Motorola Edge 50 Pro और Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन्स को भारत में मिड-रेंज फोन्स के तौर पर पेश कर दिया गया है। दोनों ही फोन्स में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हैं, और दोनों में ही बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलते हैं। Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में भारत में Honor 200 5G के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, और अन्य कई दमदार फीचर इस फोन को खास बना रहे हैं।
इस फोन को कड़ी टक्कर देने के लिए बाजार में Motorola Edge 50 Ultra से है, इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में ग्राहकों के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। यहाँ हम Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की तुलना Honor 200 Pro 5G से करने वाले हैं। यहाँ आपको पता चलने वाला है कि आखिर Motorola Edge 50 Ultra VS Honor 200 Pro 5G: स्पेक्स, डिजाइन, परफॉरमेंस, कैमरा और प्राइस के मामले में क्या अंतर है।
Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में आपको वेगन लेदर फिनिश मिलती है, इसे आप Peach Fuzz और Forest Grey के साथ Wooden Panel में खरीद सकते हैं। इस फोन में एक एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। इस फोन में IP68 Water और Dust रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है।
इसके अलावा अगर Honor 200 Pro 5G की बात करें तो इस फोन को आप Ocean Cyan और Black कलर में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन में आपको अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और ग्लास बैक मिलता है। इस फोन में IP65 प्रमाणन मिलता है।
Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की Curved 10-bit pOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 2500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में HDR10+ और 1 बिलियन कलर्स सपोर्ट मिलता है।
इसकी तुलना अगर Honor 200 Pro 5G से की जाए तो पता चलता है कि Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की क्वाड Curved AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन के साथ मिलती है, इस फोन डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 4000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले पर आपको वेट टच भी मिलती है।
दोनों ही फोन्स में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टॉरिज मिलती है। इसके उलट Honor 200 Pro 5G की बात करें तो इस फोन में LPDDR5X रैम और UFS 3.1 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको RF-Enhanced Chip Honor C1+ मिलती है।
Motorola Edge 50 Ultra संरतफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन एक 50MP के अल्ट्रावाइड कैमरा से भी लैस है, यह कैमरा Autofocus के साथ आता है। इस फोन में 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 3x Optical Zoom के साथ आता है, इसमें आपको 100X Digital Zoom भी मिलती है। इस फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा भी है।
Honor 200 Pro 5G के कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Super Dynamic H900 Primary Camera मिलता है। फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर Autofocus के साथ मिलता है। इस फोन में एक 50MP का Sony IMX856 Sony Camera मिलता है। यह एक टेलीफोटो लेंस है। इस फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है इसके अलावा फोन में एक 2MP का 3D डेप्थ सेन्सर भी मिलता है।
Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में एक 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 125W की TurboPower Wired Charging के साथ आती है, इसके अलावा फोन में एक 50W की Wireless Charging क्षमता मिलती है, इस फोन में आपको 10W की रीवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। फोन को कंपनी के अनुसार फुल चार्ज करने में लगभग 30 मिनट का ही समय लगता है, यह समय वायर के साथ फोन को चार्ज करने में लगता है।
इसके अलावा Honor 200 Pro 5G बात करें तो इस फोन में एक 5200mAh की Silicon Battery मिलती है। इस फोन में 100W की Honor SuperCharge Wired Charging क्षमता मिलती है। इस फोन को कंपनी के अनुसार केवल और केवल 15 मिनट के समय में 50% चार्ज किया जा सकता है। फोन के साथ 66W की wireless charging और reverse wireless charging सपोर्ट भी मिलती है।
Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन के 12GB रैम मॉडल की कीमत Honor 200 Pro 5G के इसी मॉडल की कीमत से कुछ कम है। आइए जानते हैं कि दोनों फोन्स के क्या प्राइस है। असल में दोनों नहीं फोन्स को क्रमश: 57,999 रुपये और 59,999 रुपये में सेल किया जा रहा है।
विशेषता | Motorola Edge 50 Ultra | Honor 200 Pro 5G |
---|---|---|
डिज़ाइन | वegan लेदर फिनिश, Aluminium फ्रेम, IP68 रेटिंग, Peach Fuzz और Forest Grey रंग | अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन, ग्लास बैक, IP65 रेटिंग, Ocean Cyan और Black रंग |
डिस्प्ले | 6.78-इंच Curved 10-bit pOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स ब्राइटनेस, Gorilla Glass Victus, HDR10+ और 1 बिलियन कलर्स सपोर्ट | 6.78-इंच क्वाड Curved AMOLED, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स ब्राइटनेस, वेट टच सपोर्ट |
परफॉरमेंस | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3, LPDDR5X RAM, UFS 4.0 स्टॉरिज, RF-Enhanced Chip Honor C1+ | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3, LPDDR5X RAM, UFS 3.1 स्टॉरिज, RF-Enhanced Chip Honor C1+ |
कैमरा | 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x Optical Zoom, 100X Digital Zoom), 50MP फ्रंट कैमरा | 50MP Super Dynamic H900 Primary Camera, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर (Autofocus), 50MP Sony IMX856 टेलीफोटो लेंस, 50MP सेल्फी कैमरा, 2MP 3D डेप्थ सेंसर |
बैटरी | 4500mAh, 125W TurboPower Wired Charging, 50W Wireless Charging, 10W Reverse Wireless Charging, फुल चार्ज में लगभग 30 मिनट | 5200mAh Silicon Battery, 100W Honor SuperCharge Wired Charging, 66W Wireless Charging, 15 मिनट में 50% चार्ज |
प्राइस | ₹57,999 (12GB RAM मॉडल) | ₹59,999 (12GB RAM मॉडल) |