से ज्यादा इक्स्पेक्ट भी नहीं कर सकते हैं। असल में फोन में व्यूईंग ऐंगल और पीक ब्राइट्नेस को लेकर कुछ इशू आपको देखने को मिल सकता है।

Moto G34 5G: कम कीमत में ठीक ठाक कैमरा

जैसा कि आप देख चुके है कि फोन में एक डुअल सेन्सर कैमरा सेटअप है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस है। इस प्राइस रेंज में फोन अच्छी खासी क्रिस्प, वाइब्रन्ट फोटो ले सकता है। हालांकि अगर आप अच्छी लाइट में फोटो लेते हैं तो आपको ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिल सकता है।

लो लाइट में कहीं न कहीं फोन उतना अच्छा परफ़ॉर्म नहीं करता है। मैंने इस फोन से काफी फोटो भी ली हैं, यह ब्राइट लाइट में काफी बेहतर हैं लेकिन लो लाइट इस कैमरा के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। फोटो मैं आपको यहाँ इसलिए नहीं दिखा रहा हूँ क्योंकि जब इन फोटो को मैं रीसाइज़ कर रहा हूँ तो ऐसा देख पा रहा हूँ फोटो बदल जा रही है। ऐसे में आपको शायद सही रिजल्ट न मिल सके।

हालांकि कैमरा को उतना प्रभावी नहीं कहा जा सकता है लेकिन इस कीमत में आप इस कैमरा को चला सकते है। हाँ अगर आप इन फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको कोई समस्या नहीं आने वाली है। आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि डिटेल्स कहीं न कहीं मिस हो रही है।

नाइट शॉट के बारे में मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है हालांकि आप केवल प्राइस को ध्यान में रखकर अगर मात्र सोशल मीडिया पर ही फोटो पोस्ट करना पसंद करते हैं तो यह कैमरा आपको ज्यादा खराब नहीं लगने वाला है।

फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है जिसके द्वारा भी केवल औसत फोटो ही क्लिक किए जा सकते हैं। इसके द्वारा आप कुछ औसत वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। हालांकि इससे ज्यादा उम्मीद नहीं करना ही आपके लिए अच्छा है।

Moto G34 5G: दमदार परफॉरमेंस से लैस

फोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, इस प्रोसेसर को पिछले साल हमने बहुत से फोन्स में देखा है, इसका मतलब है कि सभी जानते है कि आखिर इस प्रोसेसर की परफॉरमेंस कैसी है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन अच्छा खासा परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं। मैंने इसके रिव्यू के दौरान यह पाया है कि यह फोन सभी काम आसानी से कर सकते हैं। फोन में 8GB तक रैम सपोर्ट है। हालांकि एक 4GB रैम मॉडल भी है।

फोन की परफॉरमेंस वैसे तो बढ़िया है लेकिन गेमिंग के दौरान आपको कहीं न कहीं ऐसा लग सकता है कि फोन में फ्रेम ड्रॉप हो रहे हैं, ऐसा आपको हेवी गेमिंग के दौरान लग सकता है। आपको ज्यादा लंबी गेमिंग के बाद ऐसा भी लग सकता है फोन कुछ कुछ गर्म हो रहा है, हालांकि यह नाममात्र ही है। फोन में एंड्रॉयड 14 का भी सपोर्ट है इसका मतलब है कि आपको गूगल का नया अनुभव इसपर मिलने वाला है।

इसके बेंचमार्क स्कोर भी काफी बेहतरीन है जो आपको online भी इस समय आसानी से मिल जाने वाले हैं। बिना किसी भी शक के यह कहा जा सकता है कि यह फोन अपने आप में काफी गजब की परफॉरमेंस से लैस है। इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको भी ऐसा ही कुछ महसूस होने वाला है, जो मुझे हो रहा है। फोन डिजाइन की तरह की परफॉरमेंस के मामले में भी शानदार कहा जा सकता है। इसपर इसकी कम कीमत इसे एक बढ़िया फोन की श्रेणी में ला खड़ा करती है।

Moto G34 5G: शानदार बैटरी लाइफ

अगर बैटरी की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में एक 5000mAh की बैटरी है, यह बड़ी आसानी से आपका एक दिन निकाल सकती है। हालांकि अगर आप इस फोन का औसत ही इस्तेमाल करते हैं तो यह बैटरी आपके दो दिन भी आराम से निकाल सकती है।

मैंने दोनों ही कन्डिशन में फोन को इस्तेमाल किया है और पाया है कि 5G एनेबल और मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करने के दौरान फोन एक दिन से ज्यादा चलता है, इसके अलावा आप इसपर मात्र कॉलिंग और मैसेजिंग ही करते हैं तो यह आपके दो से भी ज्यादा दिन निकाल सकती है। फोन के साथ ग्राहकों को एक 20W का चार्जर भी मिलने वाला है।

इसकी मदद से आप फोन को 50% तक 45-50 मिनट में चार्ज कर सकते हैं, इसके अलावा इसे फुल चार्ज करने में लगभग 2 घंटे के आसपास का समय लगता है। यह दोनों ही कन्डिशन 0-50% और 0-100% के बीच की हैं। हालांकि फोन को चार्ज करने में आपको समय लग रहा है लेकिन इसके बाद आप लंबे समय तक इसकी बैटरी को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमारा फैसला

इस स्मार्टफोन की कीमत 11,000 रुपये से भी कम है, हालांकि आपको इसमें एक बेहतरीन डिजाइन, दमदार परफॉरमेंस और अच्छी बैटरी लाइफ मिल रही है। हालांकि कैमरा के मामले में फोन कहीं न कहीं मार कहा जाता है लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए आपको इससे ज्यादा शिकायत महसूस नहीं होने वाली है। फोन की अच्छी बात यह है कि इसमें एक HD+ स्क्रीन मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

इसके अलावा फोन में Dolby Atmos के साथ आने वाले स्टेरीओ स्पीकर भी मिलने वाले हैं। कुलमिलाकर यह फोन एक अच्छा फोन कहा जा सकता है हालांकि कहीं न कहीं इसके कैमरा को देखकर मुझे लग रहा है कि अगर कंपनी इसके साथ एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दे देती तो इस फोन के लिए मैं कुछ और ही लिख रहा होता। लेकिन इस समय भी अगर इसकी कीमत को देखा जाए तो यह Xiaomi के Redmi 12 को इसी कीमत में कड़ी टक्कर दे रहा है।

हालांकि इसके अलावा आप POCO M6 Pro को भी एक ऑल्टर्नेटिव के तौर पर देख सकते हैं। इन दोनों ही फोन्स का प्राइस एक जैसा ही है लेकिन इसके बाद भी इन दोनों में आपको अलग अलग प्रोसेसर मिलते हैं। इसके बाद भी आपको अगर एक गजब का डिजाइन और दमदार बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए तो आप Moto G34 5G को खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :