एक ही साल में अपने दो स्मार्टफोन्स Motorola Edge 50 Pro और Motorola Edge 50 Fusion को लॉन्च करके कंपनी ने स्मार्टफोन जगत में अपना अलग ही नाम बना लिया है। दोनों ही फोन्स को बाजार ने खुले हाथों लिया है। हालांकि अब इसी लाइनअप में कंपनी ने अपने एक नए फोन Motorola Edge 50 Ultra को भी पेश किया है।
यह Motorola Edge Series का एक Flagship Phone है। यह फोन अपने आप में बेहद खास है, और इसके कुछ फीचर इस फोन को बेहतरीन बना देते हैं, इसके कूल 3 फीचर्स के बारे में जानकर आप इसे खरीदने दौड़ जाएंगे। आइए जानते है कि इस फोन में आपो ऐसा क्या मिलता है, जो इस फोन को खास बना देता है।
सबसे पहले, आइए इस फोन के डिजाइन के बारे में चर्चा करते हैं। इस फोन को एक सबसे अलग और यूनीक वुडन फिनिश डिजाइन में पेश किया गया है, यह फोन को एक अलग ही रिफ्रेशिंग फ़ील देता है और मुझे यह डिजाइन बेहद ही ज्यादा पसंद भी आया है। मेरे लिए यह पहली दफा जब मैंने किसी फोन में वुडन फिनिश को देखा है।
यह देखने में न केवल वुड जैसा लगता है, इसके अलावा यह फ़ील भी वैसी ही दे रहा है, यहाँ तक इसमें स्मेल भी वुड जैसी ही आती है। डिजाइन के मामले में आप Motorola पर यह भरोसा कर सकते हैं कि कंपनी हर बार एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आती है।
इसके अलावा इस फोन में आपको IP68 का प्रमाणन मिलता है, इससे फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। इतना ही नहीं, स्क्रीन पर आपको 3D Corning Gorilla Glass Victus का सपोर्ट भी मिलता है।
Motorola की ओर से Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में एक दमदार कैमरा की पेशकश की गई है। हालांकि, मैंने इसे अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन इसे देखकर यह काफी दमदार लग रहा है। अगर कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है, जो मैक्रो विज़न के साथ आता है।
इसके अलावा फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, जो 3X Optical Zoom से लैस है। फोन कैमरा के साथ ऑटोफोकस सेन्सर और मोशन सेन्सर भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर भी के 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
हम सभी इस समय AI युग में रह रहे हैं, यह सभी जानते हैं। हालांकि Motorola ने भी इसे हाथों हाथ लिया है। असल में Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में आपको कई AI Feature मिलते हैं, जो फोन को दूसरों से अलग कर देते हैं।
Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है। क्या आप इस कीमत में इस फोन को खरीदना चाहेंगे?