Moto G73 5G बनाम Poco X5 Pro 5G: एक में है खास प्रोसेसर तो दूसरा है 108MP कैमरा से लैस

Moto G73 5G बनाम Poco X5 Pro 5G: एक में है खास प्रोसेसर तो दूसरा है 108MP कैमरा से लैस
HIGHLIGHTS

Poco X5 Pro की शुरुआती कीमत ₹22,999 है

Moto G73 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 चिपसेट के साथ आने वाला भारत का पहला फोन है

Poco X5 Pro में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जबकि Moto G73 5G में केवल 50MP ड्यूअल रियर कैमरा सिस्टम है

मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto G73 5G को लॉन्च किया था जो अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप में लेटेस्ट फोन है। यह डिवाइस दो रंगों में उपलब्ध है और 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, साथ ही इसमें 50MP प्राइमरी सेन्सर के साथ ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह स्मार्टफोन Poco X5 Pro 5G को तगड़ी टक्कर देता है। इसलिए हमने यहाँ इन दोनों डिवाइसेज़ के टॉप फीचर्स और कीमत की तुलना की है। Moto G73 5G बनाम Poco X5 Pro 5G:

इसे भी देखें: iPhone 14 Plus पर अमेज़न ने कर दी है भारी कटौती, क्या आपने देखा ये धांसू ऑफर?

Moto G73 5G vs Poco X5 Pro 5G: Price

भारत में Moto G73 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs. 18,999 रखी गई है। हैंडसेट रंगों लूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू में उपलब्ध है। 

जबकि Poco X5 Pro दो वेरिएंट में आता है। इसके बेस 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹22,999 है। दूसरा मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ₹24,999 में आता है। 

Motorola Moto G73 Review

Moto G73 5G vs Poco X5 Pro 5G: Display

Moto G73 5G 6.5-इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। 

Poco X5 Pro में 6.67-इंच Xfinity AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 900 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद Apple करेगा बड़ा बदलाव, ये 4 आईफोन मॉडल्स हो सकते हैं बंद

Moto G73 5G vs Poco X5 Pro 5G: Performance

Moto G73 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 चिपसेट और 8GB रैम से लैस है। फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है लेकिन कंपनी ने इसे एंड्रॉइड 14 पर अपग्रेड करने का वादा किया है। 

वहीं दूसरी ओर, Poco X5 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करता है। 

POCO X5 Pro Review

Moto G73 5G vs Poco X5 Pro 5G: Camera

Moto G73 5G में एक ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेन्सर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो डेप्थ सेन्सर शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।  

जबकि Poco X5 Pro में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 108MP ISOCELL HM2 प्राइमरी सेन्सर है जिसे 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेन्सर के साथ पेयर किया गया है। इसमें भी सामने की तरफ 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। 

इसे भी देखें: इसी महीने लॉन्च होने वाला है Samsung Galaxy F54 5G, डिजाइन से लेकर स्पेक्स तक जानें सबकुछ

Moto G73 5G vs Poco X5 Pro 5G: Battery

Moto G73 5G में 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो 30W टर्बो पॉवर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, Poco X5 Pro में भी 5,000mAh बैटरी मिलती है लेकिन यह 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह डिवाइस 5W रिवर्स चार्जिंग भी ऑफर करता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo