Mid-Range फोन्स की टक्कर: Motorola Edge 50 pro VS Samsung Galaxy A35, देखें तगड़ी लड़ाई
Motorola Edge 50 Pro को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A35 भी भी कंपनी का नया फोन है।
यहाँ आप Moto Edge 50 Pro और Samsung Galaxy A35 की टक्कर देख सकते हैं।
Motorola की ओर से अभी हाल ही में Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में कई AI फीचर भी मिलते हैं। इसके अलावा इसके अन्य कई फीचर भी बेहतरीन हैं। फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, जो इसे एक बेहतरीन स्मार्टफोन की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देता है।
हालांकि, कहीं न कहीं Moto के इस फोन की कीमत Samsung Galaxy A35 से मेल खाती है। अब ऐसे में अगर आप 35,000 रुपये के अंडर एक अच्छे स्मार्टफोन या मिड-रेंज स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप दोनों फोन्स में से किसी एक फोन को चुनने से पहले Moto Edge 50 Pro और Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन की तुलना देख सकते हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि दोनों फोन्स में क्या अंतर हैं।
Motorola Edge 50 Pro VS Samsung Galaxy A35: Display के बीच क्या अंतर
Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफो में एक 6.7-इंच की 144Hz OLED डिस्प्ले मिलती है। हालांकि इसके लावा Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की sAMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यहाँ आप देख सकते है कि दोनों ही फोन्स के रिफ्रेश रेट में अंतर है। इसके अलावा Moto Phone में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, इसके अलावा Samsung Galaxy A35 Phone में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जाहिर है कि Moto Phone की डिस्प्ले आपको ज्यादा बेहतर डिस्प्ले ऑफर कर रही है।
Motorola Edge 50 Pro VS Samsung Galaxy A35 #MotorolaEdge50Pro #SamsungGalaxyA35
Motorola Edge 50 Pro VS Samsung Galaxy A35: Camera में क्या अंतर
Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन मेँ एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। फोन मेन एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी है। यह कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। इसके अलावा सैमसंग गैलक्सी ए35 की बात करें तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन मेँ एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। यहाँ आप देख सकते हैं दोनों फोन्स में कहीं न कहीं एक जैसे ही कैमरा मिलते हैं, लेकिन फिर भी Moto Phone का कैमरा कुछ ज्यादा फीचर के साथ आता है।
असल में मैं इसलिए ऐसा कह रहा हूँ क्योंकि Moto Phone में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। हालांकि इसके अलावा Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन में मात्र एक 13MP का कैमरा ही मिलता है। शायद इसी कारण मैं Moto Phone के कैमरा को ज्यादा बेहतर कह रहा हूँ। पेपर पर तो मोटो फोन का कैमरा बेहतर नजर आ रहा है। हालांकि अगर फोटोग्राफी की बात रियल वर्ल्ड में करें तो इन दोनों के रिव्यू के बाद ही इनके कैमरा के बीच के अंतर को सही प्रकार से बताया जा सकता है।
Motorola Edge 50 Pro VS Samsung Galaxy A35: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच अंतर
Motorola स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आप अच्छी खासी मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy A35 की बात की जाए तो इस फोन में सैमसंग का अपना खुद का Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। यहाँ भी Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन बाजी मार लेता है। असल में दोनों फोन्स में Moto वाला फोन कम लैग करता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि Moto Phone को HelloUI पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है। हालांकि सैमसंग के फोन की बात करें तो इसे One UI 6 के साथ पेश किया गया है। इस UI को लेकर सभी कहते हैं कि यह अपने आप मेन सबसे बेहतरीन है।
Samsung Galaxy A55 5G VS Motorola Edge 50 Pro #MotorolaEdge50Pro #SamsungGalaxyA35
Motorola Edge 50 Pro VS Samsung Galaxy A35: Battery Life में क्या अंतर
इस मामले में दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसे नजर आते हैं। असल में दोनों ही फोन्स में बड़ी बैटरी मिलती है, जो कहीं न कहीं आपके एक पूरे दिन को आराम से निकालने की क्षमता रखती हैं। हालांकि सैमसंग फोन में मात्र 25W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है, इसके अलावा Motorola Phone में 125W की चार्जिंग क्षमता मिलती है।
हमारा फैसला
आपने सभी स्पेक्स को पढ़ लिया है, अब आप जानते है कि आखिर कौन से कौन फोन में कौन से स्पेक्स और फीचर हैं, ऐसे में आपको यह भी समझ आ गया होगा कि आपको Motorola edge 50 pro फोन के साथ जाना चाहिए। सभी स्पेक्स प्राइस को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि आप Moto के नए नवेले फोन को खरीद सकते हैं। यह फोन लगभग लगभग हर मामले में सैमसंग गैलक्सी ए35 से आगे निकल जाता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile