Moto G54 5G को कांटे की टक्कर दे रहा सस्ता Moto G34 5G, कौन मारेगा बाज़ी?

Updated on 19-Feb-2024
HIGHLIGHTS

दोनों ही स्मार्टफोन्स किफायती होने के बावजूद भी आकर्षक डिजाइन ऑफर करते हैं।

मोटोरोल का G54 स्मार्टफोन 6.5-इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है।

Moto G34 सस्ता होने के बावजूद भी वीगन लेदर फिनिश, 5G चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स ऑफर करता है।

Moto G34 5G और Moto G54 5G की तुलना के साथ हम उस आम दुविधा का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं जिसका सामना खरीदारी के दौरान लगभग हर ग्राहक को करना पड़ता है। क्या आपको अपने कीमती पैसे बचाने के लिए एक महंगे स्मार्टफोन की जगह उसके किफायती काउन्टरपार्ट को चुनना चाहिए या फिर भविष्य के फायदे के लिए अधिक खर्च करना चाहिए?

अक्सर अधिक कीमत वाला प्रोडक्ट अधिक फीचर्स से भरा होता है, लेकिन G34 सस्ता होने के बावजूद भी वीगन लेदर फिनिश, 5G चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स ऑफर करता है। इससे आप समझ ही सकते हैं कि यह महंगे G54 को कितनी तगड़ी टक्कर दे सकता है। तो आइए स्पेक्स से लेकर कीमत तक सभी मामलों में इनके बीच के अंतर को देख लेते हैं।

Moto G34 5G vs Moto G54 5G: Specs Comparison

Design

दोनों ही स्मार्टफोन्स किफायती होने के बावजूद भी आकर्षक डिजाइन ऑफर करते हैं। ये थोड़े मिलते-जुलते डिजाइन के साथ आते हैं जिसमें बैक पर एक रेक्टैंगुलर ड्यूल कैमरा हम्प दिया है और बाकी पैनल साधारण रंग दिए गए हैं। इनमें आपको डिस्प्ले के लिए पंच-होल कैमरा कटआउट भी मिलते हैं लेकिन इनके बॉटम बेज़ल थोड़े मोटे हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ते में इतने सारे बेनेफिट, Airtel-Vi भी इस प्लान के हुए लट्टू

हालांकि, ये दोनों ही प्लास्टिक यूनीबॉडी बनावट के साथ आते हैं लेकिन सस्ता मोटो जी34 बैक पर वीगन लेदर फिनिश ऑफर करता है, जो इसे जी54 से भी अधिक आकर्षक बनाता है। 

Display

मोटोरोल का G54 स्मार्टफोन 6.5-इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वहीं किफायती G34 5G भी एक 6.5-इंच LCD पैनल के साथ 120Hz तक का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है, लेकिन इसका रिज़ॉल्यूशन 720p के साथ थोड़ा कम है। इसलिए अगर आप अपने फोन में वेब सीरीज या फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो मोटो G54 आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा। 

Performance

परफॉर्मेंस के मामले में Moto G54 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट पर चलता है जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 OS के साथ रिलीज़ हुआ था। वहीं दूसरी ओर Moto G34 5G स्नैपड्रैगन 695 5G चिप से लैस है। ये दोनों प्रोसेसर लगभग एक जैसी परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। नया फोन होने के नाते G34 लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 सॉफ्टवेयर के साथ आता है। इसके टॉप-एंड 8GB/128GB वेरिएन्ट में डिवाइस को स्मार्ट टीवी के साथ वायरलेस तरीके से पेयर करने के लिए मोटो कनेक्ट फीचर मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Price Drop! 108MP कैमरा वाला ये 5G फोन हुआ बेहद सस्ता, फौरन उठा लें मौके का फायदा

Camera

G54 5G मॉडल में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा मिलता है जिसे 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ पेयर किया गया है। इसी बीच, G34 5G में भी 50MP का मेन कैमरा दिया है लेकिन इसमें OIS सपोर्ट शामिल नहीं है। इसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। साथ ही आगे की तरफ दोनों हैंडसेट्स में 16MP सेल्फी कैमरा भी शामिल है। 

Battery

आखिर में स्मार्टफोन्स को पॉवर देने के लिए Moto G54 में एक 6000mAh बैटरी लगाई गई है और कम्पनी ने इसे 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। इसकी तुलना में Moto G34 में एक 5000mAh बैटरी दी गई है जो केवल 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Moto G34 5G vs Moto G54 5G: Price

G34 का 4G/128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है और 8GB रैम वेरिएन्ट के लिए आपको 11,999 रुपए का भुगतान करना होगा। दूसरी ओर G54 की कीमत 8GB/128GB मॉडल के लिए 13,999 रुपए से शुरू होती है। अगर आप अपने बजट को 15,999 रुपए तक खींच सकते हैं तो आपको इसका 12GB/256GB वेरिएन्ट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Prime का Free में जुगाड़! इन धाकड़ प्लांस के साथ प्राइम वीडियो, 3GB डेली डेटा, कॉलिंग सब फ्री

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :