Motorola ने लॉन्च किया अपना सुपर किफायती फोन, भारत में कीमत और टॉप फीचर देखें

Motorola ने लॉन्च किया अपना सुपर किफायती फोन, भारत में कीमत और टॉप फीचर देखें
HIGHLIGHTS

Motorola के इस सुपर किफायती फोन को 50MP के मेन कैमरा के अलावा 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

इस फोन को कई अलग अलग कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है।

इस फोन में एक बड़ी 6.56-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।

Motorola ने अपनी G Series में एक बेहद ही किफायती फोन यानि Motorola Moto G04s को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के खास फीचर कुछ इस प्रकार हैं: फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में कई अन्य बेहतरीन फीचर भी हैं। इस फोन की सीधी टक्कर POCO C65 और Redmi A3 के अलावा Tecno Spark 20C से हो रही है।

हम इस फोन की तुलना Poco C65 से अभी करने वाले हैं। आप जल्द ही digit Hindi पर इसे देख सकेंगे। आपको बता देते है कि अगर आप 6000 रुपये से 10000 रुपये के बीच एक फोन को खोज रहे हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। आइए अब इस फोन के टॉप फीचर्स पर नजर डालते हैं।

Moto G04s के टॉप फीचर और स्पेक्स

Motorola Moto G04s स्मार्टफोन को कंपनी के सिग्नेचर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन में आपको प्लास्टिकम बॉडी मिलती है। इसमें आपको Concord Black, Sea Green, Satin Blue और Sunrise Orange कलर ऑप्शन मिलते हैं। बैक पर फोन के एक ही कैमरा सेन्सर मिलता है। यह कैमरा आपको LED Flash के साथ मिलता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रन्ट पर आपको एक पंच-होल डिजाइन मिलता है, फोन में गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा भी मिलती है।

अगर फोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में एक 6.56-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन को Hello UI के साथ एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है। फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक ही स्टॉरिज मॉडल मिलता है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है।

FeatureDetails
DesignPlastic body, available in Concord Black, Sea Green, Satin Blue, and Sunrise Orange
Back CameraSingle 50MP sensor with LED Flash
Front Camera5MP selfie camera
Display6.56-inch IPS LCD, 90Hz refresh rate, Gorilla Glass 3
Operating SystemHello UI with Android 14
ProcessorUnisoc T616
RAM4GB
Storage64GB
Battery5000mAh with 15W charging support
Price₹6,999 for the 4GB RAM and 64GB storage model
AvailabilityAvailable on Flipkart, Motorola India official website, and retail stores starting from June 5

फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन में एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 15W की चार्जिंग सपोर्ट वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए अब फोन की कीमत और इसकी सेल डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Moto G04s का प्राइस और सेल डिटेल्स

Motorola ने अपने Moto G04s स्मार्टफोन को केवल और केवल 6,999 रुपये की कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है। इस फोन को आप Flipkart के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं, हालांकि यह आपको Motorola India की आधिकारिक वेबसाईट से भी मिलने वाला है। आप इसे 5 जून से ही इन सभी जगह के अलावा रीटेल स्टोर आदि से भी खरीद पाएंगे।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo