Motorola Edge 50 Pro को खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप 5 ऑल्टर्नेटिव, एक दूसरे को देते हैं कड़ी टक्कर

Motorola Edge 50 Pro को खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप 5 ऑल्टर्नेटिव, एक दूसरे को देते हैं कड़ी टक्कर

Motorola के इस फोन को अभी हाल ही में बाजार में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें आपको Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में IP68 रेटिंग भी मिलती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।

इसके अलावा इस फोन के कैमरा सिस्टम को ज्यादा खास बनाने के लिए इसमें एक टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। ऐसे में यह फोन एक बेहतरीन फोन तो बन जाता है, लेकिन इसके प्राइस के आसपास ही की अन्य फोन्स भी बाजार में मिलते हैं, इन फोन्स को भी आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं Motorola Edge 50 Pro के टॉप 5 ऑल्टर्नेटिव फोन्स के बारे में, हालांकि, इसके पहले Motorola Edge 50 Pro के सभी स्पेक्स और फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

Motorola Edge 50 Pro के स्पेक्स और फीचर

यहाँ हम आपको Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के सभी स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में बताने वाले हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। मोटोरोला का लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन एक 4500mAh की बैटरी को पैक करता है जो 125W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित Hello UI पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में तीन साल के OS अपग्रेड्स और चार साल के रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। इसके अलावा यह फोन 6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

इसके बाद बात करें फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की तो यह मोटोरोला डिवाइस एक ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP OIS प्राइमरी सेंसर मिलता है। इस सेटअप में 13MP अल्ट्रावाइड मैक्रो विजन कैमरा और OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफ़ोटो शूटर भी शामिल है। वहीं फ्रन्ट पर 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 50 Pro के टॉप 5 Alternatives

आइए अब जानते है कि आखिर कौन से फोन्स Motorola Edge 50 Pro को कड़ी टक्कर देने के साथ साथ इसी फोन की कीमत के आसपास की कीमत में आते हैं।

Nothing Phone 2a

  • Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
  • Nothing के इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी भी है।
  • Phone को NothingOS 2.5 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है।
  • Nothing Phone 2a में एक 50MP का वाइड ऐंगल लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।
  • Nothing Phone 2a के प्राइस की बात करें तो यह तीन अलग अलग मॉडल में 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टॉरिज में 23,999 रुपये, 25,999 रुपये और 27,999 रुपये में आता है।

OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE4 की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 100W की फास्ट Wired Charging वाली एक 5500mAh की बैटरी मिलती है।

इसके अलावा फोन में OxygenOS 14 पर आधारित Android 14 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन की कीमत दोनों अलग अलग मॉडल के लिए 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है।

POCO F6

  • इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो यह अलग अलग तीन मॉडल में 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में आता है।
  • फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, इसके अलावा यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसमें 2400 निट्स की brightness शामिल है।
  • फोन में गोरिला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा फोन में IP64 रेटिंग भी दी जा रही है।
  • फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी है, इसमें एक 50MP और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।
  • इस फोन में एक 90W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, फोन में HyperOS पर चलने वाला एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।

Realme 12 Pro Plus

  • Realme 12 Pro Plus में एक 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 67W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
  • फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलता है।
  • इतना ही नहीं, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
  • फोन को Realme UI 5.0 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया था।
  • इस फोन को 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टॉरिज मॉडल में क्रमश: 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

iQOO Neo 9 Pro

  • iQOO के इस फोन की बात करें तो यह फोन तीन अलग अलग मॉडल में क्रमश: 34,999 रुपये, 36,999 रुपये और 38,999 रुपये में आता है।
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
  • इस फोन की डिस्प्ले पर 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में 6034mm2 Vapour Chamber Cooling System भी मिलता है।
  • फोन में 50MP का Sony IMX920 प्रोसेसर मिलता है, इससे आप 4K Night Video भी शूट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अब आप इन सभी फोन्स को देखकर समझ ही गए होंगे की आखिर स्पेक्स और फीचर के अलावा प्राइस के आधार पर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। ऐसे में अगर आप Motorola Edge 50 Pro को खरीदने जा रहे थे तो आपको अब कई अलग अलग चॉइस भी नजर आ रही हैं, आप इन्हें भी अपनी लिस्ट में रख सकते हैं। ऐसे में मिड-रेंज में आपके पास अब कई ऑप्शन हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo