Motorola Edge 50 VS Realme P2 Pro: कैमरा, परफॉरमेंस, बैटरी, डिजाइन-डिस्प्ले और प्राइस के मामले में कौन सा फोन बेस्ट?

Updated on 25-Sep-2024

भारत में स्मार्टफोन खरीदना कभी आसान नहीं रहा, खासकर जब आपके पास सीमित बजट हो। ऐसे में, आपको एक ऐसा फोन चाहिए जो न केवल आपकी ज़रूरतों को पूरा करे, बल्कि परफॉरमेंस, कैमरा, बैटरी लाइफ और स्टाइल के मामले में भी बेहतरीन हो। आज इस लेख में, हम दो शानदार स्मार्टफोनों, Motorola Edge 50 और Realme P2 Pro की गहन तुलना करेंगे, जो कि बजट यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन सकते हैं, ऐसा ही कह सकते है कि मिड-रेंज में इन्हें बढ़िया फोन कहा जा सकता है।

  • Motorola Edge 50, अपने प्रीमियम डिज़ाइन और शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ, उन लोगों के लिए है जो एक शक्तिशाली डिवाइस की तलाश में हैं।
  • इसमें 6.67-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह फोन खासकर गेमिंग और मल्टीमीडिया उपभोक्ताओं के लिए टॉप लेवल अनुभव प्रदान करता है।
  • दूसरी ओर, Realme P2 Pro भी एक मजबूत दावेदार है, जो अपने प्राइस रेंज में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसकी 6.7-इंच की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है।
  • Realme ने अपने फोन में बेस्ट तकनीक को शामिल किया है, जिससे यह अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ मजबूती से खड़ा होता है।

इन दोनों फोनों की तुलना करते समय, हमें यह देखना होगा कि वे परफॉर्मेंस, कैमरा, सॉफ्टवेयर, बैटरी और चार्जिंग के मामले में एक-दूसरे के मुकाबले कैसे खड़े होते हैं। बजट स्मार्टफोन से जुड़े उपयोगकर्ताओं की अपेक्षाएँ बहुत अधिक होती हैं, और इस लेख का उद्देश्य आपको यह बताना है कि कौन सा फोन आपकी ज़रूरतों के लिए सबसे उपयुक्त रहेगा।

  • तो चलिए, अब हम विस्तार से Motorola Edge 50 और Realme P2 Pro के स्पेक्स और फीचर्स की तुलना करते हैं, ताकि आप जान सकें कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सही है।

Motorola Edge 50 VS Realme P2 Pro: डिस्प्ले की तुलना

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक बड़ी 6.67-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले मिलती हा, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, इसके अलावा इस फोन में आपको डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 1600 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा अगर हम Realme P2 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। यह 394ppi से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है। डिस्प्ले पर 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। दोनों ही फोन्स में आपको पंच-होल डिजाइन मिलता है।

Motorola Edge 50 VS Realme P2 Pro: परफॉरमेंस की तुलना

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह 4nm प्रोसेस पर निर्मित फोन है। इसके अलावा इसमें आपको Adreno 644 GPU का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें Vapor Chamber Cooling System भी है। Realme P2 Pro स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। यह एक 2.4GHz वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें Adreno 710 GPU के सपोर्ट के साथ आता है।

Motorola Edge 50 VS Realme P2 Pro: सॉफ्टवेयर की तुलना

सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही फोन को Android 14 पर लॉन्च किया गया है, Motorola Edge 50 को देखते हैं तो इस फोन में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है। हालांकि, Realme के फोन में के लिए भी ऐसा ही कहा जा सकता है?

Motorola Edge 50 VS Realme P2 Pro: कैमरा की तुलना

कैमरा के मामले में मोटोरोला फोन में एक बढ़िया कैमरा सेटअप है। फोन में Primary Camera को देखते हैं तो यह 50MP का Sony LYT 700C सेन्सर है। यह OIS के साथ मिलता है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी है, जो लगभग लगभग 30X Digital Zoom के साथ आता है।

Realme P2 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन का मेन कैमरा Sony LYT 600 सेन्सर है। इसमें आपको कई धमाका फीचर भी मिलते हैं। कैमरा के साथ आपको Photo, Video, Street, Night, Portrait, Pro, Pano, Hi-Res, Movie, Timelapse, Slow Mo, Long Exposure, Dual View Video, Doc Scanner, Starry Mode, Tilt Shift, Google Lens) आदि का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का वाइड ऐंगल फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 50 VS Realme P2 Pro: बैटरी और चार्जिंग की तुलना

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें आपको 15W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। वहीं, Realme P2 Pro स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SUPERVOOC चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Motorola Edge 50 VS Realme P2 Pro: प्राइस की तुलना

Motorola Edge 50 के प्राइस को देखते हैं तो इस फोन के एक ही सिंगल मॉडल को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Realme P2 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने कई स्टॉरिज और रैम मॉडल में पेश किया है, इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 21,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन का 12GB रैम और 256GB मॉडल कंपनी की ओर से 24,999 रुपये में और टॉप मॉडल यानि 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 27,999 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है।

Motorola Edge 50 और Realme P2 Pro के स्पेक्स
स्पेक्स Motorola Edge 50 Realme P2 Pro
डिस्प्ले 6.67-इंच Curved pOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz, 1600 निट्स 6.7-इंच AMOLED, 120Hz, 394ppi, Gorilla Glass 7i, 1200 निट्स (2000 निट्स पीक)
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
रैम और स्टोरेज 8GB RAM, 256GB स्टोरेज 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज
कैमरा सेटअप 50MP (OIS), 13MP अल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो 50MP (OIS), 8MP अल्ट्रावाइड, 32MP फ्रंट
बैटरी 5000mAh, 68W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग 5200mAh, 80W SUPERVOOC चार्जिंग
सॉफ्टवेयर अपडेट Android 14, 2 साल का अपडेट, 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट Android 14, समान अपडेट नीति
कीमत ₹27,999 (8GB/256GB) ₹21,999 (8GB/128GB), ₹24,999 (12GB/256GB), ₹27,999 (12GB/512GB)

निष्कर्ष:

  • Motorola Edge 50 और Realme P2 Pro दोनों ही बजट स्मार्टफोन बाजार में मजबूत दावेदार हैं, लेकिन आपके खरीद निर्णय में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करना आवश्यक है।

अगर आप एक प्रीमियम डिज़ाइन और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ एक शक्तिशाली डिवाइस की तलाश कर रहे हैं, तो Motorola Edge 50 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसकी Curved pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और शानदार कैमरा सेटअप इसे गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए उत्कृष्ट बनाते हैं। इसके अलावा, इसमें दिया गया Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर तेज प्रदर्शन सुनिश्चित करता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को सुगम बनाता है।

दूसरी ओर, अगर आप एक किफायती विकल्प की तलाश में हैं जिसमें उच्चतम तकनीक और बेहतर बैटरी लाइफ हो, तो Realme P2 Pro आपके लिए सही होगा। इसकी 5200mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्जिंग क्षमता आपको लंबी अवधि तक उपयोग की सुविधा देती है। साथ ही, इसकी अच्छी कैमरा विशेषताएं और स्टाइलिश डिज़ाइन इसे आकर्षक बनाते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :