Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo VS Edge 50 Fusion: आपके लिए कौन सा फोन ज्यादा बेस्ट, देखें तीनों की तुलना

Updated on 19-Sep-2024

क्या आप सोच रहे हैं कि Motorola के नए Edge 50 सीरीज के स्मार्टफोन्स में से कौन सा आपके लिए बेस्ट होगा? Motorola Edge 50, Edge 50 Neo, और Edge 50 Fusion के बीच एक बेहतरीन मुकाबला है! इन तीनों डिवाइस में शानदार डिस्प्ले, हाई परफॉरमेंस प्रदर्शन, और शानदार कैमरा सेटअप है, लेकिन इनमें कुछ महत्वपूर्ण अंतर भी हैं। क्या आपको बड़ी और चमकीली डिस्प्ले चाहिए, या फिर बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस? चलिए, विस्तार से जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खासियतें और यह भी पता करते हैं कि आखिर आपके लिए इन तीन फोन्स में से कौन सा बेस्ट होने वाला है।

Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo VS Edge 50 Fusion: डिस्प्ले की तुलना

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक बड़ी 6.67-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले मिलती हा, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, इसके अलावा इस फोन में आपको डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 1600 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। हालांकि, अगर Motorola Edge 50 Neo की बात की जाए तो इस फोन में आपको एक चोटी 6.4-इंच की Flat pOLED डिस्प्ले मिल रही है। यह भी 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले LTPO क्षमता से भी लैस है, इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है।

  • Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • इसमें Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हालांकि Edge 50 स्मार्टफोन में Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।
  • Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में कंपनी ने एक pOLED डिस्प्ले दिया है, जो 1b कलर्स के साथ आता है, Motorola Edge 50 Fusion में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
  • Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में आपको Gorilla Glass 5 का सपोर्ट मिलता है।
  • Edge 50 Fusion में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo VS Edge 50 Fusion: परफॉरमेंस की तुलना

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह 4nm प्रोसेस पर निर्मित फोन है। इसके अलावा इसमें आपको Adreno 644 GPU का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें Vapor Chamber Cooling System भी है। वहीं, अगर Motorola Edge 50 Neo की बात करें तो इस फोन में आपको Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। यह भी 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा Edge 50 Fusion में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर एक 2.4GHz वाला ऑक्टा-कोर सेटअप है। इसमें Adreno 710 GPU का सपोर्ट भी शामिल है। यह फोन HelloUI पर चलता है।

Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo VS Edge 50 Fusion: सॉफ्टवेयर की तुलना

सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही फोन को Android 14 पर लॉन्च किया गया है, हालांकि Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में आपको 5 साल का OS अपडेट और 5 साल का सिक्युरिटी अपडेट भी मिलता है। Motorola Edge 50 को देखते हैं तो इस फोन में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है। Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 14 पर ही काम करता है।

Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo VS Edge 50 Fusion: कैमरा की तुलना

कैमरा के मामले में Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo फोन्स लगभग लगभग के जैसे हैं। दोनों ही फोन्स में Primary Camera को देखते हैं तो यह 50MP का Sony LYT 700C सेन्सर है। यह OIS के साथ आपको दोनों ही फोन्स में मिलता है। इसके अलावा, दोनों ही फोन्स में आपको 13MP का अल्ट्रावाइड कामएर मिलता है, जो मैक्रो क्षमताओं से भी लैस है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 10MP का टेलीफोटो लेंस भी है, जो लगभग लगभग 30X Digital Zoom के साथ आता है।

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का वाइड ऐंगल लेंस कामएर मिलता है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। यह कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है। Primary Camera को देखते हैं तो पता चलता है कि यह Sony LYT700C सेन्सर है। तीनों फोन्स के फ्रन्ट पर आपको 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। दोनों से भी आप 4K Video Recording कर सकते हैं।

Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo VS Edge 50 Fusion: बैटरी और चार्जिंग की तुलना

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें आपको 15W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। वहीं, अगर Motorola Edge 50 Neo की बात करें तो इसमें आपको एक 4310mAh की बैटरी मिलती है जो 68W की चार्जिंग से तो लैस है, और इसमें आपको 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 68W की TurboPower Charging के साथ आती है।

Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo VS Edge 50 Fusion: प्राइस की तुलना

Motorola Edge 50 के प्राइस को देखते हैं तो इस फोन के एक ही सिंगल मॉडल को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन एक बजट फोन है, इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा अगर Motorola Edge 50 Fusion के प्राइस की बात करें तो यह फोन आपको Flipkart और Amazon India पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को Amazon India पर 23,500 रुपये और Flipkart पर 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है, हालांकि, फोन के 12GB रैम और 256GB मॉडल को आप Flipkart पर 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

Motorola Edge 50, Motorola Edge 50 Neo, और Motorola Edge 50 Fusion के बीच चयन करते समय, आपके लिए सबसे बेस्ट फोन का निर्णय आपकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं और बजट पर निर्भर करेगा।

Motorola Edge 50 VS Motorola Edge 50 Neo VS Edge 50 Fusion: स्पेक्स की तुलना
स्पेसिफिकेशन Motorola Edge 50 Motorola Edge 50 Neo Motorola Edge 50 Fusion
डिस्प्ले 6.67-इंच Curved pOLED, 1.5K, 120Hz, 1600 निट्स 6.4-इंच Flat pOLED, 1.5K, 120Hz, 3000 निट्स 6.67-इंच pOLED, 144Hz, 1600 निट्स
प्रोटेक्शन Gorilla Glass 5 Gorilla Glass 3 Gorilla Glass 5
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition Dimensity 7300 Snapdragon 7s Gen 2 (2.4GHz)
GPU Adreno 644 Adreno 710
OS अपडेट 2 साल का Android अपडेट, 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट 5 साल का OS और सिक्युरिटी अपडेट 2 साल का Android अपडेट
कैमरा 50MP (OIS), 13MP अल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो 50MP (OIS), 13MP अल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो 50MP (WIDE), 13MP अल्ट्रावाइड
सेल्फी कैमरा 32MP 32MP 32MP
बैटरी 5000mAh, 68W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग 4310mAh, 68W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग 5000mAh, 68W TurboPower चार्जिंग
प्राइस ₹27,999 (8GB RAM, 256GB स्टोरेज) ₹23,999 (8GB RAM, 256GB स्टोरेज) ₹22,999 (8GB RAM, 128GB स्टोरेज) / ₹24,999 (12GB RAM, 256GB स्टोरेज)

डिस्प्ले: यदि आपको बड़ी डिस्प्ले और बेहतर ब्राइटनेस चाहिए, तो Motorola Edge 50 एक बेस्ट विकल्प है। Edge 50 Neo में LTPO तकनीक और हाई ब्राइटनेस है, जबकि Edge 50 Fusion 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है।

परफॉर्मेंस: Motorola Edge 50 स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 के साथ सबसे प्रीमियम परफॉरमेंस देता है, जबकि Edge 50 Neo और Edge 50 Fusion में क्रमशः Dimensity 7300 और स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर हैं, जो भी अच्छे हैं, लेकिन थोड़ा कम शक्तिशाली हैं।

कैमरा: तीनों फोन्स में 50MP का मेन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा समान हैं, जिससे आप बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। लेकिन Edge 50 Fusion में थोड़ा अलग अल्ट्रावाइड सेटअप है।

बैटरी और चार्जिंग: सभी फोन्स में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन हैं, लेकिन Edge 50 और Edge 50 Fusion में 5000mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक चलने की क्षमता प्रदान करती है।

प्राइस: यदि आपका बजट सीमित है, तो Motorola Edge 50 Neo और Edge 50 Fusion अधिक आकर्षक ऑप्शन हो सकते हैं, जिनकी कीमतें ₹23,999 और ₹22,999 से शुरू होती हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :