Moto Edge 50 Fusion VS OnePlus Nord CE 4: किसी में दमदार कैमरा तो किसी में सोच से परे फास्ट चार्जिंग, देखें किसका पलड़ा भारी

Updated on 06-Sep-2024

Motorola ने अभी हाल ही में अपने एज सीरीज पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अपने नए फोन यानि Moto Edge 50 Fusion को पेश किया था। यह एक मिड-रेंज फोन है, इसे क्वलकॉम चिपसेट के साथ पेश किया गया था, इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन का शुरुआती प्राइस 22,999 रुपये के आसपास है। इसके अलावा इस फोन में आपको IP68 रेटिंग मिलती है, फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है।

आज हम Moto Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की तुलना OnePlus Nord CE 4 से करने वाले हैं, यहाँ आप दोनों फोन्स के बीच में कैमरा, डिजाइन-डिस्प्ले, बैटरी, डिस्प्ले और परफॉरमेंस के अलावा प्राइस की तुलना भी करने वाले हैं। यहाँ आप जान सकेंगे कि आपको अपने अगले फोन के लिए Moto Edge 50 Fusion या OnePlus Nord CE 4 को खरीदना चाहिए।

Moto Edge 50 Fusion VS OnePlus Nord CE 4: प्राइस की तुलना

Motorola Moto Edge 50 Fusion स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये के आसपास है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर OnePlus Nord CE 4 को देखते हैं तो इसका 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको 24,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आप 26,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

  • मोटो के फोन को आप Flipkart के अलावा Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं।
  • OnePlus के फोन को OnePlus.in के साथ साथ आप Amazon.in और OnePlus Store App से भी खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा फोन को आप OnePlus Experience Store, Reliance Digital, Croma और कुछ ऑफलाइन पार्टनर्स से भी खरीद सकते हैं।

Moto Edge 50 Fusion VS OnePlus Nord CE 4: डिस्प्ले की तुलना

Moto Phone में ग्राहकों को 6.7-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी डिस्प्ले पर मिलेगा, इतना ही नहीं, इस फोन के साथ आपको डिस्प्ले पर 1600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। वहीं दूसरी ओर अगर OnePlus Phone को देखते हैं तो इसमें आपको एक 6.7-इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा डिस्प्ले पर Aqua Touch Feature भी मिलता है। इससे फोन ज्यादा खास बन जाता है।

  • इन फोन्स के कलर ऑप्शन देखते हैं तो इनमें Moto Phone को Hot Pink और Marshmallow Blue Color में पेश किया गया है।
  • वहीं दूसरी ओर OnePlus Phone को Dark Chrome और Celadon Marble Color में खरीदा जा सकता है।

Moto Edge 50 Fusion VS OnePlus Nord CE 4: परफॉरमेंस

Moto Edge 50 Fusion को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर पर पेश किया गया है, इस फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 4 में भी क्वलकॉम का ही प्रोसेसर मिलता है, यह स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर है। यहाँ हम कह सकते हैं कि OnePlus Phone में एक नई पीढ़ी का प्रोसेसर मिलता है, जो कुछ ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है। इस फोन को भी एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है। हालांकि, यह OxygenOS 14 की स्किन पर काम करता है।

Moto Edge 50 Fusion VS OnePlus Nord CE 4: कैमरा की तुलना

Motorola Moto Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन एक बढ़िया कैमरा से लैस है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

वहीं अगर OnePlus Nord CE 4 को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 600 OIS सेन्सर मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यहाँ कैमरा के मामले में दोनों फोन्स में अलग अलग सेन्सर जरूर हैं, लेकिन कहीं न कहीं सेल्फ़ी कैमरा के मामले में Moto Phone बाजी मार लेता है।

Moto Edge 50 Fusion VS OnePlus Nord CE 4: बैटरी की तुलना

Motorola Moto Edge 50 Fusion फोन में आपको एक 68W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस बैटरी के साथ आप अपने एक दिन को आसानी से निकाल सकते हैं। इसके अलावा OnePlus Phone इस मामले में Moto Phone से कहीं आगे निकल जाता है। असल में इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की SUPERVOOC चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसका मतलब है कि बैटरी के मामले में OnePlus के फोन को आप बैटरी को लेकर ज्यादा पसंद कर सकते हैं।

Moto Edge 50 Fusion VS OnePlus Nord CE 4
विशेषता Moto Edge 50 Fusion OnePlus Nord CE 4
प्राइस 8GB रैम + 128GB स्टॉरिज: ₹22,999
12GB रैम + 256GB स्टॉरिज: ₹24,999
खरीदने के स्थान: Flipkart, Motorola की वेबसाइट, ऑफलाइन बाजार
8GB रैम + 128GB स्टॉरिज: ₹24,999
8GB रैम + 256GB स्टॉरिज: ₹26,999
खरीदने के स्थान: OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus Store App, OnePlus Experience Store, Reliance Digital, Croma
डिस्प्ले 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले
144Hz रिफ्रेश रेट
1600 निट्स की ब्राइटनेस
Hot Pink और Marshmallow Blue कलर
6.7-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
Aqua Touch Feature
Dark Chrome और Celadon Marble कलर
परफॉरमेंस Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर
Android 14
Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर (नई पीढ़ी)
Android 14
OxygenOS 14
कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा
13MP अल्ट्रावाइड लेंस
32MP सेल्फी कैमरा
50MP Sony LYT 600 OIS सेन्सर
8MP अल्ट्रावाइड लेंस
16MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 5000mAh बैटरी
68W फास्ट चार्जिंग
5500mAh बैटरी
100W SUPERVOOC चार्जिंग
अन्य फीचर्स स्टेरीओ स्पीकर
IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट
Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन
Aqua Touch डिस्प्ले
RAM-Vita और Battery Health Engine
AI फीचर्स: File Dock, Auto Pixelate 2.0, स्मार्ट कटआउट

Moto Edge 50 Fusion VS OnePlus Nord CE 4: दोनों के अन्य फीचर्स की तुलना

Moto Phone में आपको स्टेरीओ स्पीकर के साथ IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट क्षमता का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा OnePlus Nord CE 4 में आपको Aqua Touch डिस्प्ले मिलती है, इसमें आपको RAM-Vita और battery Health Engine भी मिलता है।

Moto के फोन में Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। हालांकि OnePlus Phone में आपको कई AI Feature दिए जा रहे हैं, जैसे इस फोन में आपको File Dock मिलता है, इसमें Auto Pixelate 2.0 का सपोर्ट भी मिलता है, इसके अलावा आपको स्मार्ट कटआउट भी दिया जा रहा है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :