Motorola Edge 40 को अब तक कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है जिनसे हमें इसके अनुमानित स्पेक्स और डिटेल्स के बारे में पता चला।
लेकिन अब मोटोरोला ने आखिरकार इस फोन की घोषणा कर दी है और इसके सभी फीचर्स, कीमत और हर एक डिटेल्स का भी खुलासा हो गया है। यह मोटोरोला का एक फ्लैगशिप फोन होने वाला है। लेकिन क्या यह अपने आप में ही काफी होगा या फिर दूसरे फ्लैगशिप्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा? आइए देखते हैं।
दावा है कि यह फोन वर्तमान में बाजार में सबसे पतला 5G फोन है। यह IP68 अंडर वॉटर प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह केवल पतला ही नहीं है बल्कि काफी हल्का भी है। फोन की बॉडी की बात करें तो इसमें भी दो ऑप्शन मिलते हैं।
इनमें से एक में प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश और मेटल फ्रेम है जो दो कलर ऑप्शंस ग्रीन और ब्लैक में आता है। दूसरा वेरिएंट PMMA एक्रिलिक ग्लास फिनिश है और यह केवल एक ब्लू कलर में आता है।
यह डिवाइस 6.55” FHD+ रिज़ॉल्यूशन वाली 144Hz 3D pOLED कर्व्ड स्क्रीन के साथ आने वाला पहला फोन है और यह HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। इसमें आई प्रोटेक्शन मोड भी मिलता है और जब फोन पर कोई कॉल, मेसेज या कोई भी अन्य नोटिफिकेशन आता है तो आपको नोटिफाई करने के लिए फोन के किनारों पर लाइट ऑन होती है।
यह फ्लैगशिप फोन 50MP OIS मेन कैमरा और 13MP WM सेकंडरी कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट 4400mAh बैटरी से लैस है और इसे 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इस फोन का एक सबसे यूनिक फीचर यह है कि यह बेहतर नेटवर्क कवरेज और सिक्योरिटी के लिए ई-सिम सपोर्ट के साथ आने वाला पहला फोन है। फोन में एक फिजिकल सिम और एक ई-सिम के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट मिल रहा है। OS की बात करें तो फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर दिया गया है जो 2 साल के OS अपग्रेड्स और 3 साल के SMR अपडेट्स के साथ आया है। फोन में 14 5G बैंड्स और WiFi6 सपोर्ट के साथ बेहतर 5G अनुभव भी मिलेगा।
इन स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर हम कह सकते हैं कि Motorola Edge 40 भारतीय बाजार में दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को तगड़ी टक्कर देने वाला है।