Motorola Edge 50 Fusion भारत में हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले देख लें OnePlus, Nothing और अन्य के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

Motorola Edge 50 Fusion भारत में हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले देख लें OnePlus, Nothing और अन्य के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

भारत में इस फोन को 25 हजार रुपए के अंदर लॉन्च किया गया है।

इस प्राइस सेगमेंट में बाजार में पहले से कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो इसे तगड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह मिड-रेंज हैंडसेट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और कंपनी का कहना है कि इसे तीन बड़े एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच pOLED स्क्रीन दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 68W टर्बोपॉवर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Motorola Edge 50 Fusion क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप से लैस है और इसे 12GB तक रैम और 256GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

भारत में इस फोन को 25 हजार रुपए के अंदर लॉन्च किया गया है। इस प्राइस सेगमेंट में बाजार में पहले से कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो इसे तगड़ी टक्कर दे सकते हैं। उनमें OnePlus, Nothing, Redmi और अन्य जैसे टॉप ब्रांड्स के डिवाइसेज शामिल हैं। आइए देखते हैं कि कौन से टॉप 5 हैंडसेट्स इस नए नवेले मोटोरोला फोन को आमने-सामने की टक्कर दे सकते हैं।

OnePlus Nord CE 4

इस फोन को एक 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 394 ppi पिक्सल डेंसिटी, 93.40% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 8GB LPDDR4x रैम का साथ दिया गया है। अब बात करें कैमरा विभाग की तो यह फोन फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP OIS सेंसर और एक 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। ह डिवाइस एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर छा गई Rajkumar Rao की “Srikanth”, तोड़ा सबका रिकार्ड! 6 दिन में कमाए इतने करोड़

Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a की बात करते हैं तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम भी शामिल है। स्मार्टफोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Redmi Note 13 Pro

Redmi के इस फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह एक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा और 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन में एक 5100mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Motorola Edge 50 Fusion Alternatives: Redmi Note 13 Pro
Moto Edge 50 Fusion Alternatives: Redmi Note 13 Pro

Realme 12 Pro

इस फोन में एक 6.7-इंच की Pro-XDR डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। इस फोन में 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Realme 12 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, फोन Realme UI 5.0 पर चलता है। फोन में एक 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस मिलता है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें: iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ये मोबाइल फोन देते हैं टक्कर, चेक करें लिस्ट

Samsung Galaxy M55

सैमसंग का यह फोन एक 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इस चिपसेट को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। अब अगर हम देखें इसके OS को तो यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर चलता है। स्मार्टफोन एक एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर भी 50MP सेल्फी शूटर शामिल है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo