Moto G45 5G को आज भारत में लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड की ओर से लेटेस्ट 5G पेशकश के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Moto G-सीरीज के इस फोन को क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट पॉवर देता है जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस हैंडसेट में 6.5-इंच 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 50MP के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है और इसे IP52-रेटेड बिल्ड दिया गया है।
इस आर्टिकल में मैंने ऐसे टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लिस्ट किया है जो Moto G45 की ही प्राइस रेंज में आते हैं लेकिन कई मामलों में इससे आगे हैं या फिर बराबरी की टक्कर देते हैं। इनके स्पेक्स और फीचर्स देखकर आप खुद आसानी से यह फैसला कर सकेंगे कि आपको कौन-सा फोन खरीदना चाहिए। लेकिन आइए उससे पहले नए Moto G45 की कीमत पर भी एक नज़र डाल लेते हैं।
Moto G45 की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं इसका टॉप-एंड मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 12,999 रुपए में आता है। इसे ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मजेंटा कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। नया हैंडसेट 28 अगस्त, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल में जाएगा।
इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन के जरिए खरीदने पर 1000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। यह बेस वेरिएंट की प्रभावी कीमत को 9,999 रुपए पर ले आएगा। यह ऑफर 28 अगस्त से 10 सितंबर तक वैलिड रहने वाला है। इसके अलावा ग्राहक रिलायंस जियो-आधारित ऑफर्स भी पा सकते हैं।
शाओमी की ओर से यह स्मार्टफोन एक किफायती 5G मॉडल है जो 6.74-इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस भी डायमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर पर चलता है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। यह ड्यूल-रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है और इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। इस स्मार्टफोन को 10,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
लिस्ट का अगला फोन है iQOO Z9x जिसमें 6.72 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और 4GB से 12GB तक रैम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 14 ओएस दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है। आखिर में इसकी 6000mAh की बैटरी फोन को पॉवर देती है और 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओप्पो फोन एक 6.67-इंच HD+ (1604 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ आता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Oppo K12x एक 6nm प्रक्रिया पर निर्मित मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट पर चलता है और इसे 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज का साथ दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे मिलते हैं जिनमें से एक 32MP प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP सेंसर है। एक 5100mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है और यह 45W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो इस लिस्ट में सबसे बेहतर है।
पोको ने इसी महीने की शुरुआत में भारत में Poco M6 Plus को पेश किया था जो 6.79-इंच LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 2400×1080 पिक्सल FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट लगा हुआ है। M6 Plus सेगमेंट के एकमात्र 108MP ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है। आगे की तरफ एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। इसके अलावा डिवाइस एक 5030mAh बैटरी पर चलता है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Galaxy F14 भी हाल ही में लॉन्च हुआ एक बजट डिवाइस है। यह 6.7-इंच FHD+ 90Hz स्क्रीन के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 पर चलता है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP मेन रियर कैमरा, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। इसके अलावा यह एक 5000mAh की बैटरी से लैस है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसे आप केवल 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं।