Motorola Edge 50 Neo VS iQOO Z9s Pro: दोनों में कड़ी टक्कर, खरीदने से पहले तुलना जरूर देख लें

Motorola Edge 50 Neo VS iQOO Z9s Pro: दोनों में कड़ी टक्कर, खरीदने से पहले तुलना जरूर देख लें

Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन एक प्रतिद्वंदी कीमत में आने वाला बेस्ट फोन है। इस फोन को 25000 रुपये में एक बेहतरीन फोन कहा जा सकता है। हालांकि, इस बजट में आपको अन्य कई फोन्स मिल जाने वाले हैं, जैसे इसी प्राइस के आसपास के प्राइस में Motorola का एक अन्य फोन भी आता है, इसे हम Motorola Edge 50 Fusion के तौर पर जानते हैं। हालांकि, जिस फोन की हम बात कर रहे हैं यानि Edge 50 Neo यह Edge 50 Fusion के मुकाबले कुछ कम्पैक्ट है। दोनों ही फोन्स में बढ़िया डिस्प्ले और दमदार कैमरा मिलते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि हेडिंग तो कुछ और है, लेकिन बता किसी और फोन के बारे में रहे हैं। ऐसा नहीं है, हम आपको आज Motorola Edge 50 Neo के साथ iQOO Z9s Pro की तुलना करने बताने वाले है कि आपके लिए इस प्राइस रेंज में कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए दोनों फोन्स की तुलना देखते हैं। यहाँ हम दोनों ही फोन्स के डिस्प्ले-डिजाइन, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना करने वाले हैं।

Motorola Edge 50 Neo VS iQOO Z9s Pro: इंडिया प्राइस की तुलना

Motorola Edge 50 Neo की बात करें तो इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 23,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, iQOO Z9s Pro में आपको कई रैम और स्टॉरिज ऑप्शन मिल जाते हैं, इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 24,999 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 26,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन्स के प्राइस की बात करें तो एक मॉडल के लिए एक जैसी ही है। हालांकि, iQOO के पास इस फोन के कई मॉडल उपलब्ध हैं।

Motorola Edge 50 Neo VS iQOO Z9s Pro: डिस्प्ले की तुलना

मोटोरोला के फोन में आपको एक 6.4-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो HDR10+ और Rain Water Smart Touch तकनीकी के साथ आती है। फोन में गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। हालांकि, इसके अलावा iQOO Z9s Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.77-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह एक AMOLED 3D Curved डिस्प्ले है, जो HDR10+ के सपोर्ट से लैस है। इस फोन में स्प्लीट स्क्रीन और वेट हैन्ड टच तकनीकी का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में भी आपको यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।

  • डिजाइन की बात करें तो Motorola फोन में आपको वेगन लेदर बैक पैनल मिलता है, ऐसा ही कुछ iQOO Z9s Pro में भी मिलता है।
  • Motorola Phone में कंपनी ने IP68 रेटिंग दिया है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देता है।
  • इसके अलावा iQOO फोन में IP64 रेटिंग मिलती है, जो फोन को स्पलेश प्रूफ बनाता है।

Motorola Edge 50 Neo VS iQOO Z9s Pro: परफॉरमेंस की तुलना

Motorola Edge 50 Neo में दमदार परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में Mali G615 MC2 GPU भी मिलता है। इसके अलावा iQOO Phone की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में Adreno 720 GPU दिया गया है।

  • दोनों ही फोन्स में 8GB रैम सपोर्ट के साथ iQOO Phone में कई स्टोरगे ऑप्शन मिलते हैं।
  • हालांकि, iQOO Z9s Pro में 12GB रैम वाला वैरिएन्ट भी मिलता है।

Motorola Edge 50 Neo VS iQOO Z9s Pro: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो Motorola Phone इस मामले में ज्यादा बेहतर नजर आता है, असल में इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का में, 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। iQOO Z9s Pro की बात करें तो इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है।

  • सेल्फ़ी के लिए Motorola के फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जा रहा है।
  • वहीं, iQOO Z9s Pro को देखते तो यह फोन एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा से लैस है।
  • सॉफ्टवेयर आदि के बारे में क्या बात किया जाए, असल में दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिल रहा है।
  • Motorola Phone इस वर्जन पर HalloUI के साथ अपने फोन को लाया है।
  • जबकि iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को FunTouch OS 14 की स्किन पर पेश किया गया है।
  • Motorola के फोन में 5 साल का एंड्रॉयड वर्जन अपडेट आपको मिलेगा।
  • वहीं, iQOO Z9s Pro में 2 साल का एंड्रॉयड वर्जन अपडेट दिया जा रहा है।

Motorola Edge 50 Neo VS iQOO Z9s Pro: बैटरी की तुलना

Motorola के फोन में ग्राहकों को एक 4310mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चरगिनग क्षमता के साथ आती है। iQOO Z9s Pro में ग्राहकों को वायरलेस क्षमता नहीं मिलती है। हालांकि, इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आती है।

Motorola Edge 50 Neo vs iQOO Z9s Pro
Feature Motorola Edge 50 Neo iQOO Z9s Pro
Price ₹23,999 (8GB/256GB) ₹24,999 (8GB/128GB), ₹26,999 (8GB/256GB), ₹28,999 (12GB/256GB)
Display 6.4″ pOLED, 120Hz 6.77″ AMOLED 3D Curved, 120Hz
Processor MediaTek Dimensity 7300 Snapdragon 7 Gen 3
Software Android 14 (upgradable to Android 17) Android 14 with FunTouch OS 14 (upgradable for 2 years)
Camera (Rear) 50MP (Main) + 13MP (Ultra-wide) + 10MP (Telephoto) 50MP (Main) + 8MP (Ultra-wide)
Camera (Front) 32MP 16MP
Battery 4310mAh, 68W Wired, 15W Wireless 5500mAh, 80W Wired
Water Resistance IP68 IP64

निष्कर्ष

Motorola Edge 50 Neo और iQOO Z9s Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में आकर्षक विकल्प हैं, लेकिन इनमें कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं। Motorola Edge 50 Neo की कीमत ₹23,999 से शुरू होती है और इसमें 8GB RAM के साथ एक हाई क्वालिटी डिस्प्ले, IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग, और बेहतरीन कैमरा सेटअप शामिल है। इसके अतिरिक्त, Motorola का लंबा सॉफ़्टवेयर सपोर्ट (5 साल के अपडेट) इसे एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनाता है।

वहीं, iQOO Z9s Pro भी ₹24,999 से शुरू होता है, जिसमें आपको अधिक बैटरी क्षमता (5500mAh) और 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसके साथ ही, iQOO का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है।

यदि आप एक प्रीमियम डिज़ाइन, बेहतर कैमरा और लंबे सॉफ़्टवेयर सपोर्ट की तलाश में हैं, तो Motorola Edge 50 Neo बेहतर विकल्प हो सकता है। दूसरी ओर, अगर आप अधिक बैटरी लाइफ और तेज़ चार्जिंग को प्राथमिकता देते हैं, तो iQOO Z9s Pro आपके लिए सही रहेगा।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo