Moto E22s Vs Infinix Hot 12: 10 हजार की कीमत में कौन सा फोन बेस्ट है? यहाँ जानें

Updated on 21-Oct-2022
HIGHLIGHTS

आइए जानते हैं Moto E22s Vs Infinix Hot 12 फोन में क्या अंतर है।

ये दोनों फोन 10 हजार की कीमत में शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं।

अगर आप एक फोन लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप इन दोनों ही फोन्स में से अपने लिए एक कम कीमत वाला फोन चुन सकते हैं।

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपना नया एंट्री लेवल फोन Moto E22s लॉन्च किया है। इस फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज है। Infinix ने पिछले महीने भारत में अपने Infinix Hot 12 को उसी कीमत और लगभग वैसे ही स्पेक्स के साथ लॉन्च किया था। ये दोनों फोन 10 हजार से कम कीमत में शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आटे हैं। आइए जानते हैं Moto E22s Vs Infinix Hot 12 फोन में क्या अंतर है।

यह भी पढ़ें: Oppo A17k स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत है बेहद कम, देखें धाकड़ फीचर

Moto E22s Vs Infinix Hot 12 कीमत और अन्य डिटेल्स

Moto e22s भारत में Rs 8,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। 22 October से यह डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। डिवाइस सिंगल स्टोरेज वेरिएंट (64GB) के साथ सेल किया जाएगा और दो कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फोन आर्कटिक ब्लू और ईको ब्लैक में आएगा। 

Infinix Hot 12 के 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 9,499 है। स्मार्टफोन चार रंगों Turquoise Cyan, Exploratory Blue, 7-degree Purple, और Polar Black में आया है। डिवाइस की पहली सेल 23 अगस्त को शुरू होगी। 

Moto E22s Vs Infinix Hot 12 स्पेक्स और फीचर

यह नया डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G37 ओक्टा-कोर CPU के साथ 4 A53 2.3GHz और 4 A53 1.8GHz कोर द्वारा संचालित किया गया है। डिवाइस का प्रोसेसर 4GB RAM के साथ पेयर गया है जबकि जबकि इंटरनल स्टोरेज 64GB पर सीमित है। यूज़र्स माइक्रोSD कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

डिस्प्ले की बात की जाए तो, आपको 6.5-इंच का IPS LCD पैनल मिलने वाला है जिसके साथ ही 1600×720 का रेज़ोल्यूशन भी मिलेगा। ओवरऑल पिक्सल डेन्सिटी 268 ppi की दी जाएगी। इसका डिस्प्ले पैनल 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ऑप्टिक्स के बारे में बात करें तो, आपको 16MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक डुअल लेंस सेटअप दिया जा रहा है। दूसरा मॉड्यूल 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। डिस्प्ले के पंच-होल में एक 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  

Moto e22s में 5000mAh की बैटरी यूनिट दी गई है। यह 10W की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। डिवाइस के साथ बॉक्स के अंदर एक चार्जिंग ब्रिक और सपोर्टिंग केबल भी दी जा रही है। डिवाइस के साथ एक सिंगल स्पीकर और 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जा रहा है। इसमें फोन कॉल्स के लिए एक सिंगल माइक्रोफोन भी दिया जा रहा है। यह फोन मोटोरोला की अपनी कस्टम ROM के साथ Android 12 के साथ आ रहा है जो स्टॉक एंडरोइड के काफी करीब है। 

Moto E22s Vs Infinix Hot 12 स्पेक्स और फीचर

Infinix Hot 12 में 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसकी 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह एक एलसीडी स्क्रीन है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 460 निट्स है। फोन Mediatek Helio G37 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

Hot 12 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी यूनिट है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह 3GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है, जहाँ आपके फोन के स्टोरेज का एक हिस्सा अतिरिक्त RAM के रूप में कुल RAM को 7GB तक बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।

कैमरा की बात करें तो, Hot 12 के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन फोन का डिज़ाइन ऐसा लगता है जैसे डिवाइस में क्वाड-कैमरा सेटअप है। क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ f / 1,6 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा है। 2MP का डेप्थ लेंस और AI लेंस भी है। डुअल एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 8MP का सेल्फी स्नैपर है, जो कम रोशनी में सेल्फी लेने में मदद करता है। फोन एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और डिवाइस को चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जो इस कीमत पर देखने के लिए अच्छा है। फोन का वजन 211 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.2mm है। अफसोस की बात है कि फोन अभी भी XOS 7.6 . पर आधारित Android 11 पर चलता है। 

यह भी पढ़ें: अब Lava के इस फोन पर दौड़ेगा Jio और Airtel का सुपरफास्ट 5G इंटरनेट

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :