Moto G04s स्मार्टफोन को इसके ग्लोबल लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद अब भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Moto G04 पर एक अपग्रेड है, जिसका अनावरण देश में फरवरी में किया गया था। हालांकि, नए G04s और G04 की कीमतों के बीच कोई अंतर नहीं हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नया फोन किन अपग्रेड्स के साथ आया है और यह G04 से कितना अलग और बेहतर है। तो चलिए इन दोनों हैंडसेट्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना शुरू करते हैं।
लेटेस्ट मोटोरोला फोन का 4GB + 64GB ऑप्शन भारत में 6,999 रुपए में आया है। यह भी 5 जून से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल में जाएगा। इस फोन को चार कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है जिनमें कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज़ ऑरेंज शामिल है। वहीं दूसरी ओर, Moto G04 स्मार्टफोन भी 6,999 रुपए में आता है। डिजाइन और कलर्स के मामले में दोनों फोन एक जैसे हैं।
यह भी पढ़ें: Realme C65 5G VS POCO M6 Pro 5G: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट
G04s को 6.56-इंच HD+ (1612x 720 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन के साथ लाया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस पैनल को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है। इसी बीच, Moto G04 एक 6.6-इंच LCD पैनल ऑफर करता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, HD+ रिज़ॉल्यूशन और एक सेंटर पंच-होल कटआउट के साथ आती है।
इसके बाद आते हैं परफॉर्मेंस पर, तो G04s एक Unisoc T606 प्रोसेसर पर चलता है जिसे ARM Mali-G57 MP1, 4GB RAM, और 64GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज का साथ दिया गया है। RAM को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है और यह फोन भी माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाने को सपोर्ट करता है। इसी तरह G04 भी एक Unisoc T606 प्रोसेसर पर चलता है जिसके साथ Mali G57 GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
मोटोरोला ने अपने नए और सस्ते हैंडसेट को एंड्रॉइड 14-आधारित Hello UI पर लॉन्च किया है। इसके अलावा Moto G04 भी एंड्रॉइड 14 पर आधारित MyUX पर काम करता है। कंपनी ने अपने इस बजट फोन के लिए दो साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट का वादा किया है।
फोटोग्राफी के लिए Moto G04s में ऑप्टिक्स के लिए 50MP प्राइमरी रियर सेंसर के साथ एक LED फ्लैश यूनिट मिलता है। इसके फ्रन्ट कैमरा को एक सेंटर होल-पंच स्लॉट में रखा गया है जो एक 5MP सेंसर दिया है। इसके बाद आते हैं Moto G04 पर तो यह एक 16MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है।
जहां तक बैटरी की बात है तो G04s एक 5000mAh पर चलता है और यह 15W चार्जिंग सपोर्ट देती है। इसकी तुलना में दूसरा स्मार्टफोन भी 5000mAh बैटरी से लैस आता है लेकिन वह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।