फ्लैगशिप फोन Motorola Edge 40 Pro हुआ लॉन्च, 165Hz डिस्प्ले के साथ ही ये हैं खास फीचर्स
Motorola Edge 40 Pro को ग्लोबल बाजार में किया गया लॉन्च
डिवाइस में मिल रही है 165Hz डिस्प्ले
आने वाले महीनों में मोटोरोला भारत में लॉन्च होगा Motorola Edge 40 Pro
Motorola ने ग्लोबल मार्केट में अपने Edge 40 Pro फ्लैगशिप फोन को लॉन्च कर दिया है। फोन को ग्लोबली पेश किया गया है और ये कई बढ़िया फीचर्स के साथ आता है। Motorola स्टॉक UI ऑफर करता है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।
इसे भी देखें: केवल 38,000 रुपये में खरीदें iPhone 14 का लेटेस्ट कलर वेरिएंट, इस जगह चल रही धमाका डील
Motorola Edge 40 Pro कीमत
Motorola Edge 40 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 899.99 (लगभग 81,000 रुपये) है। इस कीमत में चुनिंदा बाजारों में 12GB + 256GB वेरिएंट को पेश किया जाएगा। आने वाले महीनों में मोटोरोला भारत में फोन को लॉन्च करेगा।
Motorola Edge 40 Pro
Motorola Edge 40 Pro टॉप फीचर्स
1. Motorola Edge 40 Pro ने Edge 30 Pro की जगह ली है और इसकी टक्कर Pixel 7 Pro से होगी। डिवाइस में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 165Hz है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले के बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है।
इसे भी देखें: Moto G13 की सेल 12 बजे होगी शुरू, देख लें टॉप 5 फीचर्स
2. फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है जिसे 12GB रैम और 256GB UFS 4.0 स्टॉरिज मिलता है।
3. फोन एंड्रॉइड 13 के साथ स्टॉक एंड्रॉइड UI पर काम करता है।
4. Motorola Edge 40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS के साथ 50MP का मुख्य सेन्सर, 50MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और 12MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर 60MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।
5. डिवाइस में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 125W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 20 मिनट में फोन को पूरा चार्ज कर देगी। डिवाइस को 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग स्पीड सपोर्ट दिया गया है।
6. इतना ही नहीं, डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, डस्ट और वॉटर रीज़िस्टन्स के लिए IP68 रेटिंग मिल रही है और इसका वज़न 200 ग्राम है।
इसे भी देखें: 8000 रुपये से कम में आने वाले realme C11 2021 को सीधी टक्कर दे रहा है नया Nokia C12 Plus