Motorola Edge 50 Ultra Alternatives: Moto Edge 50 Ultra इस कंपनी की ओर से लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है और 12GB तक RAM ऑफर करता है। इस फोन में एक 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और पूरे दिन चलाने के लिए इसमें एक 4500mAh की बैटरी लगाई गई है। मोटोरोला के इस नए नवेले डिवाइस की कीमत 59,999 से शुरू होती है।
लेकिन आप कोई गलत फैसला न ले लें इसलिए ऐसे में यह देखना जरूरी है कि इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले दूसरे स्मार्टफोन्स कैसे हैं। हो सकता है कि वे इससे भी बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस ऑफर करते हों। इसलिए Moto Edge 50 Ultra को खरीदने से पहले इसके इन 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स के बारे में जरूर जान लें।
वीवो का यह स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ आता है। इसमें एक 6.78-इंच की FHD+ 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 4nm 9200 चिप पर् चलता है और फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 4810mAh की बैटरी लगाई आगी है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। जहां तक कैमरा की बात है तो Vivo X90 में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 12-12MP के दो अन्य कैमरे शामिल हैं।
Pixel 8a हैंडसेट एक 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन गूगल टेन्सर G3 चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए Pixel 8a में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP मेन लेंस और 13 अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर 13MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है। इसके अलावा डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें एक 4492 mAh बैटरी दी गई है।
यह फोन लगभग एक साल पहले लॉन्च हुआ था जिसमें एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED FHD+ 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में आपको 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 50MP का Primary Camera OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
iPhone 14 लेटेस्ट Moto Edge 50 Ultra के बेस्ट ऑल्टरनेटिव फोन्स में से एक है। हालांकि यह थोड़ा पुराना मॉडल है लेकिन इसे 60000 रुपए के अंदर खरीदना इसे एक वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनाता है। आईफोन का यह मॉडल 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है जो वाईब्रेन्ट और क्लियर देखने का अनुभव सुनिश्चित करती है। फोटोग्राफी के लिए इसके ड्यूल कैमरा सिस्टम में 12MP का मेन और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें 30 fps पर 4K डॉल्बी विजन में सिनेमैटिक मोड और स्मूद वीडियोज़ के लिए एक्शन मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Xiaomi 14 Civi एक 6.55-इंच के AMOLED 1.5K पैनल के साथ आता है जो 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, रिफ्रेश रेट और और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस नए नवेले स्मार्टफोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है। एक 4700mAh बैटरी इसे पॉवर देती है और यह 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड पर चार्ज होता है। इसमें एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा शामिल है।