Motorola ने अपनी नई Moto Razr 40 series को भारत में लॉन्च कर दिया है और उम्मीद के मुताबिक कंपनी ग्राहकों के लिए सीरीज के दोनों फोंस को लेकर आई है। सीरीज के टॉप-एंड मॉडल Moto Razr 40 Ultra का मुकाबला Oppo के फोल्डेबल फोन Find N2 Flip से है।
दोनों स्मार्टफोंस की कीमत बिल्कुल एक जैसी है और मोटोरोला ने बेहद प्रीमियम और शानदार प्रॉडक्ट्स बनाने पर ध्यान दिया है। इसलिए अब देखना यह है कि Motorola का नया फोल्डेबल और Oppo का फोल्डेबल एक-दूसरे पर किस हद तक भारी पड़ सकते हैं।
Motorola का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन 6.9-इंच pOLED LTPO इनर डिस्प्ले के साथ आता है जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें 3.6-इंच pOLED आउटर डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz के साथ आती है।
दूसरी ओर Oppo Find N2 Flip 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन ऑफर करता है जिसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं इसकी आउटर डिस्प्ले का साइज़ 3.26 इंच है और यह एक भी एक AMOLED पैनल है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है।
परफॉरमेंस के मामले में Moto Razr 40 Ultra क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है और इसे IP52 रेटिंग मिली है। वहीं ओप्पो का फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ के साथ आता है। दोनों डिवाइसेज में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रही है और ये एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं।
फ़ोटोग्राफी के लिए Razr 40 Ultra के ड्यूल कैमरा सेटअप में 12MP OIS प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकि Find N2 Flip में 50MP मेन और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों हैंडसेट्स में 32MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।
अब बैटरी की बात करें तो मोटोरोला का फोन 3800mAh बैटरी के साथ आता है जो 30W रैपिड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Oppo Find N2 Flip में 4300mAh की बैटरी लगी हुई है जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
आखिर में कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोल्डेबल फोंस में 5G VoLTE, Wifi 6, Bluetooth 5.3 और USB-C चार्जिंग पोर्ट शामिल है।