Motorola Edge 40 Neo खरीदना चाहिए या नहीं? देखें प्राइस और स्पेक्स के मामले में कैसा है फोन

Motorola Edge 40 Neo खरीदना चाहिए या नहीं? देखें प्राइस और स्पेक्स के मामले में कैसा है फोन
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन में एक 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है।

Motorola का यह स्मार्टफोन IP68 Rating के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये के आसपास है।

Moto के पास Motorola Edge 40 स्मार्टफोन है, जो 30000 रुपये की कीमत के अंदर ग्राहकों कुछ बेस्ट फीचर प्रदान करता है। फोन में बेहतरीन स्क्रीन मौजूद है, यह स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन से लैस है। इस फोन में 4K Recording हैं, इसके अलावा यह फोन IP68 Rating से भी लैस है। इसके अलावा इस फोन में ग्राहकों को वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। यह सब ग्राहकों को 30000 रुपये के अंदर मिलता है।

हालांकि अगर Motorola Edge 40 Neo की चर्चा की जाए तो यह फोन आपको यह सब 25000 रुपये की कीमत में ही प्रदान कर देता है। Motorola Edge 40 Neo की असल कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। अब क्या इस कीमत में ग्राहकों इस फोन को खरीदना चाहिए, या किसी अन्य स्मार्टफोन की ओर जाना चाहिए। आइए जानते है कि आखिर आपको इस कीमत में फोन में क्या क्या मिलता है।

क्यों अभी खरीद लेना चाहिए Motorola Edge 40 Neo?

अगर आपका बाजार इतना ही है, तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि इसके पहले आपको यह भी जान लेना जरूरी है कि आखिर आपको इस फोन को क्यों खरीदना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Apple Diwali Sale 2023: Apple iPhones, iPads और MacBooks पर दे रहा धमाकेदार डिस्काउंट, ऐसे ऑफर के यकीन न हो

टॉप क्लास डिजाइन और बिल्ड

Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन में एक स्लीक और मॉडर्न डिजाइन मिलता है। इस फोन में एक 6.55-इंच की pOLED डुअल Curved डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में Faux Leather Bank और Pantone Certified कलर्स मिलते हैं। फोन में IP68 Rating भी मिलती है, जो फोन को वाटर-रेसिस्टेंट के साथ साथ डस्ट रेसिस्टेंट भी बनाती है। इसका मतलब है कि यह 1.5 मीटर की गहराई में लगभग 30 मिनट तक चल सकता है।

सबसे खास डिस्प्ले से लैस है फोन!

Motoroa Edge 40 Neo स्मार्टफोन में एक 6.55-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2400×1080 पिक्सेल से लैस है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। फोन में ब्राइट, शार्प, और कलरफुल डिस्प्ले मिलती है। इसका मतलब है कि यह डिस्प्ले वीडियो देखने, गेमिंग करने और वेब ब्राउज़िंग के लिए बेस्ट है।

दमदार प्रोसेसर से लैस है फोन

Moto के इस फोन में Dimensity 7030 प्रोसेसर मिलता है। यह एक मिड-रेंज प्रोसेसर है जो अच्छी खासी परफॉरमेंस देने में सक्षम है। इस फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में मल्टीटास्किन्ग बढ़िया से की जा सकती है। इतना ही नहीं, इसमें अच्छी खासी गेमिंग को भी अंजाम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Security Alert! एंड्रॉइड पर आया सबसे अडवांस Malware का खतरा, SMS, फोन कॉल्स सब कर लेगा चोरी, जानें पूरा माजरा | Tech News

धमाकेदार बैटरी लाइफ

Motorola के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन को मात्र एक घंटे से भी कम समय में 0-100% चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि Motorola Edge 40 में एक 4400mAh की बैटरी मौजूद है।

ठीक ठाक कैमरा सेटअप

इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी OIS सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस कैमरा के साथ आप कुछ सबसे बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस फोन का कैमरा भी शानदार है।

क्योंकि खरीदना नहीं चाहिए?

असल में इस फोन में ऐसा कुछ नहीं है जो आपको इस फोन को खरीदने से रोकता हो लेकिन इस फोन में एक palm rejection issue है जो आपको परेशान कर सकता है। हालांकि यह आपको उस समय ज्यादा परेशान कर सकता है, जब आप गेमिंग कर रहे हों या वीडियो देख रहे हों। इसके अलावा इस फोन को आप खरीद सकते हैं यह एक बेहद बढ़िया स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 को लेकर leaked हुई सबसे बड़ी जानकारी, इन Specifications के साथ लॉन्च होगा फोन, देखें सभी

हालांकि इसके अलावा इस फोन में बेहतरीन बैटरी लाइफ, दमदार परफॉरमेंस, बढ़िया डिस्प्ले और गजब का डिजाइन है। हालांकि फोन का कैमरा भी अच्छा है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo