नया नवेला Motorola Edge 50 Neo भारत में हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले देख लें टॉप ऑल्टरनेटिव्स

Updated on 17-Sep-2024

Motorola ने अपने Edge सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन Moto Edge 50 Neo का अनावरण किया है। यह नया लॉन्च हुआ स्मार्टफोन एक शानदार 6.4-इंच सुपर HD LTPO डिस्प्ले के साथ आता है जो 3000 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। कम्पनी ने इस फोन को भारत में 22,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको इसके कुछ दूसरे विकल्पों बारे में जान लेना चाहिए जो शायद आपके लिए इससे बेहतर साबित हो सकते हैं। आइए सैमसंग, वनप्लस, शाओमी और अन्य जैसी प्रमुख कम्पनियों की ओर से Motorola Edge 50 Neo के टॉप ऑल्टरनेटिव्स पर एक नजर डालें, जो इसी के प्राइस रेंज में आते हैं।

CMF Phone 1

CMF by Nothing Phone 1 की कीमत 19,900 रुपए है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 16GB तक रैम और 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एक 5000mAh की बैटरी को पैक करता है जो एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक चल सकती है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M35 5G

सैमसंग का यह हैंडसेट 24,498 रुपए में उपलब्ध है। इसमें एक 6.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 1080 x 2340 पिक्सल FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है जो वेपर कूलिंग चैम्बर के साथ आता है और यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित OneUI 6.1 प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

Redmi Note 13 Pro

Note 13 Pro में 6.67-इंच डिस्प्ले दी गई है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसे पर चलता है। जहां तक बात है कैमरा की, तो इस स्मार्टफोन में Samsung ISOCELL HP3 सेंसर के साथ एक 200MP का मेन OIS कैमरा दिया है। इसका साथ देने के लिए फोन में एक 8MP अल्ट्रावाइड और एक 2MP मैक्रो शूटर भी शामिल है। वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें एक 16MP का फ्रन्ट शूटर मिलता है।

OnePlus Nord CE4 Lite

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन 19,998 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। यह एक 5500mAh बैटरी के साथ 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 6.67 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

Oppo F27 5G

Oppo F27 की कीमत 24,999 रुपए है और यह हैंडसेट 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 32MP Sony IMX615 सेल्फ़ी कैमरा, AI पोर्ट्रेट एक्सपर्ट और 45W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट से लैस आता है। इसके अतिरिक्त यह ColorOS 14.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

iQOO Z9s 5G

iQOO Z9s 5G की कीमत 19,998 रुपए है। यह डिवाइस परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है जिसका AnTuTu स्कोर 702K+ है और यह एक 4nm प्रक्रिया पर बना TSMC ऑक्टा-कोर CPU है। यह एक अल्ट्रा स्लिम बॉडी और 5500mAh की बैटरी के साथ आता है जो 44W फ्लैशचार्ज ऑफर करती है।

Motorola Edge 50 Fusion

लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन Moto Edge 50 Fusion अपनी कीमत के लिए परफॉर्मेंस और फीचर्स का एक दिलचस्प मिश्रण ऑफर करता है। 128GB स्टोरेज और मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ यह स्मूद मल्टीटास्किंग और फास्ट परफॉर्मेंस का वादा करता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :