बेहद सस्ते में मिल रहा Moto G85, खरीदने से पहले चेक करें Realme P1 Speed के साथ तुलना

Updated on 21-Oct-2024

अगर आप 20000 रुपये के अंदर एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपके पास Moto G85 इस समय प्राइस ड्रॉप के बाद एक बढ़िया ऑप्शन है। इसके नए नवेले Realme P1 Speed को भी हमने इस श्रेणी में रखा है। आइए जानते है कि आखिर दोनों में आपके लिए कौन सा Mobile Phone बेस्ट होने वाला है। यहाँ आपको एक बात ध्यान देनी होगी कि यह तुलना केवल और केवल इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस के बीच की जा रही है, हमने इन फोन्स को निजी तौर पर इस्तेमाल नहीं किया है, इसी कारण आप इस तुलना स्पेक्स और प्राइस की तुलना की तरह ही लें। आइए अब जानते है कि आखिर स्पेक्स, प्राइस, फीचर और डिजाइन के मामले में यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने और कैसे अलग हैं।

Moto G85 VS Realme P1 Speed: प्राइस की तुलना

Moto G85 स्मार्टफोन को आप Flipkart और Motorola India Store से खरीद सकते हैं। इस फोन के 8GB रैम मॉडल को आप 128GB स्टॉरिज के साथ 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस समय Flipkart पर Big Diwali Sale शुरू हो चुकी है, इस दौरान Motorola Phone को आप सस्ते में खरीद सकते हैं।

  • इसके अलावा Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Realme के फोन को Flipkart के साथ साथ आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से भी खरीद सकते हैं।

Moto G85 VS Realme P1 Speed: डिस्प्ले की तुलना

Moto G85 5G स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से एक एक 6.67-इंच की 10bit pOLED डिस्प्ले मिलती है। यह े क FHD+ पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसमें आपको 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। ईऊसके अलावा इस फोन में आपको SGS Blue Light और SGS Low Motion Blur भी मिल रहा है। इस फोन में गोरिला ग्लास 5 का सुरक्षा भी मिलती है।

दूसरी ओर, Realme P1 Speed 5G को देखा जाए तो इस फोन में भी 6.67-इंच की OLED ESport डिस्प्ले दी गई है, यह एक FHD+ पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा इस फोन में डिस्प्ले पर आपको 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में आपको रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर भी मिलता है। इस फोन को जाहिर तौर पर आप बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकि डिस्प्ले पर पानी गिरने के बाद भी इसका टच रेसपोंस बेस्ट होने वाला है।

Moto G85 VS Realme P1 Speed: परफॉरमेंस की तुलना

Moto G85 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसमें आपको Adreno 619 GPU भी दिया जा रहा है। हों में आपको 12GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा अगर Realme P1 PSeed 5G की बात करें तो इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर को कंपनी ने 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया है। इसके अलावा इसमें आपको स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग एरिया भी मिलता है जो एक Advanced Nine Layer कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 14GB तक की रैम बढ़ाने वाली क्षमता है।

  • सॉफ्टवेयर की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Moto G85 स्मार्टफोन में आपको MyUX पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में आपको 2 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट दिया जा रहा है।
  • Realme P1 Speed 5G को देखते हैं तो इस फोन में आपको Realme UI 5.0 के साथ Android 14 का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।

Moto G85 VS Realme P1 Speed: कैमरा की तुलना

Moto G85 स्मार्टफोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में आपको एक 50MP का Sony LYT 600 सेन्सर मिलता है, जो OIS से लैस है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 32Mp का सेल्फ़ी लेंस भी मिलता है। Realme P1 Speed को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का AI कैमरा दिया जा रहा है, जो OIS से लैस है। फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। इतना ही नहीं, Realme के इस फोन में ग्राहकों को एक 16MP का सेल्फ़ी सेन्सर भी दिया जा रहा है।

Moto G85 VS Realme P1 Speed: बैटरी और चार्जिंग की तुलना

Moto G85 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की TurboPower Fast Charging से लैस है। इसके अलावा Realme P1 Speed स्मार्टफोन में भी एक 5000mAh की ही बैटरी मिलती है, हालांकि यह बैटरी 45W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता से लैस है।

Moto G85 VS Realme P1 Speed: स्पेसिफिकेशन तुलना
स्पेसिफिकेशन Moto G85 Realme P1 Speed
कीमत ₹16,999 (8GB RAM + 128GB) ₹17,999 (8GB RAM + 128GB)
डिस्प्ले 6.67-इंच 10bit pOLED, 120Hz, 1600 निट्स 6.67-इंच OLED ESport, 120Hz, 2000 निट्स
प्रोसेसर Snapdragon 6s Gen 3 MediaTek Dimensity 7300
GPU Adreno 619 नहीं दिया गया
रैम 8GB (12GB वर्चुअल) 8GB (14GB वर्चुअल)
कैमरा (मुख्य) 50MP (OIS) + 8MP 50MP (OIS) + 2MP
सेल्फी कैमरा 32MP 16MP
बैटरी 5000mAh, 33W TurboPower 5000mAh, 45W SuperVOOC
OS Android 14 (MyUX) Android 14 (Realme UI 5.0)

Moto G85 VS Realme P1 Speed: कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

यदि आप एक स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो Realme P1 Speed एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसकी डिस्प्ले में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो बेहतर अनुभव प्रदान करती है, और इसकी MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर अधिक उन्नत 4nm निर्माण प्रक्रिया पर आधारित है, जो बेहतर प्रदर्शन और कूलिंग क्षमता सुनिश्चित करता है। कैमरा सेटअप भी अच्छी क्वालिटी का इस फोन में आपको मिलता है, हालांकि, कैमरा के मामले में और मजबूती के मामले में आप Moto G85 को खरीद सकते हैं, इसके अलावा Realme के फोन में 45W की चार्जिंग सुविधा इसे और आकर्षक बनाती है। कीमत भी Moto G85 के मुकाबले थोड़ी अधिक है, लेकिन इसके फीचर्स इस निवेश को सही ठहराते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :