Moto G64 5G भारत में Moto G62 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च हो गया है। इसे भारत में Realme P1 5G के समान प्राइस सेगमेंट में ठीक एक दिन बाद 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। रियलमी ने P1 5G को भारत में 15,999 रुपए में लॉन्च किया है लेकिन यह अपनी पहली सेल में 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इस आर्टिकल में मैं इन दोनों बजट स्मार्टफोंस की आपस में तुलना करने वाली हूँ। अगर आप इस प्राइस रेंज में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस तुलना को जरूर पढ़ें।
Moto G64 में एक 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओर रियलमी फोन में एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है और यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। क्या आप समझे कि क्यों रियलमी की डिस्प्ले बेहतर है? अगर नहीं, तो बता दें कि इसका कारण इसकी AMOLED डिस्प्ले है। एक AMOLED डिस्प्ले हमेशा एक IPS डिस्प्ले से बेहतर होती है। इसमें अधिक कलर्स होते हैं, यह कम बैटरी कंज़्यूम करती है, अधिक रिस्पॉन्सिव होती है और कई अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर होती है।
Moto G64 और Realme P1 दोनों को एक ही सीरीज के प्रोसेसर्स पॉवर देते हैं। मोटोरोला ने भारत के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जबकि रियलमी ने अपने फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस किया है। अब, इन दोनों प्रोसेसर्स के बीच अंतर यह है कि डायमेंसिटी 7025 की क्लॉक स्पीड 2.5 GHz है और डायमेंसिटी 7050 थोड़ी अधिक 2.6 GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
इसके अलावा स्टोरेज के मामले में मोटोरोला के पास अधिक सुविधा है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है जबकि रियलमी फोन केवल 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
आखिर में दोनों स्मार्टफोंस एंड्रॉइड 14 पर काम करते हैं लेकिन केवल Moto G64 स्टॉक पर चलता है। Realme P1 एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता है जिसमें ढेर सारे प्री-लोडेड ऐप्स मिलते हैं।
दोनों स्मार्टफोंस ड्यूल-कैमरा सेटअप से लैस हैं। रियलमी ने अपने डिवाइस में PDAF सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया है। हालांकि, G64 हैंडसेट PDAF और ‘OIS’ सपोर्ट के साथ एक 50MP प्राइमरी कैमरा ऑफर करता है। इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोंस 16MP सेल्फी शूटर ऑफर करते हैं।
मोटोरोला स्मार्टफोन एक 6000mAh बैटरी को पैक करता है जो 33-वॉट तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बाद P1 5G में एक 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 45-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अब, मैं अधिक फास्ट चार्जिंग वेटेज के साथ Realme P1 की तरफ जाना चाहूँगी। इसके अलावा एक बड़ी बैटरी फोन को अधिक भारी भी बना देती है।
रियलमी ने भारत में Realme P1 को 15,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, ब्रांड अपनी इसकी पहली सेल में 2000 रुपए का लॉन्च डिस्काउंट दे रहा है। अब आते हैं Moto G64 पर, तो यह 23 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा।