Motorola Edge 50 Vs Realme 13 Pro: एक जैसी कीमत में लॉन्च हुए दो नए स्मार्टफोन्स, किसका पलड़ा भारी?

Updated on 03-Aug-2024
HIGHLIGHTS

Realme 13 Pro को इसके कैमरे और AI फीचर्स के लिए पसंद किया जा रहा है।

Moto Edge 50 को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के कारण इसके टिकाऊपन को सराहा जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, डिजाइन आदि के मामले में मोटोरोला और रियलमी दोनों फोन्स 30000 रुपए के अंदर की कीमत में आते हैं।

Motorola Edge 50 Vs Realme 13 Pro: मोटोरोला और रियलमी ने मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज की अपनी नई जनरेशन को कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। जहां Realme 13 Pro को इसके कैमरे और AI फीचर्स के लिए पसंद किया जा रहा है, तो वहीं Moto Edge 50 को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के कारण इसके टिकाऊपन को सराहा जा रहा है। स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, डिजाइन और अन्य फ़ैक्टर्स के मामले में मोटोरोला और रियलमी दोनों फोन्स 30000 रुपए के अंदर की कीमत में आते हैं। आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच विस्तार से तुलना करते हैं।

Motorola Edge 50 Vs Realme 13 Pro: डिजाइन

मोटोरोला एज 50 कंपनी के वीगन लेदर बैक वाले सिग्नेचर डिजाइन के साथ आता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन को IP68 सुरक्षा के साथ मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। वहीं दूसरी ओर Realme 13 Pro में IP65 रेटिंग और गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ नया मोनेट-प्रेरित डिजाइन बरकरार रखा गया है। जहां मोटोरोला डिवाइस अधिक टिकाऊपन देता है, वहीं रियलमी फोन दिखने में ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम लगता है।

Motorola Edge 50 Vs Realme 13 Pro: डिस्प्ले

मोटोरोला एज 50 एक 6.67-इंच pOLED 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर रियलमी 13 प्रो में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

Motorola Edge 50 Vs Realme 13 Pro: परफॉर्मेंस

प्रभावी मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस के लिए मोटोरला फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट से लैस है जिसे एड्रीनो 644 के साथ पेयर किया गया है। यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। जबकि रियलमी हैंडसेट एड्रीनो 710 के साथ एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 से लैस है। यह डिवाइस 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

Motorola Edge 50 Vs Realme 13 Pro: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Edge 50 एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP Sony-Lytia 700C मेन कैमरा सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। वहीं दूसरी ओर Realme 13 Pro में HYPERIMAGE+ आर्किटेक्चर के साथ एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 50MP Sony LYT-600 मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऑफर करता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स में 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 50 Vs Realme 13 Pro बैटरी

इसके बात आते हैं बैटरी विभाग पर, तो मोटोरोला ने अपने फोन में 5000mAh की बैटरी लगाई है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी तुलना में रियलमी फोन एक 5200mAh की बैटरी से लैस है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

Motorola Edge 50 Vs Realme 13 Pro: कीमत

आखिर में कीमत के मामले में मोटोरोला फोन 27,999 रुपए में आता है। इसी बीच, रियलमी 13 प्रो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :