भारत में लॉन्च हुआ 12GB RAM और 125W फास्ट चार्जिंग वाला धमाका फोन, टॉप फीचर्स एकदम तगड़े!

भारत में लॉन्च हुआ 12GB RAM और 125W फास्ट चार्जिंग वाला धमाका फोन, टॉप फीचर्स एकदम तगड़े!
HIGHLIGHTS

मोटोरोला ने आज भारत में अपने Moto Edge 50 Ultra को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है।

कंपनी का यह फ्लैगशिप प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरा में कुछ बड़े अपग्रेड्स लेकर आया है।

आइए नए Moto Edge 50 Ultra की कीमत और टॉप फीचर्स के बारे में सबकुछ जानते हैं।

मोटोरोला ने ढेरों लीक्स और लीक्स के बाद आखिरकार आज भारत में अपने Moto Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। कंपनी का यह फ्लैगशिप Edge 50 series में शामिल हुआ है और यह प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरा में कुछ बड़े अपग्रेड्स लेकर आया है। आइए नए Moto Edge 50 Ultra की कीमत और टॉप फीचर्स के बारे में सबकुछ जानते हैं।

Moto Edge 50 Ultra Price

मोटोरोला के इस नए नवेले डिवाइस की कीमत 59,999 से शुरू होती है। ICICI बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहक 5000 रुपए के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ एक सीमित समय के लिए 5000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 24 जून से फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल चैनल पार्टनर्स के जरिए सेल में उपलब्ध होगा।

  • इस फोन को Darkest Spruce, Peach Fuzz और Sheer Bliss कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
  • यह फोन 12GB + 512GB के सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में आया है।
  • इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन 49,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में उपलब्ध होगा।

Moto Edge 50 Ultra Top Features

डिस्प्ले: Motorola Edge 50 Ultra एक 6.7-इंच की FHD+ 10-बिट OLED डिस्प्ले ऑफर करता है जो 144Hz के रिफ्रेश रेट पैनल के साथ आती है। यह स्मार्टफोन 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ HDR10+ का सपोर्ट भी ऑफर करता है। इसके अलावा डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।

परफॉर्मेंस: इसके बाद परफॉर्मेंस के लिए यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है और ग्राफिक्स के लिए इसे एड्रीनो 735 GPU का साथ दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिल रही है।

सॉफ्टवेयर: अब बात करें सॉफ्टवेयर की तो यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा: ऑप्टिक्स के लिए हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP प्राइमरी शूटर, 50MP अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस लेंस और 64MP 3X पोर्ट्रेट टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। साथ ही आपको इसमें 50MP ऑटोफोकस फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

बैटरी: यह स्मार्टफोन एक 4500mAh बैटरी से लैस है जो 125W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स: इसके अलावा यह स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी हेड ट्रैकिंग और 3 माइक्रोफोन्स के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस (IP68) भी ऑफर करता है। साथ ही इसमें Moto AI और फ़ोटो एन्हांसमेंट फीचर्स जैसे अडाप्टिव स्टेबलाइज़ेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, एक्शन शॉट और बहुत कुछ मिलता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo