हाल ही के कुछ हफ्तों में मोटोरोला, रियलमी, पोको और अन्य जैसे कई बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स ने 15000 रुपए के आसपास की कीमत में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इस रेंज के तहत आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में Moto G64, Realme P1 और Poco X6 Neo शामिल हैं। अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं लेकिन आपका एक सीमित बजट है तो चलिए देखते हैं कि आपकी जरूरतों के आधार पर इन तीनों डिवाइसेज में से आपके लिए कौन सा सबसे अच्छा रहेगा। बेस्ट क्या है यह जानने के लिए इन स्मार्टफोन्स की तुलना देखें।
रियलमी के स्मार्टफोन में एक 6.67 इंच की AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं दूसरी ओर Moto G64 एक 6.5-इंच LCD फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। पोको फोन भी रियलमी की तरह एक 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है लेकिन यह स्क्रीन 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 1000 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 2 दिन दूर! भारी बचत के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन शुरू होगी Amazon की Summer Sale
परफॉर्मेंस के लिए रियलमी P1 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC से लैस है जिसे Mali G68 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसी बीच, मोटोरोला फोन एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ BXM-8-256 GPU ऑफर करता है और पोको का हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 और Mali G57 GPU पर चलता है। इसके अलावा रियलमी P1 फोन UFS 2.2 के बजाए UFS 3.1 की बेहतर स्टोरेज भी ऑफर करता है।
रियलमी P1 स्मार्टफोन Realme UI 5.0 पर चलता है और मोटो G64 MyUX पर चलता है, ये दोनों ही एंड्रॉइड 14 पर आधारित हैं। इनकी तुलना में पोको X6 निओ MIUI 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
रियलमी ने अपने लेटेस्ट फोन को 50MP + 2MP कैमरा सेंसर्स के साथ पेश किया है, वहीं मोटोरोला अपने G64 5G हैंडसेट को 50MP OIS कैमरे और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ लेकर आया है। आखिर में, X6 Neo स्मार्टफोन सबसे अधिक रिज़ॉल्यूशन वाले 108MP + 2MP कैमरा सेटअप के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Airtel Data Plan: 20 से ज्यादा OTT Subscription और इन तगड़े लाभों वाला सुपरहिट प्लान
Realme P1 और Poco X6 Neo दोनों डिवाइसेज 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेते हैं, जबकि Moto G64 एक 6000mAh की बैटरी ऑफर करता है। इसके बाद रियलमी डिवाइस 45W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करता है और बाकी दो डिवाइसेज 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
आखिर में बात करें कीमत की तो Moto स्मार्टफोन 8GB रैम ऑप्शन के लिए 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इसकी तुलना में रियलमी और पोको के डिवाइसेज की कीमत क्रमश: 8GB और 6GB रैम वेरिएंट्स के लिए 15,999 रुपए से शुरू होती है।