Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: दोनों फोन्स में मिलते हैं धांसू स्पेक्स, देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट

Updated on 18-Sep-2024

Motorola के पास हर श्रेणी में बेहतरीन फोन्स हैं, हालांकि इसके बाद भी कंपनी अपने नए नए फोन्स को लाकर यूजर्स को नए अनुभव देती रहती है। कंपनी ने इस साल अपने Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो बढ़िया स्पेक्स और प्राइस पॉइंट में आकर एक बेहतरीन फोन बन जाता है। हालांकि, लगभग के साल पहले कंपनी ने इसी पीढ़ी के पुराने फोन यानि Edge 40 Neo को लॉन्च किया था, इस फोन में अच्छे खासे स्पेक्स मिलते हैं, इसके अलावा यह फोन भी अच्छी खासी कीमत में आता है। दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है, यहाँ आज इसकी चर्चा करने वाले हैं।

यहाँ आप जान पाएंगे कि आखिर Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo के कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी, परफॉरमेंस और डिजाइन आदि के अलावा प्राइस में क्या अंतर है। यहाँ आप यह भी जानने वाले हैं कि आपको आपकी जरूरत के हिसाब से किस फोन के साथ जाना चाहिए। आइए दोनों फोन्स की तुलना देखते हैं।

Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: दोनों फोन्स में मुख्य अंतर क्या है?

अगर दोनों फोन्स के मुख्य अंतर को देखा जाए तो जाहिर है कि नए फोन में ग्राहकों को अच्छे स्पेक्स मिलते हैं। हालांकि, फिर यहाँ कीमत को देखना वही जरूरी है, लेकिन इस समय केवल मुख्य स्पेक्स की बात ही करते हैं। Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में आपको मेरी राय में कुछ ज्यादा बेहतर स्पेक्स और फीचर मिलते हैं, इस फोन में 1220×2712 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में 256GB के अलावा अन्य मॉडल भी मिलते हैं।

इस फोन में वायरलेस चार्जिंग आपको दी जा रही है, लेकिन Motorola Edge 50 Neo में एक छोटी बैटरी देखने को मिलती है, वहीं अगर Motorola Edge 40 Neo की बात करें तो इस फोन में 1080×2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है, फोन में 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा अन्य मॉडल भी मिलते हैं। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। यह वायरलेस चार्जिंग के साथ नहीं आती है।

आइए अब जानते है कि आखिर Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo में अन्य कौन से अंतर हैं, जो दोनों को एक दूसरे से अलग करते हैं तो सबसे पहले हम Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo के प्राइस की चर्चा करने वाले हैं। आइए दोनों फोन के प्राइस देखते हैं।

Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: Price की तुलना

असल में Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन को Flipkart पर हल्द ही सेल के लिए लाया जाने वाला है। आप फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को यहाँ 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं, लेकिन यह आपको पहली सेल में जाहिर तौर पर सस्ते में मिलने वाला है। असल में Flipkart फोन पर कई डिस्काउंट और ऑफर देने वाला है, जिसके बाद आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 40 Neo को आप Amazon India और Flipkart दोनों पर ही खरीद सकते हैं, फोन को दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 1000 रुपये के अंतर पर खरीदा जा सकता है, असल में Flipkart पर फोन को 22,999 रुपये में सेल किया जा रहा है, इसके अलावा Amazon India पर इस फोन को आप 23,899 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में आता है। हालांकि, आपको दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस फोन को कई डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें बैंक ऑफर और EMI के अलावा कार्ड ऑफर भी शामिल है, इसके अलावा आपको कैशबैक और एक्सचेंज का लाभ भी मिल सकता है।

Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: कलर वैरिएन्ट और डिस्प्ले

अगर दोनों ही फोन्स के कलर वैरिएन्ट की बात करें तो आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में अलग अलग कलर ऑप्शन आपको मिलते हैं। Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में आपको Nautical Blue, Latte, Grisaille, और Poinciana कलर वैरिएन्ट मिलते हैं। इसके अलावा Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन में Black Beauty, Cannel Bay और Soothing Sea कलर वैरिएन्ट मिलते हैं। दोनों ही फोन्स के बाजार में केवल और केवल 1 ग्राम का फर्क है, यानि दोनों ही फोन्स को एक जैसे वजन के साथ ही लॉन्च किया गया है।

डिस्प्ले को देखते हैं तो पता चलता है कि Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में एक OLED स्क्रीन मिलती है, जो 1B कलर्स के साथ आती है, इसके अलावा आपको बात देते है कि Motorola Edge 40 Neo में आपको pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1B कलर्स के साथ आती है। कंपनी के लेटेस्ट फोन में आपको एक 6.4-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है, जो 465ppi से लैस है। वहीं इसमें, 360Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है।

  • डिस्प्ले पर पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स की है। इसके अलावा इसमें आपको पंचहोल डिजाइन मिलता है।

वहीं अगर, Motorola Edge 40 Neo की बात करें तो इस फोन में आपको 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में एक 6.55-इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। यह 402ppi पर काम करती है। इस फोन में भी आपको एक पंच-होल डिजाइन ही मिलता है। आइए अब फोन्स के अन्य फीचर और स्पेक्स की बात करते हैं।

Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: रैम और स्टॉरिज मॉडल और अन्य फीचर

  • यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में आपको 8GB रैम मिलती है, इसके अलावा पुराने फोन में 128GB स्टॉरिज और नए फोन में 256GB स्टॉरिज मिलती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए भी दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग भी फीचर मिलते हैं।
  • दोनों में ही VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, USB Type C के अलावा 4G और 5G क्षमता भी मिलती है।
  • इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में इन-डिस्प्ले सेन्सर भी है। दोनों में ही फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
  • दोनों ही फोन्स IP68 प्रमाणन के साथ भी आते हैं, ऐसे में आपको दोनों में ही डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट क्षमता भी मिलती है।
  • Motorola Edge 40 Neo में Dual Stereo Speakers With Dolby Atmos, LPDDR4X RAM, Premium Vegan Leather Finish, Moto Connect आदि का सपोर्ट मिलता है।
  • Motorola Edge 50 Neo की बात करें तो इसमें Dual Stereo Speakers, Dolby Atmos, 5 OS Upgrade and 5 Year SMRs, Guaranteed Durablity with MIL-810H Miliary Graded Certified, Minimal Design with PANTONE Colours का सपोर्ट मिलता है।

Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: कैमरा की तुलना

Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में ग्राहकों को एक 50MP का PDAF OIS कामएर मिलता है, उस एक वाइड ऐंगल लेंस है। इसके अलावा फोन में एक 10MP का PDAF OIS दूसरा कैमरा मिलता है, जो 3x Optical Zoom के साथ आता है। यह एक टेलीफोटो लेंस है। हालांकि इसके अलावा आपको एक 13MP का PDAF अल्ट्रावाइड कामएर भी मिलता है, जो Autofocus के साथ आता है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा Sony LYT 700C सेन्सर है। इस फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

वहीं, अगर Motorola Edge 40 Neo की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP का मल्टी-डायरेक्शनल PDAF, OIS कैमरा मिलता है। फोन में एक 13MP का अन्य कामएर भी मिलता है। यह एक अल्ट्रावाइड लेंस है जो ऑटोफोकस के साथ आता है। इस फोन में भी आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: परफॉरमेंस की तुलना

पुराने फोन को MyUI पर आधारित एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया था, हालांकि नया फोन Hello UI के साथ एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। पुराने फोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। यह भी एक 2.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर ही है। पुराने फोन में Mali-G610 MC3 GPU मिलता है, वहीं नए फोन में Mali-G615 MC2 GPU मिलता है।

Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: बैटरी की तुलना

दोनों ही फोन्स में 68W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है, हालांकि Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में आपको 15W की Wireless Charging क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन में एक बड़ी 5000mAh की बैटरी है, जबकि Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में एक 4310mAh की बैटरी मिलती है।

Motorola Moto Edge 50 Neo VS Motorola Edge 40 Neo: कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

Motorola के नए स्मार्टफोन्स, Motorola Edge 50 Neo और Motorola Edge 40 Neo, दोनों ही बेहतरीन विकल्प हैं, लेकिन आपकी जरूरतों के आधार पर चुनाव करना महत्वपूर्ण है।

Motorola Edge 50 Neo बनाम Motorola Edge 40 Neo
विशेषता Motorola Edge 50 Neo Motorola Edge 40 Neo
डिस्प्ले 6.4-इंच, OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1220×2712 पिक्सेल, 2800 निट्स ब्राइटनेस 6.55-इंच, pOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2400 पिक्सेल, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300, 2.5GHz, Mali-G615 MC2 GPU MediaTek Dimensity 7030, 2.5GHz, Mali-G610 MC3 GPU
RAM 8GB 8GB
स्टोरेज 256GB 128GB
बैटरी 4310mAh, 68W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग 5000mAh, 68W TurboPower चार्जिंग
कैमरा (रियर) 50MP (PDAF, OIS) + 10MP (Telephoto) + 13MP (Ultrawide) 50MP (PDAF, OIS) + 13MP (Ultrawide)
कैमरा (फ्रंट) 32MP 32MP
रंग विकल्प Nautical Blue, Latte, Grisaille, Poinciana Black Beauty, Cannel Bay, Soothing Sea
वजन 171 ग्राम 172 ग्राम
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C 5G, Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C
अन्य विशेषताएँ IP68 रेटिंग, फेस अनलॉक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर IP68 रेटिंग, Dual Stereo Speakers, Dolby Atmos, MIL-810H मि‍लिटरी ग्रेड सर्टिफिकेशन
प्राइस 8GB RAM + 256GB: ₹23,999 8GB RAM + 128GB: ₹22,999 (Flipkart), ₹23,899 (Amazon India)

Motorola Edge 50 Neo में बेहतर डिस्प्ले (1220×2712 पिक्सेल), अधिक स्टॉरिज (256GB), और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएँ हैं। इसके साथ ही, यह नए Android 14 पर चलता है और इसकी डिजाइन भी आधुनिक है।

Motorola Edge 40 Neo में बड़ी बैटरी (5000mAh), 144Hz की रिफ्रेश रेट, और बेहतर ऑडियो अनुभव (Dual Stereo Speakers with Dolby Atmos) है। हालांकि, इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन और स्टॉरिज कम है।

यदि आपको बेहतर परफॉरमेंस और लेटेस्ट तकनीक चाहिए, तो Motorola Edge 50 Neo एक अच्छा चुनाव है। लेकिन अगर बैटरी लाइफ और मूल्य आपके लिए प्राथमिकता है, तो Motorola Edge 40 Neo बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :