Moto G85 VS CMF Phone 1: 20 हजार रुपये में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट, तुलना देखें

Updated on 29-Nov-2024

मोटोरोला ने भारत में अभी कुछ समय पहले ही नया Moto G85 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर है। इसमें क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर है। इतना ही नहीं, इसमें वो सब फीचर हैं, जो एक बजट फोन में कहीं न कहीं देखने को मिलते हैं। यह फोन अपनी कीमत और स्पेक्स के आधार पर CMF Phone 1 को कड़ी टक्कर डे रहा है।

चूंकि दोनों फोन की कीमत में केवल 2,000 रुपये का अंतर है, इसलिए लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि उनके लिए कौन सा फोन बेहतर रहेगा। खैर, हम यहाँ आपकी इस असमंजस की स्थिति को खत्म करने के लिए इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ नए Moto G85 और CMF Phone 1 के प्राइस, स्पेक्स और फीचर्स की विस्तृत तुलना की गई है। आइए जानते हैं कि 20 हजार रुपये के अंदर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Moto G85 VS CMF Phone 1: प्राइस की तुलना

Motorola के नए Moto G85 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है, इस फोन का यह प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है, इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

वहीं, अगर CMF Phone 1 का प्राइस देखा जाए तो इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि Nothing की ओर से CMF Phone 1 की एक्सेसरीज़ को अलग से सेल किया जा रहा है। हालांकि, इसके बारे में हम यहाँ चर्चा नहीं करने वाले हैं।

Moto G85 VS CMF Phone 1: डिजाइन की तुलना

Moto G85 स्मार्टफोन को वेगन लेदर फिनिश बैक पर पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें एक रेक्टैंग्युलर कैमरा मॉड्यूल भी मिलता है। इस फोन मे कैमरा मॉड्यूल में आपको 2 कैमरा मिलते हैं। इसका डिजाइन काफी अच्छा है और यह देखने में काफी प्रीमियम लगता है।

इसके उलट, Nothing ने अपने CMF Phone 1 में एक यूनीक डिजाइन को जगह दी है। इसके अलावा यह ब्लैक कलर में काफी क्लासी भी लगता है। इसमें आपको रीमुवेबल बैक मिलती है। यानि आप इसके बैक को हटाकर अपने आप से ही एक नया बैक कवर लगा सकते हैं। इस फोन का डिजाइन काफी अलग और बेहतरीन लगता है।

Moto G85 VS CMF Phone 1: डिस्प्ले की तुलना

Moto G85 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की 120Hz FHD+ Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है, वहीं अगर CMF Phone 1 की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED 120Hz फ्लैट डिस्प्ले मिलती है, जो 700 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। Moto G85 में गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Moto G85 VS CMF Phone 1: परफॉरमेंस की तुलना

Moto G85 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा CMF Phone 1 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर को शामिल किया है। इसका मतलब है कि Motorola के फोन के मुकाबले Nothing के फोन में आपको ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका प्रोसेसर ज्यादा अच्छे से काम करता है, ज्यादा फास्ट काम करता है।

नथिंग की ओर से ग्राहकों को 2 साल का एंड्रॉयड अपग्रेड और 3 साल का सिक्युरिटी पैच अपडेट देने की घोषणा भी की है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, इसका मतलब है कि इसमें एंड्रॉयड 16 तक का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा Motorola Phone की बात करें तो इसमें भी 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी पैच दिया जाने वाला है।

दोनों ही फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। दोनों ही फोन्स में Dolby Atmos का सपोर्ट है, इसके अलावा दोनों में ही IP52 प्रमाणन भी आपको मिलता है। इसका मतलब है कि डस्ट और स्पलेश में फोन्स का कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला है।

Moto G85 VS CMF Phone 1: कैमरा की तुलना

Moto G85 स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें ek50Mp का मेन Sony LYT 600 सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

इसके अलावा अगर CMF Phone 1 की बात की जाए तो इसमें भी एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

Specifications Moto G85 CMF Phone 1
Price ₹17,999 (8GB/128GB), ₹19,999 (12GB/256GB) ₹15,999 (6GB/128GB), ₹17,999 (8GB/128GB)
Design Vegan leather finish, dual camera Unique design, removable back, dual camera
Display 6.67-inch 120Hz FHD+ Curved pOLED, Gorilla Glass 5 6.7-inch FHD+ AMOLED 120Hz flat, 700 nits brightness
Processor Snapdragon 6s Gen 3 MediaTek Dimensity 7300
Camera 50MP main, 8MP ultrawide, 32MP front 50MP main, 2MP depth, 16MP front
Battery 5000mAh, 33W fast charging, includes charger 5000mAh, 33W fast charging, no charger included
Additional Features In-display fingerprint sensor, Dolby Atmos, IP52 In-display fingerprint sensor, Dolby Atmos, IP52, Android 14 with 2 years Android upgrade, 3 years security patch

Moto G85 VS CMF Phone 1: बैटरी की तुलना

Nothing के CMF Phone 1 और Moto G85 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। हालांकि, Motorola अपने फोन के साथ चार्जर दे रहा है, लेकिन आपको Nothing के फोन में चार्जर नहीं मिलेगा, क्योंकि कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं दे रही है। इसका मतलब है कि आपको CMF Phone 1 के साथ अलग से चार्जर खरीदना होगा।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :