Motorola Edge 50 Ultra VS OnePlus 12: देखें कैमरा, डिस्प्ले प्रोसेसर और प्राइस की तुलना

Motorola Edge 50 Ultra VS OnePlus 12: देखें कैमरा, डिस्प्ले प्रोसेसर और प्राइस की तुलना

Motorola की ओर से अभी हाल ही में Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इस फोन में काफी कुछ यूनीक फीचर मिलते हैं, जो इस फोन को एक खास फोन बनाते हैं। हालांकि, जिस प्राइस में यह फोन लॉन्च किया गया है, उस प्राइस रेंज में आपको कई फोन्स मिल जाने वाले हैं। यह फोन कहीं न कहीं Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देते हैं, लेकिन अगर Motorola Phone के सीधे प्रतिद्वंदी की बात की जाए तो इस फोन को सीधी टक्कर OnePlus 12 से मिल रही है। आज हम Motorola Edge 50 Ultra के साथ OnePlus 12 की तुलना करने वाले हैं, यहाँ आप जान पाएंगे कि आखिर प्राइस, स्पेक्स और फीचर्स के आधार पर कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है।

Motorola Edge 50 Ultra VS OnePlus 12: डिस्प्ले की तुलना

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। हालांकि, दूसरी ओर OnePlus 12 स्मार्टफोन को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 6.1-इंच की 2K ProXDR LTPO डिस्प्ले मिलती है, फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो Motorola फोन कहीं न कहीं यहाँ OnePlus 12 को पीछे कर देता है।

Motorola Edge 50 Ultra VS OnePlus 12: परफॉरमेंस की तुलना

अगर परफॉरमेंस की बात की जाए तो Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसमें ग्राहकों को 12GB रैम भी दी गई है, इसके अलावा फोन में 512GB स्टॉरिज भी मिलती है। इसके अलावा दूसरी ओर OnePlus 12 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 Processor मिलता है। OnePlus के इस फोन में 16GB तक की रैम के साथ 512GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है।

Motorola Edge 50 Ultra VS OnePlus 12: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करते हैं तो पता चलता है कि Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है।

इसके अलावा अगर OnePlus 12 के कैमरा की बात करें तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का LYT-808 कैमरा OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 64MP का ही पेरिस्कोप लेंस भी इसमें मिलता है, जो 3x Optical Zoom से लैस है। Motorola Phone के फ्रन्ट पर आपको एक 50MP का सेलकी कैमरा मिलता है, इतना ही नहीं, अगर OnePlus 12 की बात करें तो इस फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 50 Ultra VS OnePlus 12: बैटरी की तुलना

बैटरी को देखते हैं तो पता चलता है कि OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक बड़ी बैटरी मिलती है, इस फोन में एक 5400mAh की बैटरी मिलतीहै, जो 100W के चार्जर के साथ आती है। इसके अलावा Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में एक 125W की 4500mAh की बैटरी मिलती है। आप देख सकते हैं कि दोनों ही फोन्स में आपको ज्यादा क्षमता वाले चार्जर मिलते हैं, जिनके साथ फोन्स को जल्दी से चार्ज किया जा सकता है।

Feature Motorola Edge 50 Ultra OnePlus 12
Display 6.7-inch pOLED, 144Hz refresh rate 6.1-inch 2K ProXDR LTPO, 120Hz refresh rate
Performance Snapdragon 8s Gen 3, 12GB RAM, 512GB storage Snapdragon 8 Gen 3, up to 16GB RAM, 512GB storage
Camera 50MP main, 50MP ultrawide, 64MP telephoto, 50MP selfie 50MP LYT-808 with OIS, 48MP ultrawide, 64MP periscope (3x Optical Zoom), 32MP selfie
Battery 4500mAh, 125W fast charging 5400mAh, 100W fast charging
Price ₹59,999 ₹69,999

Motorola Edge 50 Ultra VS OnePlus 12: प्राइस की तुलना

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रुपये है। OnePlus 12 के प्राइस की बात करें तो इस फोन की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है। अब इस तुलना को देखकर आपको यह तय करना है कि आपके बजट में कौन सा फोन फिट बैठता है, और आपको स्पेक्स के आधार पर कौन सा फोन खरीदना चाहिए। आपने देखा है कि कुछ मामलों में OnePlus 12 एक बेहतरीन फोन बाजार आता है, हालांकि इसकी कीमत कुछ ज्यादा है लेकिन कुछ मामलों में Motorola Edge 50 Ultra फोन बेहतर बाजार आता है, यहाँ इस फोन को कुछ प्राइस प्राइस में भी पेश किया गया है। आप कौन से फोन को खरीदेंगे?

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo