मोटोरोला ने अपना एंट्री-लेवल फोन Moto G13 भारत में Rs 9,499 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। लंबे समय से चर्चा में रहने वाला ये मोटोरोला फोन इस प्राइस पॉइंट पर अपकमिंग Redmi 12C से प्रतिस्पर्धा करेगा। बता दें कि Redmi 12C चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और आज इसे भारत में पेश किया जाने वाला है। तो आज हम मोटो और रेडमी के लगभग समान प्राइस रेंज में आने वाले इन दोनों स्मार्टफोंस की आपस में तुलना करने जा रहे हैं।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy A34 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ये प्लेटफॉर्म लाया है धांसू एक्सचेंज डील
Moto G13 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल 90Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Redmi 12C में 6.71 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि IPS LCD पैनल हो सकता है और इस पर वॉटरड्रॉप नौच होगा। यह एक HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स होगी।
Moto G13 मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसी के साथ, कंपनी ने एंड्रॉइड 14 अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
बात करें Redmi 12C की तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसे 11GB रैम (5GB एक्सटेंडेड मेमोरी) मिलने वाली है। डिवाइस eMMC 5.1 स्टॉरिज और मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इसे भी देखें: Asus ROG Phone 7 की लाइव इमेज हुई लीक, 13 अप्रैल को एंट्री लेगा नया गेमिंग फोन
Moto G13 के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सामने की तरफ, एक 8-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर मिलता है।
Redmi 12C में कंपनी 50MP AI ड्यूल बैक कैमरा शामिल करेगी। अभी सेकन्डरी कैमरा सेन्सर की जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह 0.08 MP डेप्थ सेन्सिंग मॉड्यूल हो सकता है। फ्रन्ट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Moto G13 में 10 वॉट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
वहीं दूसरी ओर, Redmi 12C में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसे 10W माइक्रो-USB चार्जर के साथ पेश किया जाएगा।
इसे भी देखें: फोनपे का उपयोग करके अपनी लोन ईएमआई का भुगतान कैसे करें, देखें स्टेप बाय स्टेप
Moto G13 5 अप्रैल से पूरे देश में फ्लिपकार्ट और अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसका 64GB वेरिएंट ₹9,499 और 128GB वेरिएंट ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।
चीन में Redmi 12C, 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए CNY 699 (लगभग Rs 8,400) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन्स की कीमत क्रमश: CNY 799 (लगभग Rs 9,600) और CNY 899 (लगभग Rs 10,800) रखी गई है। भारत में भी इसकी कीमत लगभग समान होने की उम्मीद है।