Motorola Edge 50 Ultra ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने के बाद अब भारतीय बाजार में भी अपना रास्ता बना लिया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC के साथ आता है और इसकी कीमत 54,999 रुपए से शुरू होती है। हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi 14 Civi में भी समान चिपसेट है लेकिन यह भारत में 42,999 रुपए से शुरू होता है। इस आर्टिकल में हम Xiaomi 14 Civi और Moto Edge 50 Ultra के एक-एक स्पेक्स और फीचर्स की तुलना करेंगे, ताकि यह पता चल सके कि कौन सा डिवाइस बताई गई कीमत के लिए ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है।
Motorola Edge 50 Ultra एक 6.7-इंच की FHD+ 10-बिट OLED डिस्प्ले ऑफर करता है जो 144Hz के रिफ्रेश रेट पैनल के साथ आती है। यह स्मार्टफोन 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ HDR10+ का सपोर्ट भी ऑफर करता है। इसके अलावा डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।
वहीं दूसरी ओर, Xiaomi 14 Civi एक 6.55-इंच के AMOLED 1.5K पैनल के साथ आता है जो 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, विविड और डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट वाली एक क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है।
इसके बाद परफॉर्मेंस के लिए नया मोटोरोला हैंडसेट और शाओमी हैंडसेट दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं। ग्राफिक्स के लिए मोटोरोला को एड्रीनो 735 GPU का साथ दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज भी मिल रही है।
अब बात करें सॉफ्टवेयर की तो Edge 50 Ultra एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Hello UI पर काम करता है। जबकि Xiaomi 14 Civi फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS के साथ आता है। दोनों डिवाइसेज तीन सॉफ्टवेयर अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करता है।
ऑप्टिक्स के लिए नए मोटो हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP प्राइमरी शूटर, 50MP अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस लेंस और 64MP 3X पोर्ट्रेट टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। साथ ही आपको इसमें 50MP ऑटोफोकस फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
इसकी तुलना में Xiaomi 14 Civi में Leica लेंस और सिग्नेचर Summilux लेंस को बरकरार रखा गया है जो अब भी इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जिसमें लाइट हंटर 800 इमेज सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 50MP मेन कैमरा शामिल है। दूसरा लेंस 50mm पोर्ट्रेट फोकल लेंथ और 2x ज़ूम वाला एक 50MP टेलीफ़ोटो लेंस है। इसके अलावा तीसरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। पीछे के कैमरे 30 fps पर HDR 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं और 4K वीडियोज़ में 24/30/60 fps का सपोर्ट मिलता है।
वहीं इस फोन के फ्रन्ट पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। यह सेटअप 32MP का प्राइमरी सेल्फ़ी कैमरा और 32MP का अल्ट्रावाइड सेल्फ़ी कैमरा ऑफर करता है। फ्रन्ट कैमरा भी 30 fps पर 4K रिकॉर्डिंग, नाइट मोड और HDR को सपोर्ट करता है।
बैटरी और चार्जिंग डिपार्टमेंट में Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन एक 4500mAh बैटरी से लैस है जो 125W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओर Xiaomi 14 Civi एक 4700mAh बैटरी से पॉवर लेता है और यह 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड पर चार्ज होता है।
इसके अलावा नया Edge 50 Ultra डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी हेड ट्रैकिंग और 3 माइक्रोफोन्स के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस (IP68) भी ऑफर करता है। साथ ही इसमें Moto AI और फ़ोटो एन्हांसमेंट फीचर्स जैसे अडाप्टिव स्टेबलाइज़ेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, एक्शन शॉट और बहुत कुछ मिलता है।
इसके अलावा शाओमी ने अपने डिवाइस में डेडिकेटेड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है जिसे Xiaomi IceLoop system कहा जाता है। साथ ही इस फोन में एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर्स भी मिलता है। आखिर में इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ, 5.4, Wi-Fi 6 और NFC सपोर्ट शामिल है।
मोटोरोला के इस नए नवेले डिवाइस की कीमत 59,999 से शुरू होती है। ICICI बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहक 5000 रुपए के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ एक सीमित समय के लिए 5000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 24 जून से फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल चैनल पार्टनर्स के जरिए सेल में उपलब्ध होगा।
इसकी तुलना में Xiaomi 14 Civi की कीमत 8GB रैम वाले बेस वेरिएंट के लिए 42,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 12GB+512GB वेरिएंट 47,999 रुपए में आता है। ग्राहक इस फोन पर 3000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 3000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्टफोन की सेल 20 जून से शुरू होगी और इसे शाओमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
ध्यान दें कि लॉन्च ऑफर्स के तहत फोन के साथ 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम और 6 महीने का गूगल वन (100GB) सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट की प्री-बुकिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है और 19 जून तक चलेगी। इस फोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को Redmi Watch 3 Active फ्री मिलेगी।