फर्स्ट इम्प्रैशन: Moto X4 में क्या है खास जानिये
Moto X4 में कई सॉफ्टवेर और हार्डवेयर फीचर्स दिए गए हैं और यह दिखने में भी काफी अच्छा लुक देता है.
लगभग दो सालों बाद, कंपनी ने अपने Moto X के लाइनअप में नया फोन Moto X4 शामिल किया है. वैसे नाम के अनुसार देखा जाए तो यह थोड़ा कांफ्युजिंग है, क्योंकि Moto X3 नाम का कोई मॉडल नहीं आया है, ऐसे ही हमने कभी OnePlus 4 भी नहीं देखा है. Google के बाद Moto के फोंस में सबसे बहतरीन UI एक्सपीरियंस होता है, Moto अपने इस फोन के द्वारा मौजूदा ट्रेंड को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. इसकी कीमत 399 Euros (Rs. 30,500 लगभग) है, Moto X4 को आप बहुत सस्ता फोन नहीं कह सकते हैं, लेकिन यह एक मिड रेंज में आने वाला बढ़िया फोन है. सबसे पहले यह फोन यूरोप में लॉन्च होगा और कुछ महीने के अन्दर यह भारत में लॉन्च हो जाएगा. हमने लॉन्च के दौरान यह फोन देखा था और हम यहाँ आपको अपने शुरुआती एक्सपीरियंस के बारे में बता रहे हैं. Flipkart पर आज के बहतरीन ऑफर
डुअल कैमरा “बोकेह”
कंपनी ने हाल ही में भारत में G5S Plus और Moto X4 लॉन्च किया था, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया था. Moto X4 का कैमरा G5S Plus या Moto Z2 Force से अलग है. इस डिवाइस में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. इसके अलावा, इसमें कुछ बोकेह इफ़ेक्ट, बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए सॉफ्टवेर भी मौजूद हैं. हालाँकि यह कोई नया ट्रेंड या फीचर नहीं है, जितने समय में हम फोन देख पाए हमने पाया कि कंपनी ने बोकेह इफ़ेक्ट में काफी अच्छा काम किया है. इसके अलावा, इसके दोनों कैमरों से कंबाइंड तस्वीरें खींचीं जा सकती हैं और साथ ही यूज़र्स तस्वीरें खींचने के बाद फोकस चेंज भी कर सकते हैं.
Moto X4 का एक बढ़ा फीचर इसका 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जो काफी अच्छा लग रहा है और सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोंस को चैलेन्ज दे सकता है.
Glass all around
कंपनी ने X लाइनअप के डिज़ाइन में बदलाव किया है. फोन के फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास मौजूद है और इसके साइड रेल्स मेटल द्वारा बनाए गए हैं जो फोन को एक प्रीमियम लुक देते हैं. यह एक अच्छा दिखने वाला फ़ोन है. अगर Motorola इस डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी सुपोर्ट करता तो यह एक फ्लैगशिप फोन हो सकता था, लेकिन कई बार सब चीज़ एक साथ नहीं मिल पाती.
स्नैपड्रैगन 630
यह फोन ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है. हालाँकि कंपनी ने ऑफिशियली बताया था कि भारत में यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा. इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज उपलब्ध होगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगा. जितना समय हमने फोन के साथ बिताया, हमें यह एक तेज़ और स्मूथ फोन लगा.
जगहों और वस्तुओं को पहचानता है
इसका नया SoC और कैमरा कुछ नए ट्रिक्स भी अलाउ करता है जैसे, वस्तुओं और मोन्युमेंट को पहचानना. कैमरा ऐप के अन्दर, यह फोन पूरे विष्व की 1000 से ज़्यादा जगहों को पहचान सकता है और Moto का कहना है कि यह लिस्ट अगले कुछ महीनों में बढ़ेगी. यह फोन कुछ वस्तुओं को भी याद रखता है. एक छोटे डेमो में हमने देखा कि कितने अच्छे से इस फोन ने एक पेन और एक mp3 प्लेयर को पहचाना. हालाँकि वस्तुओं को याद करने में इसने इतनी तेज़ी से काम नहीं किया जितनी तेज़ी से यह जगहों को पहचानता है, क्योंकि जगहों को याद रखने के लिए लोकल सर्च किया जाता है लेकिन वस्तुओं को याद रखने के लिए सक्रीय इन्टरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होती है.
Moto-की
स्मार्ट कैमरे के अलावा, Moto X4 स्मार्टफोन Moto-की विकल्प के साथ आएगा. यह ख़ास तौर पर आपके फोन को आपके PC के लिए पास-की की तरह इस्तेमाल करेगा. अब आप अपने पेयर्ड डिवाइस को अनलॉक करना चाहते हैं तो फिंगरप्रिंट स्कैनर के माध्यम से इसे अनलॉक कर सकते हैं.
X4 स्मार्टफोन में कुछ फीचर्स भी हैं, जैसे एक साथ चार ब्लूटूथ स्पीकर्स से कनेक्ट करना, एलेक्सा संगतता और सबसे ज़रूरी यह फोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
Moto X4 कंपनी का एक प्रीमियम लुक देने वाला फोन है. इस फोन की टक्कर Honor 8 Pro और OnePlus 5 जैसे फोंस के साथ रहेगी.