Motorola Edge 50 Pro बनाम Infinix Zero 40 5G: किस फोन में कितना दम, देखें दोनों की टक्कर

Updated on 08-Oct-2024

अगर हम Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन 30000 रुपये के बजट में इस समय एक बेस्ट फोन है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा फोन में OIS सपोर्ट करने वाला कैमरा सेटअप भी मिलता है। हालांकि, बाजार में एक अन्य प्रतिद्वंदी भी मौजूद है, जो इस फोन को कड़ी टक्कर देता है। दूसरे फोन के तौर पर Infinix Zero 40 5G को देखा जा सकता है। यह फोन प्रीमियम मिड-रेंज में आता है। इसमें भी आपको लगभग लगभग Motorola Edge 50 Pro जैसे ही स्पेक्स मिलते हैं। हालांकि, इसके बाद भी दोनों फोन्स में कुछ कुछ अंतर है। आइए जानते है कि इन दोनों फोन्स में क्या अंतर है और आपको इस बजट में किस फोन को खरीदना चाहिए।

Motorola Edge 50 Pro बनाम Infinix Zero 40 5G: भारत में कीमत

  • Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 31,999 रुपये में आता है।
  • वहीं, अगर Infinix Zero 40 5G की बात करें तो इस फोन को आप 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 27,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 512GB oस्टॉरिज के साथ 30,999 रुपये की कीमत में मिलता है।

Motorola Edge 50 Pro बनाम Infinix Zero 40 5G: डिस्प्ले की तुलना

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में ग्राहकों को एक 6.7-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1.2K रेजोल्यूशन से लैस है। फोन की डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, स्क्रीन पर 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, इसके अलावा फोन पर आप HDR10+ कोटेंट का भी आनंद ले सकते हैं। फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है।

वहीं, अगर Infinix के फोन की बात करें तो इसमें 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह एक FHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है, फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इस फोन में डिस्प्ले पर 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है।

Motorola Edge 50 Pro बनाम Infinix Zero 40 5G: प्रोसेसर में अंतर

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इसमें आपको Adreno 720 GPU भी मिलता है। Infinix Zero 40 5G की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर भी 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसमें Mali G610 MC6 GPU मिलता है।

Motorola Edge 50 Pro बनाम Infinix Zero 40 5G: सॉफ्टवेयर की तुलना

  • Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को HalloUI के साथ एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है। इस फोन को एंड्रॉयड 17 तक का अपडेट मिलने वाला है।
  • इसके अलावा Infinix Phone की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉयड 14 के साथ XOS 14.5 UI की स्किन मिलती है। इस फोन में ग्राहकों को एंड्रॉयड 16 तक का अपडेट मिलने वाला है।

Motorola Edge 50 Pro बनाम Infinix Zero 40 5G: कैमरा की तुलना

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ एक 10MP का टेलीफोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Infinix Zero 40 5G की बात करें तो इस फोन में भी आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 108MP का मेन कैमरा OIS के साथ एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। इस फोन में भी एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 50 Pro बनाम Infinix Zero 40 5G: बैटरी और चार्जिंग क्षमता की तुलना

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 125W की Wired Fast Charging के साथ आती है, इसके अलावा इस फोन में 50W की Wireless Charging भी मिलती है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 68W की चार्जिंग क्षमता के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 125W की चार्जिंग क्षमता के साथ मिलता है।

Infinix Zero 40 5G की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की Wired Fast Charging मिलती है, फोन में इस बैटरी के साथ 20W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी है। इस फोन के साथ आपको चार्जर भी मिलता है।

Motorola Edge 50 Pro vs Infinix Zero 40 5G
Feature Motorola Edge 50 Pro Infinix Zero 40 5G
Price ₹29,999 (8GB/128GB), ₹31,999 (12GB/256GB) ₹27,999 (12GB/256GB), ₹30,999 (12GB/512GB)
Display 6.7″ Curved pOLED, 1.2K, 144Hz, 2000 nits 6.78″ Curved AMOLED, FHD+, 144Hz, 1300 nits
Processor Snapdragon 7 Gen 3 MediaTek Dimensity 8200 Ultimate
Software Android 14 (upgradable to Android 17) Android 14 with XOS 14.5 (upgradable to Android 16)
Camera (Rear) 50MP (OIS) + 10MP (Telephoto) + 13MP (Ultrawide) 108MP (OIS) + 50MP (Ultrawide) + 2MP (Depth)
Camera (Front) 50MP 50MP
Battery 4500mAh, 125W Wired, 50W Wireless 5000mAh, 45W Wired, 20W Wireless

निष्कर्ष

दोनों स्मार्टफोन्स, Motorola Edge 50 Pro और Infinix Zero 40 5G, अपनी-अपनी श्रेणी में बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आप एक प्रीमियम अनुभव और बेहतर डिस्प्ले की तलाश में हैं, तो Motorola Edge 50 Pro की 1.2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट आपके लिए आदर्श है। इसके अलावा, इसकी शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप शानदार फोटोग्राफी के लिए इसे एक आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं।

हालांकि, अगर आप बेहतर बैटरी क्षमता और ज्यादा स्टॉरिज ऑप्शन के साथ एक किफायती विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो Infinix Zero 40 5G एक मजबूत प्रतिस्पर्धी है। इसकी 5000mAh बैटरी और 108MP का मुख्य कैमरा इसे एक बेहतर फोन बना रहे हैं।

आखिरकार, आपका चुनाव आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा। अगर प्रीमियम फीचर्स और प्रदर्शन आपकी प्राथमिकता हैं, तो Motorola Edge 50 Pro सही विकल्प है। दूसरी ओर, यदि आप एक बेहतर बैटरी और किफायती मूल्य के साथ एक स्मार्टफोन चाहते हैं, तो Infinix Zero 40 5G एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :