मोटोरोला ने अपने अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन वाले लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Moto G45 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह मोटो जी-सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस है जो कि एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में वीगन लेदर फिनिश, क्वालकॉम प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले और क्वाड पिक्सल कैमरा आदि शामिल हैं।
अब हम आपको बताने वाले हैं इस नए हैंडसेट के तीन फायदे और तीन कमियाँ, जिन्हें देखकर आपको यह फैसला लेने में आसानी होगी कि आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं। लेकिन सबसे पहले हम इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जान लेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं!
Moto G45 भारत में 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। जबकि दूसरा मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 12,999 रुपए में आया है।
हैंडसेट की सेल 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया और लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर करेगी। यह ऑफर 28 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा।
लेटेस्ट मोटोरोला हैंडसेट को वीगन लेदर फिनिश दिया गया है जो अपने स्टाइल के साथ उभरकर सामने आता है। इसे तीन कलर शेड्स: ब्लू, ग्रीन और रेड में पेश किया गया है। फोन के बैक पैनल पर एक उठा हुआ रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो बड़े कैमरा रिंग्स और एक फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा IP52 रेटिंग भी मिली हुई है जो इसे पानी के छींटों से सुरक्षित रखती है।
कंपनी का दावा है कि नया Moto G45 सेगमेंट के सबसे फास्ट स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट के साथ अब तक की सबसे तेज 5G परफॉर्मेंस देता है। यह 13 ब्लेज़िंग फास्ट 5G बैंड्स के साथ आता है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शंस का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं, रैम बूस्ट फीचर की मदद से आप रैम को 16GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोन के बैक पर एक बेहतरीन 50MP क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो इसकी कीमत के लिए बढ़िया है। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए आगे की तरफ एक 16MP शूटर मिल रहा है। इसके कैमरा में कई सारे बढ़िया फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जिनमें इमेज ऑटो एन्हांस, मैक्रो विजन, ऑटो नाइट विजन और अन्य शामिल हैं।
इस स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है जो इसकी कीमत के लिए थोड़ी छोटी है। क्योंकि इसी प्राइस रेंज में अगर हम iQOO Z9x या Oppo K12x जैसे स्मार्टफोन्स को देखें तो इनमें 6.72 इंच और 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती हैं, जबकि रिफ्रेश रेट एक जैसा ही है। इसके अलावा नए फोन को गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो केवल 20W चार्जिंग सपोर्ट देती है। जबकि इस सेगमेंट के दूसरे डिवाइसेज में आपको लंबी चलने वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी और 45W तक की फास्ट चार्जिंग स्पीड आराम से मिल जाती है।
सॉफ्टवेयर के मामले में G45 5G डिवाइस एंड्रॉइड पर काम करता है, और कंपनी ने इसे केवल एक के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। जबकि इस कीमत के लिए कुछ अन्य स्मार्टफोन्स आपको दो साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट्स दे सकते हैं।