digit zero1 awards

Motorola पहली बार लाया AI से लैस प्रो-ग्रेड कैमरा वाला फोन, 12GB RAM के साथ मिलते हैं ये 5 तगड़े फीचर

Motorola पहली बार लाया AI से लैस प्रो-ग्रेड कैमरा वाला फोन, 12GB RAM के साथ मिलते हैं ये 5 तगड़े फीचर
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 50 Pro आधिकारिक तौर पर आज 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो गया है।

इसे दुनिया का पहला पैंटोंन-वैलिडेटेड स्मार्टफोन कैमरा बताया गया है और यह कई सारे इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स ऑफर करता है।

लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन में दुनिया की पहली 1.5K 144Hz ट्रू कलर डिस्प्ले दी गई है।

Motorola Edge 50 Pro आधिकारिक तौर पर आज 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो गया है। पिछले साल के Motorola Edge 40 Pro के उत्तराधिकारी के तौर पर यह नया फोन एक नया डिजाइन लेकर आया है और इसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर एक बड़ा फोकस किया गया है, हालांकि, चिप के इस्तेमाल को देखते हुए मोटोरोला इसे फ्लैगशिप किलर श्रेणी में डाल रहा है। इसे दुनिया का पहला पैंटोंन-वैलिडेटेड स्मार्टफोन कैमरा बताया गया है और यह कई सारे इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स ऑफर करता है।

Motorola Edge 50 Pro Price, Availability

Edge 50 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 31,999 रुपए में पेश किया गया है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए में रखा गया है। इस स्मार्टफोन की सेल 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। HDFC कार्ड यूजर्स 2250 रुपए तक का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 29,999 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा यहाँ 2000 रुपए की सीधी छूट के साथ एक लिमिटेड इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी दिया जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमत और भी घटकर 27,999 रुपए रह जाएगी।

Moto Edge 50 Pro Top 5 Features

डिजाइन

यह डिवाइस पानी और धूल से बचाव के लिए IP68-रेटेड है। यह तीन कलर ऑप्शंस – acetate फिनिश के साथ Moon Light Pearl, Luxe Lavender और सिलिकॉन वीगन लेदर फिनिश के साथ Black Beauty में उपलब्ध है। फोन का वज़न 186 ग्राम है और इसका मून लाइट पर्ल वेरिएंट इटली के Massucchelli 1849 द्वारा हैंडमेड डिजाइन के साथ आता है।

डिस्प्ले

लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन में दुनिया की पहली 1.5K 144Hz ट्रू कलर डिस्प्ले दी गई है। यह एक 6.7-इंच 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ को सपोर्ट करती है। इस पर एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा यह स्क्रीन 100% DCI-P3 कलर गैमट और SGS आई प्रोटेक्शन भी ऑफर करती है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस लगभग स्टॉक एंड्रॉइड 14 OS पर आधारित Hello UI पर काम करता है। कंपनी का वादा है कि इस डिवाइस को तीन मेजर एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

जनरेटिव AI थीमिंग: यह स्मार्टफोन जनरेटिव AI थीमिंग को सपोर्ट करता है जो यूजर के कपड़ों या एक स्पेसिफिक स्टाइल से मेल खाता हुआ वॉलपेपर जनरेट कर सकती है।

पैंटोंन स्किनटोन वैलिडेशन: Edge 50 Pro अपने पैंटोंन स्किनटोन वैलिडेशन की मदद से वास्तव में ह्यूमन स्किन टोन का एक विशाल स्पेक्ट्रम दर्शा सकता है।

कैमरा

मोटोरोला का कहना है कि Edge 50 Pro में दुनिया का पहला AI से लैस प्रो-ग्रेड कैमरा है और यह पैंटोंन द्वारा वैलिडेटेड है। इस फोन के कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (जो एक मैक्रो लेंस के तौर पर भी काम करता है) और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। इसके अलावा हैंडसेट के फ्रन्ट पर f/1.9 अपर्चर के साथ और ऑटोफोकस के सपोर्ट के साथ 50MP सेल्फी कैमरा भी शामिल है।

इस डिवाइस में कैमरा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है जिसमें AI अडाप्टिव स्टेबलाइज़ेशन, इंटेलिजेंट ऑटोफोकस ट्रैकिंग, अडवांस लॉन्ग एक्सपोज़र और टिल्ट-शिफ्ट मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें डायनेमिक रेंज को बेहतर बनाने, बेहतर बोकेह प्राप्त करने और इमेज में शोर को घटाने के लिए AI फ़ोटो एन्हांसमेंट इंजन का इस्तेमाल भी किया है।

बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में एक 4500 mAh की बैटरी लगाई गई है जो 125-वॉट तक की फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग क्षमता को सपोर्ट करती है। इसका USB पोर्ट अधिक फास्ट USB 3.1 स्टैंडर्ड डेटा ट्रांसफर स्पीड को सपोर्ट करता है और यह डिस्प्ले पोर्ट 1.4 स्टैंडर्ड के साथ भी अनुकूल है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo