Motorola Edge 50 Neo VS OnePlus Nord CE 4: कैमरा, परफॉरमेंस, बैटरी, प्राइस और डिस्प्ले की तुलना देखें

Updated on 10-Oct-2024

Motorola की ओर से हाल ही में Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था, यह एक कॉम्पैक्ट फोन है, जो अच्छे खासे फीचर्स के साथ 25000 रुपये के अंदर की कीमत में आता है। हालांकि, इस श्रेणी में हम जानते है कि पहले से OnePlus Nord CE 4 का दबदबा है। इस फोन में भी दमदार स्पेक्स और फीचर मिलते हैं। इसी कारण आज हम यहाँ एक जैसी कीमत में आने वाले इन दो फोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप Motorola Edge 50 Neo और OnePlus Nord CE 4 के प्राइस, डिस्प्ले-डिजाइन, परफॉरमेंस, कैमरा और बैटरी आदि की तुलना देखने वाले हैं। असल में हम इन दोनों ही फोन्स को एक दूसरे के सामने रखकर आपके लिए एक बेस्ट फोन खोजने वाले हैं, ताकि आप अपनी मेहनत के पैसे में एक बेहतरीन फोन को खरीद पाएं। आइए अब इन दोनों फोन्स के स्पेक्स और फीचर आदि की तुलना को देखते हैं।

Motorola Edge 50 Neo VS OnePlus Nord CE 4: इंडिया प्राइस क्या है?

  • Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 23,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा अगर आप OnePlus Nord CE 4 को देखते हैं तो इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में 23,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा OnePlus ने इस फोन को एक अन्य मॉडल में भी पेश किया है, आप इसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिडल में 25,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 50 Neo VS OnePlus Nord CE 4: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना देखें

Motorola फोन की एक सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको वेगन लेदर बैक पैनल मिलता है। हालांकि OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन को आप प्लास्टिक बैक के साथ खरीद सकते हैं। Motorola Phone में आपको कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि OnePlus Nord CE 4 में आपको दो कलर ऑप्शन ही मिलते हैं। Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में आपको IP68 रेटिंग मिलती है, जिसके कारण फोन वाटर और डस्ट प्रूफ बन जाता है। वहीं OnePlus Phone में यह रेटिंग IP54 है यह फोन को डस्ट और स्पलेश प्रूफ बना देती है।

डिस्प्ले की बात करें तो Motorola Phone में एक 6.4-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो Rain Water Smart Touch से लैस है। इस फोन में आपको ब्लू-लाइट फ़िल्टर और HDR10+ कंटेन्ट का सपोर्ट भी डिस्प्ले पर मिलता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है।

  • वहीं, OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
  • इस डिस्प्ले पर ऑल्वीज़-ऑन सुविधा के साथ साथ ऑटो ब्राइटनेस का बेनेफिट भी मिलता है।
  • इसके अलावा इसमें Blue Light Filter, HDR10+ और ProXDR का सपोर्ट भी मिलता है।
  • यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसमें आपको 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है।
  • अगर Motorola Phone की बात करें तो इसमें Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।

Motorola Edge 50 Neo VS OnePlus Nord CE 4: दोनों फोन्स की परफॉरमेंस की तुलना

Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, OnePlus Nord CE 4 में ग्राहकों को क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन्स में अलग अलग GPU हैं, Moto के फोन में Mali G615 MC2 GPU दिया जा रहा है, हालांकि OnePlus Phone में यह Adreno 720 GPU है। दोनों फोन्स में LPDDR4X रैम का सपोर्ट दिया जा रहा है।

Motorola Edge 50 Neo VS OnePlus Nord CE 4: दोनों फोन्स के कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो Motorola Phone यहाँ भी कहीं न कहीं बाजी मार लेता है, असल में इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP+13MP का अल्ट्रावाइड और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE 4 को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन को 50MP का प्राइमेरी और एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन्स में अलग अलग सेल्फ़ी कैमरा हैं।

  • Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
  • वहीं OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में आपको एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
  • आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों नहीं फोन्स में आपको Android 14 का सपोर्ट मिलता है।
  • hlलंकी Motorola Phone में Hallo UI का Skin मिलता है।
  • वहीं OnePlus Phone को OxygenOS 14 पर पेश किया गया है।
  • Motorola Phone में 5 साल का एंड्रॉयड अपडेट मिलता है।
  • OnePlus फोन को देखते हैं तो आपको इसमें 2MP साल का एंड्रॉयड अपडेट देने के वादा कंपनी करती है।

Motorola Edge 50 Neo VS OnePlus Nord CE 4: बैटरी और चार्जिंग में अंतर

Motorola Moto Edge 50 Neo स्मार्टफोन में एक 68W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता वाली एक 4310mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा OnePlus फोन में आपको एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। स फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग क्षमता नहीं मिलती है।

निष्कर्ष

अगर आप ₹25,000 के अंदर एक स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Neo और OnePlus Nord CE 4 दोनों ही बेहतरीन ऑप्शन हैं, लेकिन उनके बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं।

Motorola Edge 50 Neo vs OnePlus Nord CE 4 Specifications
Feature Motorola Edge 50 Neo OnePlus Nord CE 4
Price ₹23,999 (8GB RAM, 256GB Storage) ₹23,499 (8GB RAM, 128GB Storage)
Design Vegan Leather Back, IP68 Rating Plastic Back, IP54 Rating
Display 6.4-inch pOLED, 120Hz, HDR10+ 6.7-inch AMOLED, 120Hz, Always-On
Processor MediaTek Dimensity 7300 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Camera (Rear) 50MP + 13MP + 10MP 50MP + 8MP
Selfie Camera 32MP 16MP
Battery 4310mAh, 68W Fast Charging, 15W Wireless Charging 5500mAh, 100W Fast Charging
Operating System Android 14 with Hallo UI Android 14 with OxygenOS 14

Motorola Edge 50 Neo:

  • डिजाइन: इसमें वेगन लेदर बैक और IP68 रेटिंग है, जो इसे वाटर और डस्ट प्रूफ बनाता है।
  • डिस्प्ले: 6.4-इंच pOLED डिस्प्ले के साथ HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट।
  • कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP+13MP+10MP) और 32MP का सेल्फी कैमरा।
  • परफॉर्मेंस: MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, जो मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा है।
  • बैटरी: 4310mAh की बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग।

OnePlus Nord CE 4:

  • डिजाइन: प्लास्टिक बैक और IP54 रेटिंग, जो इसे डस्ट और स्पलैश प्रूफ बनाता है।
  • डिस्प्ले: 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, ऑटो ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट।
  • कैमरा: डुअल कैमरा सेटअप (50MP+8MP) और 16MP का सेल्फी कैमरा।
  • परफॉर्मेंस: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, जो गेमिंग के लिए अच्छा है।
  • बैटरी: 5500mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग, लेकिन वायरलेस चार्जिंग की कमी है।

यदि आपको बेहतर डिजाइन, बेहतर कैमरा और IP68 रेटिंग चाहिए, तो Motorola Edge 50 Neo आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। वहीं, अगर आप अधिक बैटरी क्षमता और तेज चार्जिंग चाहते हैं, तो OnePlus Nord CE 4 को चुनें। दोनों फोन अपने-अपने स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर खास हैं, इसलिए आपकी प्राथमिकता और उपयोग के अनुसार चयन करें।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :