5G क्षमता इस समय किसी भी फोन के लिए एक जरूरी फीचर के तौर पर देखी जा रही है, असल में Reliance Jio के बाद Airtel ने अपनी 5G सेवा को पेश कर दिया था, हालांकि अब सामने आ रहा है कि कुछ चुनिंदा जगहों पर Vodafone Idea ने भी अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत कर दी है। ऐसे में आपको इन सभी कंपनियों के इंटरनेट खासकर 5G इंटरनेट को इस्तेमाल करने के लिए एक 5G फोन की जरूरत है, अगर आपके पास एक 5G फोन नहीं हैं तो आप इस इस इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आपके पास एक 5G Phone जरूरी है। कई लोग एक 5G फोन को खरीदते हुए भी अपने बजट का खास ध्यान रखते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही यूजर हैं तो आपके लिए POCO C75 को हाल ही में बाजार में पेश किया गया है, इसके अलावा Moto ने भी अपने एक सस्ते 5G फोन को बाजार में उतारा है, इस फोन को Moto G35 के तौर पर पेश किया गया है। अब इन दोनों में से आपको किस फोन को खरीदना चाहिए, यह तो आपको यहाँ इस तुलना को देखने के बाद ही पता चलने वाला है। आइए इस तुलना को शुरू करते हैं।
दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। हालांकि Moto G35 में यह डिस्प्ले 6.72-इंच की है और POCo C75 में यही डिस्प्ले 6.88-इंच साइज़ के साथ आती है, यहाँ आप देख सकते है की POCO फोन में आपको एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। पोको फोन में आपको एक वाटरड्रॉप नॉच मिलता है, वहीं मोटों फोन को पंच-होल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। 10000 रुपये के अंदर दोनों ही फोन्स में अच्छी डिस्प्ले है, हालांकि, एक फोन को चुनने की बात है तो POCO C75 में एक बड़ी डिस्प्ले है।
Moto G35 स्मार्टफोन में Unisoc T760 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि, POCO C75 स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके बेंचमार्क स्कोर भी बढ़िया हैं। हालांकि, अगर परफॉरमेंस की बात करें तो दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसे काम करते हैं। दोनों ही फोन्स में आप हेवी गेमिंग नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप हल्के फुल्के गेम्स दोनों ही फोन्स में खेल सकते हैं।
Moto G35 और POCO C75 में आपको 4GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज मिलती है। हालांकि, C75 में आपको एक 64GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलता है। दोनों में ही आपको माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है। इसके माध्यम से आप स्टॉरिज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
दोनों ही फोन्स में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, हालांकि Moto G35 में आपको स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव मिलता है, जबकि POCo C75 में आपको Xiaomi के HyperOS की स्किन मिलती है।
देखने को दोनों ही फोन्स में एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन इसके बाद भी दोनों के ही सेन्सर की इमेज क्वालिटी में काफी अंतर है। मोटो फोन में आपको एक 50MP का कैमरा मिलता है, हालांकि, इसके सेन्सर के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन POCO C75 में आपको एक 50MP का सोनी कैमरा मिलता है। Moto G35 में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। हालांकि POCo C75 में इसकी कमी आपको नजर आने वाली है।
दोनों ही फोन्स में आपको बड़ी बैटरी मिलती है, Moto Phone एक 18W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती हा। इसके अलावा POCO C75 में आपको एक 5160mAh की बैटरी मिलती है। यह भी 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। दोनों फोन्स की बैटरी में कुछ अंतर है लेकिन इसके साथ साथ बैटरी लाइफ दोनों की एक जैसी ही है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Moto G35 संरतफोन में SA और NSA दोनों की क्षमता मिलती है, इस कारण आपको इसमें Jio और Airtel दोनों का ही 5G चलाने का मौका मिलने वाला है। हालांकि, POCO C75 में केवल SA 5G सपोर्ट ही मिलता है। इसे में आप इस फोन में Jio का 5G नहीं चला पाएंगे। आप अगर दोनों ही कंपनियों के इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप दोनों में 4G तो चला सकते हैं, लेकिन केवल Moto Phone में दोनों कंपनियों के 5G का आनंद लिया जा सकता है।
Moto G35 और POCO C75 स्मार्टफोन बिना किसी शक के बेहतरीन 5G फोन हैं। Motorola G35 को केवल 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, POCO C75 स्मार्टफोन की कीमत केवल और केवल 7,999 रुपये है। यहाँ पेंच जो फँसता है वह केवल और केवल 5G इंटरनेट चलाने का है। इस फोन में आप Jio 5G नहीं चला पाएंगे जबकि Moto G35 में आपको दोनों ही 5G network का आनंद मिलने वाला है। हालांकि, इसके बाद भी अगर आप वाकई एक सस्ता 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको POCO C75 को ही खरीना चाहिए, क्योंकि यह बेहद ही कम कीमत में आपको काफी कुछ ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट, अभी कर दें ऑर्डर, 25000 से कम में घर ले जानें का जबरदस्त मौका