Moto G14 Launched: भारत में उतारा गया मोटोरोला का नया धुआंधार फोन, कीमत 10000 रुपए से भी कम

Moto G14 Launched: भारत में उतारा गया मोटोरोला का नया धुआंधार फोन, कीमत 10000 रुपए से भी कम
HIGHLIGHTS

Moto G14 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया गया है।

इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है।

नए Moto G14 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।

Motorola ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Razr 40 सीरीज को हाल ही में लॉन्च करने के बाद अब Moto G14 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार के लिए पेश किया है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और यह कुछ ऐसे मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लेकर आया है जो इस फोन को इस सेगमेंट में एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है FraudGPT और कैसे करता है काम? कहीं आपका बैंक अकाउंट तो खतरे में नहीं, ऐसे बचें…

Moto G14: डिस्प्ले 

नए Moto G14 स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है जो डॉल्बी एटमॉस वाले स्टीरियो स्पीकर्स और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। 

Moto G14 India launch

Moto G14: परफॉरमेंस 

इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है जो 4GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने का सपोर्ट भी मिल रहा है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित स्किन पर काम करता है और कंपनी ने एक मेजर एंड्रॉइड अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी पैचेज़ ऑफर करने का वादा किया है। 

Moto G14: बैटरी 

Moto G14 एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। यह बैटरी 94 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक और 34 घंटों का टॉकबैक टाइम ऑफर करती है। इस स्मार्टफोन को IP52 सर्टिफिकेशन भी मिला है। 

Moto G14 India launch

Moto G14: कैमरा 

ऑप्टिक्स की बात करें तो Moto G14 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP क्वाड  पिक्सल कैमरा सिस्टम और 2MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस हैंडसेट में पंच-होल कैमरा कटआउट के साथ 8MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Upcoming Phones August 2023: इस महीने ये दमदार स्मार्टफोंस लॉन्च होने के लिए तैयार, फोल्डेबल्स भी हैं शामिल

Moto G14: कीमत

नए Moto G14 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन दो रंगों स्टील ग्रे और स्काई ब्लू में आता है। इसकी सेल 8 अगस्त को दोपहर में शुरू होगी। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 10% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं 5000 रुपए और इससे अधिक के ऑर्डर्स पर 750 रुपए तक की छूट मिल सकती है। साथ ही, ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo