Motorola Edge 50 Pro VS Vivo V40: दोनों धुरंधरों में किस फोन का पलड़ा भारी, देखें दोनों की तुलना

Motorola Edge 50 Pro VS Vivo V40: दोनों धुरंधरों में किस फोन का पलड़ा भारी, देखें दोनों की तुलना

अगर आप एक मिड-रेंज फोन को खरीदना चाहते हैं या आप 40000 रुपये की कीमत के अंदर एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस सेगमेंट में मेरी राय में दो सबसे ताकतवर स्मार्टफोन हैं। इस लिस्ट में एक Vivo V40 स्मार्टफोन है जो ZEISS कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन को कड़ी टक्कर देने के लिए एक अन्य फोन भी है, जो Motorola का जाना माना और हाल ही में लॉन्च हुआ Moto Edge 50 Pro है।

इस फोन में स्टॉक एंड्रॉयड जैसा अनुभव तो मिलता ही है इसके अलावा आपको 144Hz डिस्प्ले मिलती है। अब इस प्राइस में आपके पास दो दो फोन्स हैं। इन दोनों में आप किस फोन को खरीदेंगे यह भी यहाँ पर एक बड़ा सवाल बन जाता है। हालांकि, आपकी इस असमंजस की स्थिति को आज मैं दूर करने वाला हूँ, आज मैं आपके लिए Vivo V40 और Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के प्राइस और स्पेक्स की तुलना करने वाला हूँ। आपको इसके बाद पता चल जाने वाला है कि आपको इस प्राइस ब्रैकेट में किस फोन को खरीदना चाहिए।

Motorola Edge 50 Pro VS Vivo V40: इंडिया प्राइस की तुलना

  • आपको बता देते है कि Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Vivo V40 की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Vivo V40 का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 36,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

अगर आप यहाँ किफायती फोन को देखते हैं तो जाहिर है कि यहाँ Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन सस्ता है। इस फोन को 40000 रुपये की कीमत में बेस्ट फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि, Vivo Phone में आपको ज्यादा रैम और स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं।

Motorola V40 VS Motorola Edge 50 Pro: डिजाइन की तुलना

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में आपको प्रीमियम फ़ील मिलता है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने Pantone के साथ साझेदारी की है। इस फोन में आपको वेगन लेदर फिनिश मिलती है। इससे फोन ज्यादा प्रीमियम फ़ील देता है।

Vivo V40 को देखते हैं तो इस फोन को एक नए डिजाइन में पेश किया गया है, यह फोन देखने में काफी कर्षक लगता है। इस फोन में बेहतरीन वेव टेक्सचर मिलता है। इसके अलावा यह फोन काफी हल्का भी है। इसकी बिल्ड क्वालिटी वाकई दमदार है। इस फोन में प्लास्टिक बिल्ड मिलता है। इसी कारण यह हल्का भी है। इस बारे में मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ।

Motorola Edge 50 Pro VS Vivo V40: डिस्प्ले की तुलना

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में के 6.7-इंच की AMOLED 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 2712×1220 पिक्सेल के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको स्टेरीओ स्पीकर भी मिलते हैं। इसकि तुलना में अगर Vivo V40 को देखते हैं तो इसमें आपको एक 6.78-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 1260×2800 पिक्सेल रेजोल्यूशन मिलती है। इसमें भी स्टेरीओ स्पीकर मिलता है।

  • यहाँ आपको बता देते हैं कि Vivo Phone में 3D Curved डिस्प्ले मिलती है।
  • Motorola Edge 50 Pro में भी Curved डिस्प्ले मिलती है।

Motorola Edge 50 Pro VS Vivo V40: कैमरा की तुलना

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का f/1.4 अपरचर वाला OIS मेन कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 13Mp का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में यही कैमरा मैक्रो फोटो भी क्लिक करता है। फोन में एक 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 50MP का f/1.9 अपरचर वाला सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इस फोन में आप 30fps पर 4K शूट कर सकते हैं।

