इस समय मिड-रेंज स्मार्टफोन का बाजार काफी गरम है। असल में, अभी हाल ही में इस सेगमेंट में नए फोन के तौर पर Motorola Edge 60 Fusion को पेश किया गया है। हालांकि, इस सेगमेंट में पहले से ही Nothing Phone 3a भी है। दोनों ही फोन्स को लेकर बाजार में काफी चर्चा भी है। आज हम इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना करने वाले हैं। आप इस तुलना को देखकर यह तय कर सकते हैं कि आपको किस फोन को और किस कारण से खरीदना चाहिए। आइए इस तुलना को शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर आपको मिड-रेंज में किस फोन को खरीदना सही रहने वाला है।
Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन एक प्रीमियम दिखने वाला होने के साथ साथ एक लाइटवेट फ़ील देता है। इस फोन में गोरिला ग्लास 7i का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको ईको-लेदर सिलिकॉन पॉलीमर बैक मिलता है। इस फोन में IP68/IP69 रेटिंग मिलती है। इससे यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। इसके अलावा अगर Nothing Phone 3a को देखें तो इसमें आपको IP64 रेटिंग मिलती है। यह इस फोन को स्प्लैश रेसिस्टेंट बना देती है। इसके अलावा Nothing Phone 3a में आपको एक ट्रांसपेरेंट बैक मिलती है, इसमें आपको LED Light Strip भी मिलते हैं। यह फोन आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 का ये वाला मॉडल सस्ते में हो रहा सेल, यहाँ पर लग गई खरीदने वालों की लाइन
डिस्प्ले की बात करें तो Motorola के फोन में आपको एक ज्यादा ब्राइट और शार्प डिस्प्ले मिलती है, फोन में एक 6.67-इंच की LTPO pOLED डिस्प्ले मिलती है, इसकी ब्राइटनेस 4500 निट्स है। हालांकि, अगर Nothing Phone 3a की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.77-इंच की 1080p AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स की है। फोन में आपको LTPO टेक का सपोर्ट भी मिलता है। यहाँ आपने देखा है कि Motorola के फोन में आपको ड्यूरेबल डिजाइन मिलता है। हालांकि डिस्प्ले के मामले में Nothing के फोन को कहीं न कहीं बाजी मारते देखा जा सकता है।
Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि किसी अन्य रीजन में इसमें कोई अन्य प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा Nothing Phone 3a की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। आप दोनों नहीं फोन से अच्छी खासी मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, Motorola के फोन में आपको 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है, हालांकि nothing Phone को कंपनी ने 256GB स्टॉरिज पर लॉन्च किया था।
बैटरी आदि की बात करें तो Motorola के फोन में आपको एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Nothing Phone 3a की बैटरी को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 50W की चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। हालांकि, Nothing Phone में अच्छी बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिलती है, लेकिन Motorola के फोन के मुकाबले यह कम है।
Nothing Phone 3a स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 50MP का 2X टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता हा। इसके अलावा Motorola के फोन को देखते हैं तो ऐसा सामने आता है कि इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, यह OIS से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको 4K Recording क्षमता मिलती है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
आपने दोनों ही फोन्स को एक दूसरे के साथ तुलना में देखा है। अब आप जानते है कि आखिर किस फोन को खरीदना सही सौदा होने वाला है। अगर आप Motorola Phone को खरीदते हैं तो आपको ज्यादा बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलती है। वहीं, नथिंग फोन में यूनीक डिजाइन के साथ साथ अच्छी डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा Motorola के फोन में आपको बढ़िया कैमरा मिलता है। ऐसे ही Nothing Phone के मुकाबले Motorola फोन में बैटरी और चार्जिंग क्षमता भी ज्यादा मिलती है।