Moto Edge 40 Neo को भारत में 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। 2023 के बाकी मोटोरोला फोन्स की तरह Edge 40 Neo भी Pantone-स्टाइल कलर ऑप्शंस में आता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जो Caneel Bay, Soothing Sea और Black Beauty हैं। Black Beauty वेरिएंट एक ग्लास बैक के साथ आता है, जबकि बाकी दो में वीगन लेदर फिनिश दिया गया है। अब हम बिल्कुल नए Moto Edge 40 Neo की तुलना iQOO Z7 Pro 5G से करने जा रहे हैं। iQOO Z7 Pro 5G पिछले महीने 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।
Moto Edge 40 Neo एक 6.55-इंच FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है जो काफी हैरान करने वाला है क्योंकि इस रेंज में कोई भी फोन 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर नहीं करता। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर और HDR10+ भी ऑफर करती है।
वहीं दूसरी ओर iQOO Z7 Pro 5G में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR10+, 10-बिट कलर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Moto Edge 40 Neo दुनिया के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा फोन को 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है जो 68-वॉट तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
दूसरी ओर iQOO Z7 Pro 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट के साथ आता है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस भी एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS 13 पर काम करता है। इसमें 4600mAh बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Moto Edge 40 Neo के बैक पर PDAF और OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्रन्ट पर 32MP सेल्फ़ी शूटर मिल रहा है।
वहीं iQOO Z7 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए OIS और PDAF सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी कैमर मिल रहा है जिसके साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा दिया है।
यह भी पढ़ें: Honor ने लॉन्च किया 19GB RAM वाला X40 GT Racing Edition स्मार्टफोन, कम दाम में तगड़े फीचर | Tech News
Motorola ने Edge 40 Neo को 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। हालांकि, ब्रांड इस फोन पर 3000 रुपए का लॉन्च डिस्काउंट ऑफर कर रहा है जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 20,999 रुपए हो गई है। इतना ही नहीं, चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट करके आप 1000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। Edge 40 Neo स्मार्टफोन 28 सितंबर शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
जबकि iQOO Z7 Pro 5G अमेज़न पर 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन पर आप ICICI और HDFC बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके 1000 रूपए के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।