Vivo V40 के कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है की इस फोन में एक 50MP का f/1.88 अपरचर वाला OIS मेन कैमरा है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रा लेंस मिलता है, यह f/2.0 अपरचर पर आता है, इसमे Autofocus भी है। इसके अलावा फोन में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। फोन में आपको 50MP का ही एक f/2.0 अपरचर वाला सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इस फोन से भी 30fps पर 4k शूट कर सकते हैं।

  • Vivo Phone में आपको ZEISS कैमरा सेटअप मिलता है।
  • Moto ने Pantone से साझेदारी करके फोन में नेचुरल कलर्स देने की कोशिश की है।

Motorola Edge 50 Pro VS Vivo V40: परफॉरमेंस की तुलना

  • Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है।
  • Vivo V40 में यही प्रोसेसर मिलता है। इसमें भी 12GB तक रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है।
  • गीकबेन्च पर Moto Phone को सिंगल कोर में 1134 और मल्टीकोर में 2910 पॉइंट्स मिलते हैं।
  • इसके अलावा Vivo Phone को गीकबेन्च पर सिंगल कोर में 1173 और मल्टीकोर में 3172 पॉइंट्स मिलते हैं।

Motorola Edge 50 Pro VS Vivo V40: बैटरी और चार्जिंग की तुलना

  • Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 4500mAh की बैटरी मिलती है जो 125W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।
  • इसके अलावा Vivo V40 में आपको एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
  • Moto Phone को कंपनी के अनुसार लगभग 23 मिनट के समय में ही 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।
  • इसके अलावा Vivo V40 को आप 51 मिनट के समय में 0-100% चार्ज कर सकते हैं।

निष्कर्ष

Motorola Edge 50 Pro और Vivo V40 दोनों ही स्मार्टफोन्स 40000 रुपये की कीमत में बेस्ट और ऑल-राउंडर हैं। दोनों ही फोन्स, डिस्प्ले, कैमरा, परफॉरमेंस, और बैटरी के मामले में बेस्ट हैं, इसी कारण आप इन दोनों फोन्स में से किसी भी फोन को खरीद सकते हैं।

हालांकि, इसके बाद भी अगर आपको एक कैमरा सेंट्रिक फोन चाहिए तो आप Vivo V40 को खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आपको कैमरा के अलावा भी अपने अगले फोन में और कुछ भी चाहिए तो आपको किस फोन के साथ जाना है, आप जानते ही हैं।

Motorola Edge 50 Pro बनाम Vivo V40: भारत में प्राइस और स्पेसिफिकेशन की तुलना
विशेषताएँ Motorola Edge 50 Pro Vivo V40
प्राइस (8GB RAM & 256GB Storage) ₹31,999 ₹34,999
प्राइस (12GB RAM & 256GB Storage) ₹35,999 ₹36,999
प्राइस (12GB RAM & 512GB Storage) ₹41,999
डिजाइन प्रीमियम फील, Pantone के साथ साझेदारी, वेगन लेदर फिनिश नया डिजाइन, वेव टेक्सचर, हल्का प्लास्टिक बिल्ड
डिस्प्ले 6.7-इंच AMOLED, 144Hz, 2712×1220 पिक्सेल 6.78-इंच AMOLED, 120Hz, 1260×2800 पिक्सेल, 3D Curved डिस्प्ले
कैमरा 50MP OIS मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड/मैक्रो, 10MP टेलीफोटो, 50MP सेल्फी कैमरा 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा लेंस, 50MP सेल्फी कैमरा, ZEISS कैमरा सेटअप
परफॉरमेंस स्नैपड्रैगन 7 Gen 3, 12GB RAM, 512GB स्टॉरिज, Geekbench: सिंगल कोर 1134, मल्टीकोर 2910 स्नैपड्रैगन 7 Gen 3, 12GB RAM, 512GB स्टॉरिज, Geekbench: सिंगल कोर 1173, मल्टीकोर 3172
बैटरी और चार्जिंग 4500mAh, 125W फास्ट चार्जिंग (23 मिनट में 100% चार्ज) 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग (51 मिनट में 0-100% चार्ज)
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo