12GB RAM वाला Moto Edge 50 Fusion भारत में लॉन्च, Nothing Phone 2a को ऐसे दे रहा आमने-सामने की टक्कर

12GB RAM वाला Moto Edge 50 Fusion भारत में लॉन्च, Nothing Phone 2a को ऐसे दे रहा आमने-सामने की टक्कर
HIGHLIGHTS

मोटोरोला ने भारत में Moto Edge 50 Fusion स्मार्टफोन का अनावरण कर दिया है।

Moto Edge 50 Fusion की कीमत 25000 रुपए के अंदर रखी गई है।

इस प्राइस रेंज में इसके कई बेहतरीन प्रतिस्पर्धी बाजार में मौजूद हैं जिनमें से एक Nothing Phone 2a भी है।

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a: मोटोरोला ने भारत में Moto Edge 50 Fusion स्मार्टफोन का अनावरण कर दिया है जो Moto Edge 50 Pro के बाद इसकी स्मार्टफोन सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। इस हैंडसेट को अधिक बजट-फ्रेंडली ऑल्टरनेटिव के तौर पर पेश किया गया है जबकि इसमें Edge 50 Pro के डिजाइन और फीचर्स को बरकरार रखा गया है। Moto Edge 50 Fusion की कीमत 25000 रुपए के अंदर रखी गई है।

इस प्राइस रेंज में इसके कई बेहतरीन प्रतिस्पर्धी बाजार में मौजूद हैं जिनमें से एक Nothing Phone 2a भी है। नथिंग इस फोन का अपनी किफायत और यूनिक डिजाइन के लिए काफी बोलबाला है। इसीलिए हम नए नवेले मोटोरोला स्मार्टफोन की तुलना नथिंग के इस फोन से करने जा रहे हैं जिससे आपको एक स्पष्ट फैसला लेने में आसानी होगी कि आपको किसे खरीदना चाहिए।

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a

डिजाइन के मामले में Motorola Edge 50 Fusion प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ एक स्लीक फॉर्म फ़ैक्टर में आता है। यह फोन 7.9mm पतला है और इसका वज़न 175 ग्राम है जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पतले डिवाइसेज में से एक बनाता है। यह फोन एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसे एक इंटीग्रेटेड कैमरा मॉड्यूल के अंदर रखा गया है, जो मोटोरोला के सिग्नेचर एंडलेस एज डिजाइन को दिखाता है। यूजर्स बैक पैनल के लिए वीगन लेदर या PMMA के बीच चुन सकते हैं। इसके अलावा यह हैंडसेट धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड भी है।

अब बात करें नथिंग फोन 2ए की तो हमारा मानना है कि यह बेस्ट डिजाइन वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट में आता है। यह एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है जिस पर नोटिफिकेशन्स के लिए ग्लिफ LED मिलती है। यह स्मार्टफोन फ्लैट किनारों के साथ आता है और नीट लगता है। इसके बीच में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जो कुछ ऐसा है जिसे हमने पुराने नथिंग फोंस में नहीं देखा है। यह दो रंगों; ब्लैक और व्हाइट में आता है। इसके अलावा इसे धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी मिली हुई है।

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a: डिस्प्ले

मोटोरोला का नया हैंडसेट 6.7-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसी बीच, नथिंग का फोन 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a: परफॉर्मेंस

नया Edge 50 Fusion क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC से लैस है जिसे Adreno 710 GPU के साथ पेयर किया गया है जो यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसके स्टोरेज ऑप्शंस में 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज शामिल है। वहीं दूसरी ओर नथिंग फोन 2ए ने अपने मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर के साथ 702338 स्कोर हासिल किए।

ये तो हो गई प्रोसेसर की बात, अब अगर हम देखें इनके OS को तो मोटोरोला फोन एंड्रॉइड 14-आधारित हेलो UI पर चलता है। कंपनी ने इसके लिए तीन साल के OS अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी अपग्रेड्स का वादा किया है जो स्मूद और सुरक्षित यूजर अनुभव को सुनिश्चित करता है। इसी बीच, Phone 2a नथिंग ओएस 2.5 के साथ आता है जो काफी शानदार और स्पष्ट है।

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a: कैमरा

फोटोग्राफी के शौकीनों को Edge 50 Fusion का कैमरा सेटअप पसंद आएगा क्योंकि इसमें एक Sony LYTIA 700C 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, एक 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है। इसी बीच, Phone 2a में एक ड्यूल कैमरा सेटअप है जो PDAF और OIS सपोर्ट वाले 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 50MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। इसमें भी आगे की तरफ एक 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a: बैटरी

मोटोरोला का डिवाइस एक 5000mAh की बैटरी से लैस है जो 68W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो लंबे इस्तेमाल और तेज रिचार्ज को सुनिश्चित करती है। इसके बाद नथिंग के स्मार्टफोन में भी 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 45-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a: प्राइस

नया मोटो फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें से 8GB + 128GB बेस्ट वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है, जबकि 12GB + 256GB मॉडल 24,999 रुपए में आया है। ग्राहक इस फोन को 22 मई, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। इसे तीन कलर ऑप्शंस: फॉरेस्ट ब्लू, मार्शमेलो ब्लू और हॉट पिंक में पेश किया गया है। इसकी तुलना में Nothing Phone 2a फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo