Moto G45 5G को पिछले हफ्ते भारत में इस कंपनी की लेटेस्ट पेशकश के तौर पर लॉन्च किया गया था। आज दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू होने जा रही है। मोटो G-सीरीज के इस नए फोन को 8GB तक रैम के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट पॉवर देता है। इस हैंडसेट में 6.5-इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन 50MP ड्यूल रियर कैमरा ऑफर करता है। इसके अलावा डिवाइस एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। इसे IP52-रेटेड बिल्ड के साथ पेश किया गया है।
Moto G45 की कीमत 4GB + 128GB बेस वेरिएंट के लिए 10,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं टॉप-एंड मॉडल 8GB + 128GB के साथ 12,999 रुपए में आता है। इसे ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मजेंटा कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। यह हैंडसेट देश में आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल में जा रहा है।
इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत ग्राहक Moto G45 को एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट और क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन के जरिए खरीदने पर 1000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। इससे बेस वेरिएंट की प्रभावी कीमत घटकर केवल 9,999 रुपए रह जाएगी। यह ऑफर आज से लेकर 10 सितंबर तक वैलिड रहने वाला है। इसके अलावा ग्राहक रिलायंस जियो-आधारित ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
लेकिन क्या आपके लिए यह फोन एक सही विकल्प होगा? यह तो आपकी पसंद और जरूरतों पर ही निर्भर करता है। इसलिए नीचे मैंने आपके लिए टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स की लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप Moto G45 की जगह खरीद सकते हैं।
iQOO का यह स्मार्टफोन 6.56-इंच अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस आता है जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज का साथ दिया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। बात करें कैमरा विभाग की तो Z9 Lite 5G में पीछे की तरफ एक 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। यह डिवाइस एक 5000mAh यूनिट पर चलता है जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
POCO M6 Pro स्मार्टफोन लेटेस्ट मोटो फोन का एक अच्छा प्रतिस्पर्धी है। इसमें 6.79-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर एक 50MP ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया है, जबकि फ्रन्ट पर एक 8MP कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi 13C एक 6.74-इंच की डॉट ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर, 4GB/6GB/8GB रैम विकल्पों और 12GB/256GB स्टोरेज विकल्पों से लैस है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP AI मेन रियर कैमरा और एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है और सॉफ्टवेयर के मामले में MIUI 14 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
इस रियलमी फोन को 6.67-इंच HD (720 x 1604 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट पर चलता है और यह एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 10W क्विक चार्ज और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑप्टिक्स के लिए फोन में पीछे की तरफ गैलेक्सीकोर GC32E1 सेंसर के साथ एक 32-मेगापिक्सल का AI सपोर्ट वाला मेन कैमरा मिलता है। इसके वर्चुअल रैम फीचर की मदद से यूजर्स ऑनबोर्ड रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं।
अब आ जाते हैं लिस्ट के आखिरी फोन पर, तो Galaxy M15 5G एंड्रॉइड 14 पर काम करता है और इसमें हाई-रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के मामले में इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेकेंडरी सेंसर और एक 2MP का शूटर शामिल है। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 13MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।