भिड़ंत! Motorola Edge 50 Pro vs Vivo V30e: आपके लिए कौन सा फ़ोन बेहतर?

भिड़ंत! Motorola Edge 50 Pro vs Vivo V30e: आपके लिए कौन सा फ़ोन बेहतर?
HIGHLIGHTS

Motorola के इस फोन में सिलिकॉन वेगन लेदर बैक मिल रहा है, जो मेटल फ्रेम के साथ जोड़ा गया है।

परफॉर्मेंस के लिए Vivo V30e एक 4nm प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है।

लेटेस्ट वीवो फोन एक 5500mAh की बैटरी पर चलता है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अगर आप 30,000 रुपए के आसपास की कीमत में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके सामने दो दमदार विकल्प – Motorola Edge 50 Pro और Vivo V30e मौजूद हैं। दोनों ही फोन्स हाल ही में भारत में लॉन्च हुए हैं और शानदार फीचर्स ऑफर करते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा?

यही जानने के लिए आज हम इन दोनों फोन्स की विस्तार से तुलना करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस, बैटरी और कीमत जैसे सभी पहलुओं पर डिटेल में जानकारी देंगे ताकि आप अपनी जरूरतों के हिसाब से सही फैसला ले सकें।

Motorola Edge 50 Pro Vs Vivo V30e: डिस्प्ले

Motorola के इस फोन में सिलिकॉन वेगन लेदर बैक मिल रहा है, जो मेटल फ्रेम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा फोन में 6.7-इंच की पंच-होल डिस्प्ले मिल रही है, जो 1.5k रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा यह एक OLED पैनल है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आपको 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा इसकी स्क्रीन पर आपको HDR10+ सपोर्ट के साथ 100% DCI-P3 Color Gamut भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन की डिस्प्ले पर SGS Eye Protection भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: iQOO Z9x VS iQOO Z7x: देखें दोनों फोन्स की तुलना और चुनें बेस्ट

वहीं दूसरी ओर वीवो फोन एक 6.78-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है।

Motorola Edge 50 Pro Vs Vivo V30e: परफॉर्मेंस

Motorola के फोन को ताकत देने के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए Vivo V30e एक 4nm प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। ऑनबोर्ड रैम को 16GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। यह 256GB तक स्टोरेज भी ऑफर करता है।

Motorola Edge 50 Pro Vs Vivo V30e: सॉफ्टवेयर

इसके अलावा बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो मोटोरोला फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित नए Hello UI पर लॉन्च किया गया है। जबकि वीवो का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। वीवो ने इस नए फोन के लिए तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

Motorola Edge 50 Pro Vs Vivo V30e: कैमरा

ऑप्टिक्स के लिए Motorola के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का AI मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में एक 30x हाइब्रिड ज़ूम वाला एक टेलीफोटो लेंस भी है। फोन में एक 50MP सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: झुलसाने वाली गर्मी से छुटकारा पाने के लिए ये रहे 6 बेहतरीन ACs और Air Coolers

इसी बीच, V30e 5G एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट ऑफर करता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलता है। फोन के बैक पर एक ऑरा LED फ्लैश यूनिट भी दिया है। वहीं फ्रन्ट पर 50MP सेल्फ़ी कैमरा शामिल है। फ्रन्ट और बैक दोनों कैमरों में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता है।

Vivo V30e 5G Vs Moto Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro Vs Vivo V30e: बैटरी

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 4500mAh की बैटरी है। यहाँ आपको बता देते है कि बेस मॉडल में 68W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। हालांकि टॉप वैरिएन्ट में कंपनी की ओर से 125W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।

इसकी तुलना में लेटेस्ट वीवो फोन एक 5500mAh की बैटरी पर चलता है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 22 घंटों तक का यूट्यूब स्ट्रीमिंग टाइम और 53 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम ऑफर करती है।

Motorola Edge 50 Pro Vs Vivo V30e: प्राइस

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को 31,999 रुपये की कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि अगर आप फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 35,999 रुपये की कीमत में खरीद दसकते हैं।

वहीं दूसरी ओर इसी महीने लॉन्च हुए Vivo V30e की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपए और 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए 29,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को सिल्क ब्लू और वेल्वेट रेड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo